अखिलेश का योगी सरकार पर वार, बोले- यूपी आज महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह है
जालौन, 18 फरवरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जालौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के मुद्दों, कृषि कानून, रोजगार और कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तीन काले कृषि कानूनों को लागू करके 750 किसानों को मार डाला। अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी तो ऐसे ही कानून बनाकर आपकी भूमि बेच देगी। अखिलेश ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने के बावजूद किसानों ने इन्हें (बीजेपी) माफ नहीं किया है।
Recommended Video

उत्तर प्रदेश आज महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह है: अखिलेश यादव
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से दो दिन पहले एक लड़की लापता हो गई थी और आज उसका शव मिला है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसके लिए बाबा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश आज महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह है।
योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर की पहली बस का टिकट मैं दूंगा: जयंत चौधरी
अखिलेश यादव ने कहा, ''आप लोग बताएं क्या एक करोड़ स्मार्टफोन मिल गया? न लैपटॉप दिया और न ही स्मार्टफोन बांटे। वे देते भी क्यों? बाबाजी खुद भी कंप्यूटर नहीं चला पाते हैं। बीजेपी के लोगों ने देश को आगे नहीं बढ़ाया... ये लोग देश को कहां ले जा रहे हैं। इनसे अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है। जो बाबा मुख्यमंत्री कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे, वह पहले चरण के मतदान के बाद ठंडे हो गए हैं और दूसरे चरण के बाद सुन्न पड़ गए हैं।''