सीएम राहत कोष : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोग भरने लगे राजस्थान सरकार का खजाना
जयपुर। राजस्थान में सोमवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 29 हो गए हैं। पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन है। प्रदेशभर के अस्पतालों में एक लाख बिस्तर रिजर्व रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' लड़ने के लिए अलग से मुख्यमंत्री राहत कोष बनाया गया है। एसबीआई की जयपुर सचिवालय शाखा में इसके लिए अलग से खाता खुलवाया गया है। इसका खाता नंबर 39233225397 और IFSC कोड SBIN 0031031 है।

राजस्थान में सीएम राहत कोष बनाए जाने के साथ सरकार का खजाना भरने लगा है। हर कोई मदद को पैसे भेजने लगा। जोधपुर के पप्पू राम डारा ने तो अकेले ही 25 लाख रुपए प्रदान किए हैं।
On the call for support to combat #CoronavirusOutbreak and to help needy sections, RAS & RPS association have announced to donate their one day salary to the Chief Minister’s Relief Fund. I extend my gratitude to them for their contribution. pic.twitter.com/CzG8c0ejAG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 23, 2020
सीएम अशोक गहलोत ने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह और आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं। सीएम ने कलेक्टर्स से कहा कि वे भामाशाहों, समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें। सीएम की अपील के बाद मंत्री, विधायक, समाजसेवी सहित सरकारी अफसर और कर्मचारी राहत कोष में योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं। मंत्रियों ने एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में देने की घोषणा की है। कई कर्मचारी संघ भी मदद को आगे आए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों के लिए अपना एक माह का वेतन दिया है। मिश्र ने इसके अलावा राज्यपाल राहत कोष से भी 20 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 के राहत कोष में भेजी है।
पूर्व CM वसुंधरा राजे व MLA कृष्णा पूनिया कोरोना से जंग के लिए सरकार को देंगीं अपनी तनख्वाह
ये भी आए सहयोग के लिए आगे
-राजस्थान यूनिवर्सिटी के शिक्षक-कर्मचारी सीएम सहायता कोष देंगे एक दिन का वेतन
- रीको ने राहत कोष को 5 करोड़ रुपए दिए हैं। रीको अधिकारी व कर्मचारी संगठनों ने दी है 5 करोड रुपए की राशि।
- बीकानेर के नोखा के उद्यमी एंव समाजसेवी नरसी कुलरिया ने दी 21 लाख की सहायता राशि।
- हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है।
-पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक माह का वेतन व विधायक कोष से एक लाख रुपए देंगी।
- महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी देंगे 2 दिन का वेतन।
- जयपुर नगर निगम सभी अधिकारी-कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन।
- राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) देगा अपना 1 दिन का वेतन।
- प्रदेश के आईएएस अधिकारी देंगे अपना 1 दिन का वेतन।
-सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी अपना एक माह का वेतन देंगीं।
SBI की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है, IFSC कोड एसबीआईएन0031031 है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020
मेरी अपील है, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह,आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर भामाशाहों, समाजसेवियों,सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें