जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, चीफ असदुद्दीन ओवैसी 14-15 सितम्बर को 5 जिलों का दौरा करेंगे

Google Oneindia News

जयपुर, 12 सितम्‍बर। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीति दल अभी से ग्राउंड तैयार करने में जुटे हैं। इस बार राजस्‍थान में भाजपा और कांग्रेस के चुनाव की राह में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) मुश्किलें पैदा कर सकती है, क्‍यों कि एआईएमआईएम ने राजस्‍थान विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसी सिलसिले में AIMIM असदुद्दीन ओवैसी राजस्‍थान के दौरे पर आएंगे। राजस्‍थान में असदुद्दीन ओवैसी का दौरा 14 और 15 सितम्बर को प्रस्‍तावित है। वे पांच जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान चार बड़ी जनसभाओं को भी सम्‍बोधित करेंगे।

AIMIM Chief

मीडिया से बातचीत में AIMIM के राजस्थान स्टेट को-ऑर्डिनेटर जमील खान ने बतासा कि ओवैसी का राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर का दौरा है। 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12.45 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे सीकर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। शाम 5 बजे सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी, देर शाम साढे़ 7 बजे खिंवासर व रात साढ़े 8 बजे नवलगढ़ व 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे नागौर के लाडनूं में जनसभा होगी।

बता दें कि राजस्‍थान में जनसंख्‍या 2011 के अनुसार 9 प्रतिशत से ज्‍यादा है। राजस्‍थान विधानसभा 2023 तक यह आंकड़ा दो फीसदी तक और बढ़ सकता है। राजस्‍थान में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। हालांकि ओवैसी मुस्लिम, दलित, आदिवासी और किसान को साथ लेकर सोशल इंजीनियरिंग की बात करते हैं। फिर भी उनकी पार्टी का फोकस मुस्लिम वोट बैंक के प्रभाव क्षेत्र वाली सीटों पर ही टिका है। ऐसे में ओवैसी की पार्टी की राजस्थान में एंट्री विधानसभा चुनाव में BJP से ज्यादा कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकती है। इसका उदाहरण पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव हैं, जिनमें AIMIM ने भाजपा कांग्रेस के समीकरण बदल दिए थे।

Rajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्‍मदिन पर लड़कियों ने किया अश्‍लील डांस, देखें वायरल VIDEORajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्‍मदिन पर लड़कियों ने किया अश्‍लील डांस, देखें वायरल VIDEO

राजस्‍थान की राजनीति के जानकार कहते हैं कि यहां का मुस्लिम वोट बैंक और पार्टी का एक्सटेंशन करना है। राजस्थान में चुनावी नब्ज टटोल रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए भी यह एक झटका हो सकता है, क्योंकि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम, दलित, आदिवासी और किसान-मजदूरों की आवाज बनने वाली पार्टियों से गठजोड़ के आधार पर राजस्थान में सियासत साधना चाह रही है। 2018 विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 29 पर कांग्रेस, 7 पर BJP, 3 पर बसपा और 1 पर निर्दलीय को जीत मिली थी। अभी बसपा विधायक और निर्दलीय कांग्रेस के साथ हैं, यानी 33 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमें कांग्रेस के 16 में से 9 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते।

Comments
English summary
AIMIM will contest 40 seats in Rajasthan, Chief Asaduddin Owaisi will visit 5 districts on 14-15 September
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X