क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मां-बेटे की फोटो में कामुकता खोजना बंद करो', बिकिनी फोटो पर महिला ने दिया करारा जवाब

चार बच्चों की मां सोफी ने हाल ही में अपने 15 साल के बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें उन्होंने बिकिनी पहनी हुई थी।

Google Oneindia News

ऑस्ट्रेलिया: सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अक्सर महिलाओं को उनके पहनावे से जज करने लगते हैं। इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा ट्रोल उन महिलाओं को होना पड़ता है, जो प्रोफेशनल तौर पर किसी ना किसी फील्ड में आगे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ, चार बच्चों की मां सोफी के साथ, जिन्होंने हाल ही में अपने 15 साल के बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें उन्होंने बिकिनी पहनी हुई थी। इस तस्वीर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि अपने ही बेटे के साथ इस तरह बिकिनी पहनकर फोटो खिंचाना बहुत अश्लील है। हालांकि सोफी ने खामोश बैठने के बजाय इन लोगों को करारा जवाब दिया।

'मौसम गर्म रहता है, बिकिनी पहनना नॉर्मल है'

'मौसम गर्म रहता है, बिकिनी पहनना नॉर्मल है'

'द डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट इलाके में रहने वालीं सोफी गाइडोलिन एक मिलेनियर इन्फ्लुएंसर हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सोफी को डायबिटीज हो गया था और इसके बाद उन्होंने फिटनेस और न्यूट्रिशन के फील्ड में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। 32 वर्षीय सोफी ने बताया कि गोल्ड कोस्ट इलाके में मौसम काफी गर्म रहता है और इस वजह से यहां दिन में ज्यादातर वक्त बिकिनी पहनना एकदम सामान्य बात है।

बेटे के 15वें जन्मदिन पर शेयर की फोटो

बेटे के 15वें जन्मदिन पर शेयर की फोटो

दो दिन पहले सोफी के सबसे बड़े बेटे 'काई' का 15वां जन्मदिन था और इस मौके पर उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की। इस फोटो में सोफी ने नीले रंग की एक स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी हुई थी। तस्वीर के कैप्शन में सोफी ने लिखा, 'काई तुम्हें 15वां जन्मदिन मुबारक हो।' हालांकि उनकी इसी तस्वीर के लिए लोगों ने सोफी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने लिखा- ये बहुत अश्लील और कामुक है

यूजर्स ने लिखा- ये बहुत अश्लील और कामुक है

कुछ लोगों ने सोफी की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बहुत अश्लील और कामुक है कि आप अपने बेटे के साथ इस तरह बिकिनी में फोटो अपलोड कर रही हैं। यूजर्स ने सोफी को ट्रोल करते हुए ऐसा ना करने की हिदायत दी। हालांकि सोफी अपनी तस्वीर पर आए यूजर्स के ऐसे कमेंट पर चुप नहीं बैठीं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट के जरिए ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया।

'मां-बेटे की तस्वीर में कामुकता खोजना बंद कीजिए'

'मां-बेटे की तस्वीर में कामुकता खोजना बंद कीजिए'

सोफी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रोल्स को तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, 'प्लीज, मुझे अपनी इस बकवास में टैग करना बंद कीजिए। मुझे विश्वास नहीं होता कि जिस वक्त पूरी दुनिया युद्ध, बाढ़ और ना जाने कौन-कौन सी भारी मुसीबतों से जूझ रही है, ऐसे वक्त में मेरी ये तस्वीर आपके लिए बहस का एक मुद्दा बन गई है? एक मां अपने बेटे को प्यार से गले लगा रही है और आप लोगों को लगता है कि ये ठीक नहीं है। एक मां-बेटे की तस्वीर में कामुकता खोजना बंद कीजिए।'

'अपने बच्चों के सामने बिकिनी पहनती हूं'

'अपने बच्चों के सामने बिकिनी पहनती हूं'

सोफी ने अपनी पोस्ट में कहा, 'जो लोग मुझे इंस्टाग्राम पर पहले से फॉलो कर रहे हैं, मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि मैंने एक बार बीच पर बिकिनी पहनकर वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी और उसमें भी मेरा बेटा मेरे साथ था। उस समय भी कुछ लोगों ने मेरी उस तस्वीर पर गलत कमेंट करते हुए मुझे ट्रोल किया। इस बार वाली फोटो के साथ मैं एक अच्छी बात और जोड़ना चाहती हूं, कि मेरी बॉडी नॉर्मल है... और इसलिए मैं सामान्य तौर पर भी अपने बच्चों के सामने बिकिनी पहनती हूं।'

'मेरे बच्चे जब मुझे बिकिनी में देखते हैं तो...'

'मेरे बच्चे जब मुझे बिकिनी में देखते हैं तो...'

अपनी इंस्टा पोस्ट में सोफी ने आगे लिखा, 'शरीर का होना एक सामान्य बात है, शरीर के अंगों का होना भी एक सामान्य बात है...इसमें कोई कामुकता नहीं है, इसमें कोई अश्लीलता भी नहीं है...ये बात मैं बार-बार दोहराती हूं और अपने बच्चों के साथ बहुत ही प्यार से अपने घर को चलाती हूं। इसलिए, जब भी मेरे बच्चे मुझे बिकिनी में देखते हैं तो वे इसके अलावा कुछ नहीं सोचते कि उनकी मां वर्कआउट के लिए जा रही है...उनकी मां स्विमिंग के लिए जा रही है...। उनके मन में ऐसा कोई ख्याल नहीं आता, जो आप लोगों के दिमाग में मेरी फोटो देखकर आ रहे हैं।'

ये भी पढ़ें- 'चार हो गए हैं, अब 60 की उम्र में अगले बच्चे का सोचना भी नहीं...', करीना ने सैफ को दी चेतावनी
'मां-बेटे की तस्वीर से सुंदर और क्या हो सकता है'

'मां-बेटे की तस्वीर से सुंदर और क्या हो सकता है'

वहीं, कुछ लोगों ने सोफी के सपोर्ट में भी कमेंट किए। एक यूजर ने सोफी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने बिल्कुल सही कहा है, लेकिन कुछ लोग दिमागी तौर पर बीमार हैं और वो इससे बुरा भी कुछ सोच सकते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'आपको इस तस्वीर को हटाने या एडिट करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, इस दुनिया में एक मां-बेटे की तस्वीर से सुंदर और क्या हो सकता है।'

Comments
English summary
Mother Shares Bikini Photo With 15 Year Old Son, Then Gave Strong Reply To Trolls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X