जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक, सीकर-झुंझुनूं के युवकों के साथ पकड़ी गईं देवरानी-जेठानी

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से 29 दिसम्बर 2019 को आयोजित राजस्थान पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक करवाने के मामले का खुलासा करते हुए जयपुर कश्मिनरेट की सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस ने रविवार को विद्याधर नगर थाना इलाके से देवरानी-जेठानी समेत सीकर-झुंझुनूं के छह युवकों को गिरफ्तार है।

Rajasthan Librarian Exam 2018 paper leak six arrested from jaipur

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, जयपुर 1964 के बाद सबसे सर्द, 8 जिले शीतलहर की चपेट मेंराजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, जयपुर 1964 के बाद सबसे सर्द, 8 जिले शीतलहर की चपेट में

पेपर लीक करवाने वाले इस गिरोह में शामिल दोनों देवरानी-जेठानी ने भी लाइब्रेरियन परीक्षा 2019 में भाग लिया है। ये दोनों अपने एक रिश्तेदार के साथ गिरोह के लोगों से पेपर लेने के लिए आई थीं। पेपर लीक करवाने का मास्टर माइंड समेत दो आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।

जयपुर क्राइम ब्रांच की टीमों ने दी दबिश

जयपुर क्राइम ब्रांच की टीमों ने दी दबिश

एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अशोक गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि रविवार को होने वाली पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का प्रश्न पत्र अभ्यथियों को पहले ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच की कई विशेष टीम गठित की गई। टीमों ने शनिवार रात को जयपुर के हरमाड़ा, झाटवाड़ा, विद्याधर नगर, मानसरोवर, मुहाना, बजाज नगर, महेश नगर, बस्सी, विधायकपुरी आदि थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन स्थानों पर एक साथ दबिश दी।

 ये सब मिले पीजी हॉस्टल में

ये सब मिले पीजी हॉस्टल में

विद्याधर नगर के नया खेड़ा स्थित एक पीजी हॉस्टल में चैकिंग के दौरान पुलिस को वहां से पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर व उसकी आंसर की मिली। पुलिस ने हॉस्टल से पेपर, लेपटॉप, मोबाइल, 30 हजार रुपए, आंसर की और प्रिंटर जब्त करके यहां से झुंझुनूं जिला के मंडावा निवासी अमित चौधरी (24), सीकर के लक्ष्मणगढ़ के प्रमोद कुमार (22) व थोई निवासी मनोज कुमार (21) को पकड़ा। साथ ही यहां पर पेपर लेने आई मौसम चौधरी (24) व ब्रह्मा चौधरी (27) और इन दोनों के साथ आए रिश्तेदार फागी मंडावरा निवासी सुरेन्द्र (19) को गिरफ्तार किया है।

 परीक्षा देने के बाद दोनों गिरफ्तार

परीक्षा देने के बाद दोनों गिरफ्तार

एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अशोक गुप्ता के अनुसार पीजी हॉस्टल से पकड़ी गई मौसम चौधरी व ब्रह्मा चौधरी रिश्ते में देवरानी जेठानी हैं। पेपर मिलान करने से पहले उन्हें दोषी नहीं मानते हुए दोनों को हरमाड़ा स्थित केन्द्र पर परीक्षा भी दिलाई गई, लेकिन पेपर लीक होना पुख्ता हो जाने पर परीक्षा देने के तुरंत बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पेपर लीक करवाने के आरोपी संदीप नेहरा व शिवभगवान पुलिस पकड़ से दूर हैं।


बियानी कॉलेज सेंटर पर पेपर का मिलान

विद्याधर नगर के नया ​खेड़ा में पीजी छात्रावास से बरामद पेपर का मिलान करने के लिए एसीपी महावीर सिंह को बियानी कॉलेज स्थित सेंटर पर 11 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले भेजा। सेंटर पर पेपर का मिलान किया गया, जो पीजी छात्रावास पर मिले पेपर जैसा ही था। यहीं पेपर सुबह नौ बजे जय श्री कृष्णा वाट्सएप ग्रुप में भी उपलब्ध करवाया गया था।

Comments
English summary
Rajasthan Librarian Exam 2018 paper leak six arrested from jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X