झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंड खेल नीति 2022: युवाओं का बढ़ा उत्साह, खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान

Google Oneindia News

रांची: बीते हफ्ते ही झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने 'झारखंड खेल नीति 2022' का आगाज किया है। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। राज्य सरकार ने इस नीति को 'स्वस्थ झारखंड, खुशहाल झारखंड' के लक्ष्य के साथ लागू किया है, जिसके तहत राज्य में पांच साल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाना है। झारखंड के युवाओं में खेलों के प्रति हमेशा से लगाव देखा जाता रहा है और उससे संबंधित नई नीति लागू होने से युवा पीढ़ी के उत्साह का ठिकाना नहीं है।

Jharkhand Sports Policy 2022:The increasing enthusiasm of the youth of the state, there is a hope of getting a new identity in the future

पांच साल तक प्रभावित रहेगी खेल नीति
'झारखंड खेल नीति 2022' अगले 5 साल तक प्रभावित रहेगी और इस दौरान अगर खिलाड़ियों के हित में आवश्यकता होगी तो इसमें और भी बदलाव भी किया जाएगा। इस नीति के तहत खिलाड़ियों के लिए तो प्रावधान की ही गई है, उनके कोच के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार की सोच ये है कि जब बहुत ही सीमित संसाधन के बावजूद राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाया है तो खेल नीति के माध्यम से उनकी सहायता करके उनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध किया जा सकता है।

50,000 रुपए तक न्यूनतम सहायता देने की तैयारी
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुताबिक आने वाले समय में खेल नीति में बदलाव करके खिलाड़ियों को दी जाने वाली सहायता राशि को न्यूनतम 50,000 रुपए किया जाएगा। सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि उम्र का दायरा पार करने के बाद खिलाड़ियों का भविष्य कैसे सुरक्षित किया जाए। सरकार स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा तो देने पर विचार कर ही रही है, तो बन रहे स्टेडियमों के काम में और तेजी लाने पर भी जोर दे रही है।

युवाओं का बढ़ा उत्साह
झारखंड सरकार की खेल नीति 2022 से युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। एक युवा खिलाड़ी के शब्दों में, 'इस खेल नीति से मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा।' एक ने कहा, 'खेल नीति अगले पांच सालों में हमें बहुत ही अधिक मदद करने वाली है।'

खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान
झारखंड खेल नीति मूल रूप से राज्य के खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य, प्रदेश में खेल गतिविधियों के प्रसार, युवाओं को रोजगार, आम लोगों में आत्मविश्वास और झारखंड को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्थर पर अपनी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। एक युवा खिलाड़ी का कहना है, 'पहले ऐसा होता था कि कोई भी खिलाड़ी खेलते थे तो उनके घर में डाइट नहीं था। उपकरण नहीं थे। लेकिन, इस राशि से वे डाइट और उपकरणों की कुछ ना कुछ भरपाई कर पाएंगे।'

एक और खिलाड़ी का कहना है, 'बहुत सारे ग्राउंड बनाए जाएंगे....बहुत सारे अकैडमीज और बहुत सारी खेल संस्थाएं खुलेंगी। ऐसे संस्थान में बच्चे जा सकते हैं।' जबकि, एक युवा खिलाड़ी ने बताया, 'आने वाले खिलाड़ियों को यह खेल नीति छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक हर स्तर पर हेल्प करेगी।'

इसे भी पढ़ें- 'कुछ तो गड़बड़ है...', भारतीय टीम में उमेश यादव की एंट्री पर दिग्गज ने उठाए सवालइसे भी पढ़ें- 'कुछ तो गड़बड़ है...', भारतीय टीम में उमेश यादव की एंट्री पर दिग्गज ने उठाए सवाल

Comments
English summary
Jharkhand Sports Policy 2022:The increasing enthusiasm of the youth of the state, there is a hope of getting a new identity in the future
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X