जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: कैसे डॉक्टर है जबलपुर के..? हॉस्पिटल में भर्ती कर लिए स्ट्रीट डॉग, पेशेंट परेशान

लगता है एमपी में इलाज की दरकार रखने वाले मरीजों से ज्यादा स्वास्थ्य महकमा बीमार है। जबलपुर में घोर लापरवाही का फिर एक वीडियो सामने आया है,जहां मरीज के पलंग पर स्ट्रीट डॉग भर्ती मिले। ग्रामीण हेल्थ सेंटर का स्टाफ गायब था।

Google Oneindia News
jabalpur

एमपी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने सालाना लाखों रुपए का बजट बढ़ाया जा रहा है और करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। मकसद है कि सरकारी हॉस्पिटल हेल्थ सेंटर में पहुंचने वाले जरूरतमंद को वक्त पर इलाज मुहैया हो सकें। लेकिन जबलपुर में तो सभी हदें पार की जा रही है। लापरवाही का एक वीडियो ग्रामीण इलाके के हेल्थ सेंटर का सामने आया, जहां मरीजों के पलंग पर स्ट्रीट डॉग भर्ती दिखे। प्रिग्नेंट लेडी को लेकर इलाज के लिए पहुंचे उसके पति ने यह वीडियो बनाया। अब स्वास्थ्य महकमा कह रहा है कि हमने कुत्तों को भर्ती नहीं किया, बल्कि वह खुद आकर पलंग पर सो गए। कांग्रेस विधायक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

किस मिट्टी के बने है जबलपुर के ये डॉक्टर ?

किस मिट्टी के बने है जबलपुर के ये डॉक्टर ?

जबलपुर में मरीजों को वक्त पर इलाज मुहैया कराने का दम भरने वाले स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही की जीती जागती ये तस्वीरे हैं। चाहे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल हो या फिर ग्रामीण इलाकों का हेल्थ सेंटर, बदइंतजामी ऐसी कि लोगों की जुबान से निकल ही आता है कि आखिर किस मिट्टी के बने है ये डॉक्टर? शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के पलंग पर स्ट्रीट डॉग भर्ती मिले। पलंग पर इन खूंखार कुत्तों को देख इलाज के लिए पहुंचे कुछ मरीज तो वापस लौट गए, कुछ ने वीडियो बनाने की हिम्मत जुटाई।

पेशेंट की जगह एडमिट स्ट्रीट डॉग्स का वीडियो वायरल

पेशेंट की जगह एडमिट स्ट्रीट डॉग्स का वीडियो वायरल

शहपुरा हेल्थ सेंटर की यह लापरवाही तब चर्चा में आई, जब पेशेंट के पलंग पर आवारा कुत्तों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो में नजर दिखाई दे रहा कि दो अलग-अलग पलंग पर दो कुत्ते लेटे हुए है। एक पलंग पर तो चादर भी बिछी है और उसी पर मरीज को लगने वाला ऑक्सीजन का मास्क भी पड़ा हैं। इस जगह से डॉक्टर या अन्य स्टाफ गायब है और कुर्सी खाली पड़ी है। इसी कमरे के बगल में खुले दिख रहे दरवाजे अंदर पलंग पर कोई पेशेंट भी भर्ती दिखाई दे रहा हैं। वीडियो बनाने वाले आहट मिलते ही कुत्ते तो जागकर भाग गए लेकिन काफी देर तक यहां ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ का पता नहीं चला।

Recommended Video

गजब हैं..अस्पताल में मरीज के पलंग पर स्ट्रीट डॉग भर्ती !
प्रिग्नेंट पत्नी को लेकर इलाज के लिए पहुंचा था पति

प्रिग्नेंट पत्नी को लेकर इलाज के लिए पहुंचा था पति

दरअसल शहपुरा के ही रहने वाले सिद्धार्थ अपनी गर्भवती पत्नी को यहां इलाज के लिए भर्ती कराने पहुंचे थे। रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने रिस्क नहीं ली और वह फ़ौरन पत्नी को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। मौके पर सेंटर में स्टाफ तो नजर नहीं आया लेकिन स्ट्रीट डॉग पलंग पर आराम जरुर फरमाते मिले। काफी देर बाद एक नर्स आई और सुबह डॉक्टर के मिलने की बात कहकर पीड़ित महिला को भर्ती कर लिया।

सीएम साहब यहां के स्टाफ को भी सस्पेंड करो !

सीएम साहब यहां के स्टाफ को भी सस्पेंड करो !

बताया जा रहा है कि इस हेल्थ सेंटर की लापरवाही का वीडियो वायरल करने वाले सिद्धार्थ ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। उसका कहना है कि तीन दिन पहले सीएम साहब ने डिंडोरी और मंडला में 6 लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को सस्पेंड किया था। अब वह यहां के स्टाफ को भी सस्पेंड करें। जो आवारा कुत्तों को मरीज के पलंग पर सोने की छूट देकर रखा है। इधर ज्वाइंट डायरेक्ट हेल्थ का कहना है कि संबंधित वीडियो की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

विधायक बोले पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं आवारा है

विधायक बोले पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं आवारा है

मरीज के पलंग पर कुत्तों का वीडियो सामने आने के बाद भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है। बरगी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस हेल्थ सेंटर की व्यवस्थायों को लेकर कांग्रेसी विधायक संजय यादव बोले कि आम लोगों का इलाज अब भगवान भरोसे हैं। मरीज के पलंग पर कुत्तों का भर्ती दिखाई देना बताता है कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कुत्तों की तरह आवारा है। विधायक ने भी इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की हैं।

ये भी पढ़े-Jabalpur News: हॉस्पिटल में लापरवाही की गैलेक्सी, मरीज को चढ़ा दिया गलत ब्लड ग्रुप, किडनी हो गई ख़राब !

English summary
Video Viral Jabalpur How is the doctor street dogs admitted on patient's bed in hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X