जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

True Story: फ़िल्मी नहीं सच्ची कहानी, हेलीकाप्टर से गांव आना था तो घर से भाग गए स्कूली बच्चे

कहानी फ़िल्मी तो नहीं, लेकिन उससे कम भी नहीं। जबलपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मझगंवा ग्रामीण इलाके से नौवीं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो बच्चे घर से बिना बताए कही चले गए थे।

Google Oneindia News

जबलपुर, 12 जून: दो हीरो घर से भाग जाते है फिर मौज करते हुए कुछ सालों बाद हेलीकाप्टर से गांव लौटते है। जबलपुर के मझगंवा से दो नाबालिग बच्चों ने यूट्यूब पर सिनेमा का यही सीन देखा और घर से भाग गए। फ़िल्मी सीन की तरह बच्चों की इस कहानी को सुनकर हर कोई हैरान है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से दोनो बच्चों को भोपाल से दस्तयाब किया है। दोनों लड़के वहां एक होटल में काम करने लगे थे, बाद में होटल मालिक के सामने हेलीकाप्टर से अपने गांव जाने की जिद पर अड़ गए।

खेती-किसानी करता है बच्चों का परिवार

खेती-किसानी करता है बच्चों का परिवार

दोनों ही बच्चे खेती-किसानी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखते है। समय बीतने के साथ घर वालों की चिंता बढ़ती जा रही थी और उनके मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे। इसी बीच भोपाल से एक होटल मालिक का घर वालों के मोबाइल पर कॉल आया, जिसने बच्चों के बारे में जानकारी दी। बाद में पुलिस की मदद से दोनों बच्चे सुरक्षित वापिस अपने गांव पहुंचाए गए।

घर से अचानक हुए गायब तो दर्ज कराई रिपोर्ट

घर से अचानक हुए गायब तो दर्ज कराई रिपोर्ट

कहानी फ़िल्मी तो नहीं, लेकिन उससे कम भी नहीं। जबलपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मझगंवा ग्रामीण इलाके से नौवीं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो बच्चे घर से बिना बताए कही चले गए थे। रोज की तरह जब देर शाम तक दोनों बच्चे वापिस अपने घर नहीं लौटे तो घर वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया। जब उनका कही सुराग नहीं लगा तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कम उम्र के इन बच्चों का बिना किसी वजह अचानक घर से गायब हो जाना पुलिस के लिए हैरान करने वाला था। पीड़ित परिवार के परिचितों, घर से गायब बच्चों के दोस्तों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर उनके बारे में पता किया गया, लेकिन उनका कही भी कोई सुराग नहीं लगा था।

यूट्यूब पर देखा ‘हीरो हेलीकाप्टर से गांव लौटता है’

यूट्यूब पर देखा ‘हीरो हेलीकाप्टर से गांव लौटता है’

दस्तयाब होने के बाद जब पुलिस ने बच्चों से घर से भागने की वजह पूछी तो वह बेहद चौकाने थी। दोनों बच्चों ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर यूट्यूब में फ़िल्मी वीडियों देखने का शौक है। दोनों ही बच्चे आपस में अच्छे दोस्त भी है। उन्होंने एक वीडियो में देखा कि दो फ़िल्मी हीरो घर से बगैर बताए बड़े शहर भाग जाते है, फिर वहां कुछ काम करने के बाद हेलीकाप्टर से अपने गांव लौटते है। जिसे देखकर गांव में उनकी खूब तारीफ होती है। वीडियो के इस सीन और कहानी का बच्चों को भूत सवार हो गया। इसके बाद दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई, ताकि वह हेलीकाप्टर से अपने गांव लौटने की तमन्ना पूरी कर सके।

घर से पैसे लेकर भागे दोनों किशोर

घर से पैसे लेकर भागे दोनों किशोर

पुलिस के मुताबिक दोनों किशोर घर से पैसे लेकर भागे थे। पहले वह अपने गांव से बस से जबलपुर पहुंचे, फिर एक होटल में खाना खाकर ट्रेन से भोपाल पहुँच गए। भोपाल में स्टेशन के बाहर उन्होंने कई होटल में काम की तलाश की। फिर एक जगह उन्हें काम मिल गया। करीब हफ़्ते भर काम करने के बाद अचानक दोनों किशोर होटल मालिक से जिद करने लगे कि उन्हें हेलीकाप्टर से अपने गांव वापिस जाना है। यह बात सुन होटल मालिक भी चौंक गया और बच्चों से उनके घर का फोन नंबर लेकर घरवालों को पूरी कहानी बताई।

ये भी पढ़े-ख़ुशी का चौका: मप्र के बालाघाट में एक साथ 4 बच्चों का जन्म, लेकिन डिलिवरी के बाद बच्चों की हालत नाजुकये भी पढ़े-ख़ुशी का चौका: मप्र के बालाघाट में एक साथ 4 बच्चों का जन्म, लेकिन डिलिवरी के बाद बच्चों की हालत नाजुक

English summary
True story, not a film, if you want to come to the village by helicopter, the school children ran away from home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X