जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन, 2 विदेशी नागरिकों की मौत, 19 बचाए गए

कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। इस बीच विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में बुधवार को हिमस्खलन हुआ।

Google Oneindia News

kashmir
Photo Credit: ANI

जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब बना हुआ है, जहां उच्च पर्वतीय इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही। इस बीच बुधवार को खबर आई कि कश्मीर के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में एक स्की रिसॉर्ट आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। घटना में दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 19 विदेशियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक गुलमर्ग के ऊंचाई वाले हिस्से में हिमस्लखन हुआ, जिसकी चपेट में एक रिसॉर्ट आ गया। बर्फ के नीचे कई लोग दबे थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके तहत अब तक 19 लोगों को बचाया जा सका है। घटना में पोलैंड के दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई, जिसकी जानकारी संबंधित दूतावास को दे दी गई है।

एडवाइजरी हुई जारी
वहीं दूसरी ओर अगले 24 घंटों के लिए गांदरबल, बांदीपोर, कुपवाड़ा और बारामूला में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को 2400 से 2800 मीटर ऊपर इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

दुनिया का सबसे फेमस स्कीइंग प्वाइंट
आपको बता दें कि कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग स्थित है। ये जगह समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर है, जहां दुनियाभर से पर्यटक स्कीइंग करने आते हैं। गुलमर्ग की पहाड़ियां स्कीइंग के लिहाज से काफी ज्यादा अच्छी हैं। साथ ही सरकार ने वहां पर खास सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई, ऐसे में ये जगह स्कीइंग के दिवानों के लिए स्वर्ग जैसी है।

Jammu and Kashmir: बालटाल-जोजिला के पास हुआ भारी हिमस्खलन, Video देखकर सिहर उठेंगे आपJammu and Kashmir: बालटाल-जोजिला के पास हुआ भारी हिमस्खलन, Video देखकर सिहर उठेंगे आप

शनिवार को सोनमर्ग में हिमस्खलन
आपको बता दें कि बीते शनिवार को सोनमर्ग में हिमस्खलन हुआ था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वैसे ये छोटा हिमस्खलन था, जिस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि जहां पर ये हुआ वहां पर श्रमिकों का एक कैंप था, जो जोजिला पास के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे। हिमस्खलन की वजह से काफी वक्त तक वहां पर अफरा-तफरी रही।

Recommended Video

Jammu Kashmir Avalanche: आखिर क्यों आते हैं बर्फीले तूफान, Baltal में क्या थी वजह?। वनइंडिया हिंदी

जारी हुई थी चेतावनी
वहीं दूसरी ओर सोमवार को जम्मू-कश्मीर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट में उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। पूरे कश्मीर में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है, जिस वजह से वहां पर लगातार बर्फबारी हो रही।

English summary
Avalanche hit Afarwat peak ski resort Gulmarg Rescue operation Baramulla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X