RAS Pre Admit Card 2021 : आरएएस प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
जयपुर, 20 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC की ओर से 27 अक्टूबर को प्रस्तावित आरएएस प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। RPSC Admit Card 2021 आयोग की अधिकृत वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in अपलोड किए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड अपलोड करने के साथ आयोग की साइट स्लो हो गई।

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य सेवाओं और राजस्थान अधीनस्थ सेवाओं के तहत 21 सेवाओं के 988 पद भरने के लिए आरएएस 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य सेवाओं में कुल 363 और अधीनस्थ सेवाओं में 625 पद हैं। चार अगस्त से दो सितम्बर तक आवेदन मांगे गए थे।
27 अक्टूबर को एक ही दिन में होने वाली आरपीएससी आरएएस 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड परीक्षार्थी नामांकित हैं। कुल 6 लाख 48 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। RPSC RAS Prelims Exam में जनरल नॉलेज और जनरल साइंस से 200 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.33 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
Press Note Regarding Admit Card for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp. (Pre) Exam 2021 is available on https://t.co/G8d9jRDL2E
— RPSC, Ajmer (@RPSC1) October 20, 2021
यह प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को RPSC RAS Main Exam में उपस्थित होना होगा। RPSC RAS Main Exam में कुल 4 पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है और इससे लिखने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। फिर मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू 100 अंकों का होता है।