'जैसे ही मैंने शर्ट उतारी, उसने कहा तुम्हारी बॉडी कितनी...', टैटू बनवाने गई महिला ने सुनाई आपबीती
कैलिफोर्निया: सोशल मीडिया पर अक्सर महिलाओं को बॉडी शेमिंग से जूझना पड़ता है। बॉडी शेमिंग, यानी किसी महिला के ऊपर उसके वजन या साइज को लेकर नेगेटिव या भद्दे कमेंट्स करना। ऐसी ही एक महिला ने अब अपने साथ घटी एक घटना को वीडियो के जरिए लोगों के सामने रखा है। इस महिला ने बताया कि वो टैटू बनवाने के लिए एक टैटू पार्लर गईं थी, जहां आर्टिस्ट ने उनके वजन को लेकर एक ऐसा कमेंट किया कि वो टैटू बनाने की प्रोसेस को बीच में ही छोड़कर, उस पार्लर से बाहर निकल आईं। इसके बाद इस महिला ने कार में बैठकर वीडियो के जरिए अपनी पूरी कहानी लोगों को बताई।

'अपना टैटू बनते हुए बीच में छोड़कर आई हूं
न्यूज वेबसाइट Independent की खबर के मुताबिक, डलिना नाम की इस महिला के साथ ये घटना पिछले महीने घटी थी, जिसके बारे में उन्होंने अब खुलासा किया है। टिकटॉक पर शेयर किए अपने वीडियो में डलिना ने बताया, 'मुझे नहीं मालूम कि मैं कुछ ड्रैमेटिक हो रही हूं या नहीं, लेकिन मैं अपना टैटू बनते हुए बीच में छोड़कर आई हूं। टैटू बनवाने के लिए जैसे ही मेरा नंबर आया और प्रोसेस शुरू हुई, मैं वहां से उठी... उस टैटू आर्टिस्ट को उसकी पेमेंट दी और पार्लर से बाहर निकल आई।'

'मुझे अपने पेट पर एक टैटू बनवाना था'
अपने वीडियो में डलिना ने आगे बताया, 'उस टैटू आर्टिस्ट से मेरी मुलाकात जिम में हुई थी। मैंने पहले से ही कई टैटू बनवाए हुए थे, इसलिए वो मेरे पास आया और अपना कार्ड मुझे दिया। मैंने उसका काम देखा तो काफी इंप्रेस हुई और चूंकि मुझे अपने पेट पर एक टैटू बनवाना था, इसलिए तय किया कि मैं उसके पार्लर जाऊंगी। मैंने उससे फोन पर अपॉइंटमेंट लिया और बताए गए टाइम पर उसके पार्लर पहुंच गई।'

'उसने मेरे शरीर के बाकी अंगों पर भी कमेंट किया'
अपने साथ घटी घटना को याद करते हुए डलिना ने बताया, 'अपॉइंटमेंट के मुताबिक, जब मेरा नंबर आया और मैं अंदर गई तो उसने टैटू बनाने के लिए मुझसे मेरी शर्ट उतारने को कहा। मैंने अपनी शर्ट उतारकर एक तरफ रखी और टैटू चेयर पर बैठी ही थी कि उसने मुझे देखकर कहा- तुम्हारी बॉडी कितनी भौंडी है। इसके बाद उसने मेरे शरीर के बाकी अंगों पर भी कमेंट करना शुरू किया।'

'अब पता चला, तुम हमेशा जिम में क्यों मिलती हो'
डलिना ने आगे बताया, 'मैं उसकी बातें सुनते हुए जैसे ही कुर्सी पर थोड़ा मुड़कर बैठी, तो उसने कहा- ओह, अब मुझे पता चला कि तुम हर समय जिम में ही क्यों मिलती हो, तुम्हारे बैक में काफी मोटापा है। इसके बाद मैं तुरंत टैटू चेयर से उठी, उसे उसकी पेमेंट दी और निकलकर बाहर आ गई।' टिकटॉक पर डलिना के इस वीडियो को 10 मई तक 15.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, कई लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।'

वीडियो पर आए ऐसे कमेंट
एक टिकटॉक यूजर ने डलिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने बिल्कुल सही किया, मैं यहां उस शख्स के टैटू पार्लर का रिव्यू करते हुए उसकी कंपनी का नाम भी लिखूंगा।' एक और शख्स ने डलिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं भी एक टैटू आर्टिस्ट हूं और इस नाते मानता हूं कि ये ठीक नहीं हुआ...मैं खुद भी बहुत बहुत बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूं, कि आपके साथ ये सब हुआ।'

'आपको उसे कोई पेमेंट नहीं देनी चाहिए थी'
वहीं, कुछ लोगों ने डलिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें उस टैटू आर्टिस्ट को पेमेंट नहीं करना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, 'अगर मैं आपकी जगह होती, तो उसे कोई पेमेंट भी नहीं करती। आपने वहां खुद को कितना असहज महसूस किया होगा।' एक और यूजर ने कहा, 'ये उस टैटू आर्टिस्ट का बहुत ही गैर-जिम्मेदार रवैया है, आपको उसे कोई पेमेंट नहीं देनी चाहिए थी।'

'पेमेंट देने से मना करती तो शायद वो...'
अपने वीडियो पर पेमेंट को लेकर आए कमेंट्स पर जवाब में डलिना ने एक और वीडियो शेयर किया और कहा, 'मेरी हाईट पांच फीट एक इंच है, जबकि उसकी हाईट 6 फीट से ज्यादा थी। मैं उसके स्टूडियो के अंदर थी और वहां से मेरी कार तक पहुंचने का केवल एक ही दरवाजा था, जिसे उसने अंदर से बंद किया हुआ था। वो इस तरह से बात कर रहा था कि जैसे मैं कोई इंसान नहीं हूं, इसलिए मैं समझ गई थी कि उसका मेरे प्रति क्या नजरिया है। ऐसे में अगर मैं वहां से उठकर उसकी पेमेंट देने से मना करती तो क्या गारंटी थी कि वो मुझे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता।'

'हम दोनों एक ही जिम में जाते हैं'
कुछ लोगों ने डलिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए उस टैटू आर्टिस्ट का सोशल मीडिया प्रोफाइल भी शेयर करने की सलाह दी, ताकि लोग उसे पहचान सकें। इसपर डलिना ने जवाब देते हुए कहा कि वो ऐसा करने में असहज हैं, क्योंकि टैटू आर्टिस्ट भी उसी इलाके में रहता है, जहां डलिना का घर है। इसके अलावा वो दोनों हर रोज एक्सरसाइज के लिए एक ही जिम में जाते हैं।

'अभी भी डरती हूं कि कहीं वो...'
डलिना ने अपने वीडियो में बताया, 'जहां मैं रहती हूं, वो एक छोटा सा शहर है। अगर मैं कहीं गाड़ी से जा रही हूं, तो उसे मेरी गुलाबी रंग की जीप देखकर पता चल जाएगा कि गाड़ी के अंदर मैं हूं। अगर मैंने उसका सोशल मीडिया प्रोफाइल यहां शेयर किया तो मुझे डर है कि वो मेरे ऊपर अपना गुस्सा दिखाएगा। मैंने उसे फोन से लेकर सोशल मीडिया तक ब्लॉक कर दिया है, लेकिन अभी भी डरती हूं कि कहीं वो मुझे देखकर मुझसे आकर कुछ कहने ना लगे।'
ये भी पढ़ें-'मां-बेटे की फोटो में कामुकता खोजना बंद करो', बिकिनी फोटो पर महिला ने दिया करारा जवाब