जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: कौन है मेकअप आर्टिस्ट ख्याति चौहान? जिसने जबलपुर के बीजेपी नेता पर लगाए मारपीट, बदसलूकी के आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेकअप आर्टिस्ट ख्याति चौहान और बीजेपी नेता के बीच हुए विवाद में बीजेपी नेता ने भी एक पोस्ट की। ख्याति के पति सेना में मेजर है और वह काम के सिलसिले में अक्सर अपने मायके आते रहती है।

Google Oneindia News

jabalpur

Makeup artist Khyati Chauhan:एमपी के जबलपुर में बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा के थप्पड़काण्ड आरोपों वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ख्याति चौहान नाम की जिस महिला ने नेताजी पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए है, उनके पति सेना में मेजर है। ख्याति प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है और माता-पिता जबलपुर में ही रहते हैं। कहा जा रहा है कि मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ख्याति के बारे में पोस्ट की, जिसमें कई तरह की बातें लिखी है।

आर्किटेक्ट की बेटी है ख्याति चौहान

आर्किटेक्ट की बेटी है ख्याति चौहान

शहर के रामपुर क्षेत्र में बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा के साथ जिस ख्याति चौहान का विवाद हुआ, उनके पिता जबलपुर के ही रहने वाले है। इंजीनियर शरद चौहान पेशे से आर्किटेक्ट है। बताया गया कि ख्याति की शादी 2016 में हुई थी। उनके पति तन्मय अग्रवाल सेना में मेजर के पद पर दूसरे राज्य में पदस्थ है। शुक्रवार की रात हुए घटनाक्रम से चौहान का परिवार भी आहत हुआ है।

मेकअप आर्टिस्ट है ख्याति

मेकअप आर्टिस्ट है ख्याति

ख्याति पढ़ी-लिखी महिला है। मेकअप ब्यूटीशियन के क्षेत्र में रूचि रही। देश के बड़े संस्थानों से कोर्स कर वह मेकअप आर्टिस्ट है। काम के सिलसिले में वह अक्सर अपने मायके आते रहती है। जबलपुर में भी ब्राइडल मेकप के ऑर्डर रहते है । इसी वजह से वह कुछ दिनों जबलपुर अपने घर आई थी। मार्केट से काम निपटाकर जब वह घर लौटी तो उसका बीजेपी नेता से विवाद हो गया।

राममूर्ति मिश्रा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

राममूर्ति मिश्रा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

घटना के बाद ख्याति ने खुद अपनी इंस्टाग्राम आईडी से राममूर्ति से बहस होता वीडियो पोस्ट किया। उसने आरोपी नेता को टैग किया। जिसके बाद देर रात राममूर्ति मिश्रा ने महिला के पोस्ट किए वीडियो की कांट-छांट की और अपने अकाउंट पर अलग तरह से पोस्ट कर दिया। राममूर्ति ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि मारपीट जैसी कोई भी स्थिति नहीं बनी।

बीजेपी नेता ने अपनी पोस्ट में महिला पर लगाए आरोप

बीजेपी नेता ने अपनी पोस्ट में महिला पर लगाए आरोप

इस मामले को लेकर जब बवाल मचा तो सोशल मीडिया पर राममूर्ति ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि ख्याति सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए ख्याति इस तरह के स्कैंडल करती रहती है। पुरुषों से मारपीट करने और गुंडागर्दी में माहिर है। मिश्रा ने लिखा है कि महिला शैडिस है और उसे झगड़ा करने का मीनिया है।सुंदर चेहरे के पीछे सुंदर मन नहीं है। अपने चहेते लोगों को बुलाकर गुंडागर्दी करना इसका फैशन बन गया है।

दोनों पक्षों में समझौता होने का दावा

दोनों पक्षों में समझौता होने का दावा

देर रात घंटो गोरखपुर थाने में दोनों ही पक्षों से लोग इकठ्ठा हो गए थे। महिला के अलावा बीजेपी नेता ने भी पुलिस में लिखित शिकायत दी। अगले दिन पुलिस और महिला पर आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता ने दावा किया कि विवाद सुलझ गया है। दोनों ही पक्षों में समझौता हो गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि यदि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है तो फिर महिला और बीजेपी नेता ने अपने अकाउंट से विवाद की पोस्ट अभी तक क्यों नहीं हटाई?

Recommended Video

Jabalpur में मेकअप आर्टिस्ट से BJP नेता की गुंडई ! सरेआम बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप,

ये भी पढ़े-Jabalpur में मेकअप आर्टिस्ट से BJP नेता की गुंडई ! सरेआम बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप, Video PM Modi को टैग

Comments
English summary
Who is makeup artist Khyati Chauhan? who assaulted BJP leader Jabalpur, accused of misbehavior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X