जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CoronaVirus : राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस हुए 28, सबसे ज्यादा भीलवाड़ा प्रभावित

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले चार दिन से रोजाना कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं। ऐहतिहात के तौर पर पूरे राज्य में 22 मार्च से लॉक डाउन है, जो 31 मार्च तक रहेगा। अकेले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है।

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव 13 केस

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव 13 केस

बता दें कि यूं तो पूरा राजस्थान ही कोरोना को लेकर सतर्क है, मगर भीलवाड़ा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर कोरोना पॉजिटिव के 13 केस सामने आ चुके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, जोधपुर और जयपुर में भी कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 18 मार्च को पति-पत्नी और बेटी कोरोना की चपेट में आने के बाद अब रविवार को यहां पर कोरोना पॉजिटिव का एक और केस सामने आया है। पूरे राजस्थान में झुंझुनूं के अलावा भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नया केस सामने आया है।

झुंझुनू में 50 सेम्पल की जांच में 4 पॉजिटिव

झुंझुनू में 50 सेम्पल की जांच में 4 पॉजिटिव

बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर अब तक 1027 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। इनमें 936 नेगेटिव व 28 पॉजिटिव पाए गए हैं। अकेले भीलवाड़ा में 69 सेम्पल लिए गए, जिनमें से 13 केस पॉजिटिव निकले। झुंझुनू में 50 सेम्पल की जांच में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं।

 मुख्यमंत्री ले रहे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ले रहे समीक्षा बैठक

कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास पर लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। 21 मार्च को बैठक कर पूरे राजस्थान में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई। वहीं, 22 मार्च को सेना, एयरफोर्स, बीएसएफ, सीआईसीएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम और अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के आवश्यक कदम उठाए जाने पर चर्चा की।

कोरोना वारियर्स के सम्मान के चक्कर में सड़कों पर भीड़ के साथ घूमते नजर आए पीलीभीत और कानपुर के डीएमकोरोना वारियर्स के सम्मान के चक्कर में सड़कों पर भीड़ के साथ घूमते नजर आए पीलीभीत और कानपुर के डीएम

English summary
Rajasthan coronavirus positive cases touch 28, highest increase in Bhilwara
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X