जगदलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh: इलाज के दौरान महिला नक्सली की मौत, माओवादियों ने किया पर्चा जारी

छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बस्तर संभाग के कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली उंगी मंडावी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला नक्सली की मृत्यु के बाद नक्सलियों ने पर्च

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बस्तर संभाग के कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली उंगी मंडावी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला नक्सली की मृत्यु के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी करके इसे फ़र्ज़ी मुठभेड़ करार दिया है। गौरतलब है कि नारायणपुर डीआरजी के साथ 15 अक्टूबर को देवगांव हुचडी में हुई नक्सलियों की मुठभेड़ में महिला नक्सली उंगी मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

h

घायल महिला नक्सली को उसके साथी अपने साथ ले गए थे, लेकिन उसे बचा नहीं सके। इस बात की जानकारी माओवदियों ने पर्चे के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि महिला नक्सली की मृत्यु मुठभेड़ के 3-4 दिन बाद ही हो गई थी, लेकिन नक्सलियों ने पर्चा जारी करके उसके जानकारी अभी सार्वजानिक की है। पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार लाखों जनता को विस्थापित कर रावघाट माईन्स खोल रही है। इसके विरोध में में आवाज़ उठाने वालों को फर्जी मुठभेड़ों के जरिए मौत के घात उतारा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक उंगी दक्षिण बस्तर डिवीजन के सुकमा जिला कोंटा ब्लॉक के ग्राम जग्गाम की निवासी वाली थी। 2015 में वो पीएलजीए में शामिल हुई थी। उंगी के माओवादी पति अनिल की भी इसी साल 12 अगस्त को मेंढकी नदी पार करते समय मौत हो गई थी। वह नदी में बह गया था। अनिल और उंगी का विवाह इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ था । मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को नारायणपपुर DRG के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। माओवादियों के जमावड़े की जानकारी पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था। बंडापाल के जंगलों में पहुंचने पर माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।DRG के जवानों ने भी जवाबी हमला किया था।

यह भी पढ़ें Success Story: नासा में रिसर्च करेगी रितिका, पिता हैं साइकिल मैकेनिक, 43 किलोमीटर पैडल मारकर जाती है स्कूल

Comments
English summary
Chhattisgarh: Female Naxalites died during treatment, Maoists issued papers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X