जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

DSP-कांस्टेबल वीडियो कांड : MLA बेनीवाल के गंभीर आरोप- 'पुलिस अफसरों को बचाने में लगा CMO'

Google Oneindia News

जयपुर, 16 सितम्बर। राजस्थान पुलिस के आरपीएस हीरालाल सैनी व जयपुर कमिश्नरेट की महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक बेनीवाल ने कहा कि पूरे मामले से राजस्थान सीएमओ के तार जुड़े हुए हैं। सीएमओ के अफसरों ने मामले को दबाने की कोशिश की। पूरे प्रकरण में सीएमओ धृतराष्ट्र बना रहा जबकि वर्दी की गरिमा बचाने के लिए सरकार को ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरों को बर्खास्त करना चाहिए।

DSP-Constable Video Scandal

बड़े पुलिस अधिकारी, जिनमें चाहे पुलिस कमिश्नर हों, चाहे अनिल परिस देशमुख हों, प्रदीप मोहन शर्मा हों या अजमेर एसपी हों, उन पर कार्रवाई करें। राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने आरोप लगाए कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आपस में मिलीभगत का खेल कर रखा है।

इतना बड़ा मामला होने पर जनता चाहती है कि विधानसभा में यह मुद्दा उठे। उसके बावजूद दोनों पार्टियों में से किसी के भी विधायक ने यह मामला सदन में नहीं उठाया। जब आरएलपी की ओर से मैंने स्थगन प्रस्ताव के ज़रिए यह मामला लगाया तो बोलने का समय तक नहीं दिया गया।

फिर विधानसभा स्थगित कर दी गई। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। विधायक नारायण बेनीवाल ने जयपुर पुलिस कमिश्नर, आईपीएस अधिकारी प्रदीप मोहन शर्मा,अनिल परिस देशमुख और अजमेर एसपी सहित पुलिस के कई अफसरों पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हीरालाल सैनी को बचाने के लिए यह सब किया गया।

Rajasthan : स्वीमिंग पूल में वीडियो बनाने वाले DSP हीरालाल सैनी व महिला कांस्टेबल की जाएगी नौकरी!Rajasthan : स्वीमिंग पूल में वीडियो बनाने वाले DSP हीरालाल सैनी व महिला कांस्टेबल की जाएगी नौकरी!

नारायण बेनीवाल ने कहा प्रदेश की आम जनता चाहती है कि आरपीएस के अश्लील वीडियो प्रकरण को सदन में लाया जाए, जिसके तार सीएमओ तक जुड़े हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस के लोगों ने मिलकर जिस तरह सदन का समय ज़ाया किया, उसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूँ।

उन्होंने कहा कि मुझे कई दिनों से पहले यह शक था कि केवल आरपीएस अधिकारी के ही तार सीएमओ से जुड़े हुए हैं, लेकिन आज यह कहते हुए संकोच नहीं है कि दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं में भी मिला-जुली का खेल चल रहा है। मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है,जिसका जमकर फायदा ब्यूरोक्रेट्स उठा रहे हैं। वो मनमाफिक तरीके से काम कर रहे हैं।

विधायक बेनीवाल ने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष से भी मिला और हाथ जोड़कर उनसे मांग की है कि इस प्रदेश के युवा,महिलाएं और लोग इस वीडियो को देख रहे हैं। आप इस पर रोक लगाएं। क्या इस बात का इंतज़ार किया जा रहा है कि 50 ऐसे वीडियो रिलीज़ हों और फिर सरकार इस पर कार्रवाई करें।

Fact check : बेटी के साथ रिटायर्ड कर्नल के डांस को राजस्थान के DSP से जोड़कर किया वायरलFact check : बेटी के साथ रिटायर्ड कर्नल के डांस को राजस्थान के DSP से जोड़कर किया वायरल

Comments
English summary
DSP-Constable Video Scandal: MLA Beniwal's allegation- 'CMO engaged in saving police officers'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X