जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan में अगले माह से होगा विधानसभा चुनाव का आगाज, दोनों दलों के प्रमुख नेता करेंगे बड़ी रैलियां

Google Oneindia News

Rajasthan में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के दिसंबर से यानी अगले महीने से राजस्थान में चुनावी आगाज शुरू हो जाएगा। दिसंबर माह में दोनों प्रमुख दलों के बड़े नेता राजस्थान में बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं। इन रैलियों से प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज होगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 6 से 23 दिसम्बर तक राजस्थान में रहेगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 17 दिसंबर को जयपुर में जन आक्रोश रैली के दौरान बड़ी जनसभा कर सकते हैं। राजस्थान में इन दोनों आयोजनों के जरिए चुनावी माहौल खड़ा होगा।

rahul gandhi

Rajasthan: सीएम गहलोत ने निभाया वादा, SMS अस्पताल को मिलीं 34.5 करोड़ की चार अत्याधुनिक मशीनेंRajasthan: सीएम गहलोत ने निभाया वादा, SMS अस्पताल को मिलीं 34.5 करोड़ की चार अत्याधुनिक मशीनें

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 6 से 23 दिसंबर तक

राजस्थान में चल रही सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस ने 12 जोड़ों यात्रा की तारीख घोषित कर दी है। प्रदेश में यह यात्रा 6 से 23 दिसंबर तक निकलेगी। जबकि मध्य प्रदेश में 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक यात्रा निकालना प्रस्तावित है। हालांकि अभी यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम आना बाकी है। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अगले 2 महीने हिंदी बेल्ट में रहने वाली है। सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस शासित राजस्थान एकमात्र राज्य है। जहां से यह यात्रा गुजरेगी। यात्रा का बड़ा हिस्सा सचिन पायलट के प्रभाव वाले दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर जिले का शामिल रहेगा। इसके अलावा यह यात्रा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के गृह जिले कोटा में भी 3 दिन से अधिक रहने वाली है। यात्रा की तैयारियों को लेकर राजस्थान में सवाल खड़े हो रहे हैं।

rahul gandhi

जन आक्रोश रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में करेंगे बड़ी सभा

राजस्थान में कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश व्यापी जन आक्रोश रैली की योजना तैयार कर रही है। इस रैली का समापन 17 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसी दिन राजस्थान में गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूरे होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान जयपुर में जन आक्रोश रैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी जनसभा कर सकते हैं। हाल ही में दिल्ली में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान के भाजपा नेताओं को जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लक्ष्य दिए गए हैं। पीएम मोदी के इस रैली के जरिए भाजपा राजस्थान में पूरी तरह एक्टिव होकर चुनावी मोड में आ जाएगी।

narendra modi

Comments
English summary
Rahul Gandhi and PM Modi rally will be held in Rajasthan next month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X