क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परमाणु हमले से क्यों नहीं डरता चीन का डैंनडोंग शहर?

आठ लाख लोगों की आबादी वाला चीन का ये शहर उत्तर कोरिया की सीमा पर पड़ता है. यहां लोग अपने कामों में व्यस्त दिखते हैं.

By जॉन सुडवर्थ - बीबीसी न्यूज़, डैनडोंग, चीन
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया चीन
Getty Images
उत्तर कोरिया चीन

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण में उसके मित्र देश चीन की भूमिका जानने के लिए दोनों देशों की सीमा पर बसा डैनडोंग शहर सबसे मुफीद है.

दुनिया के बड़े देशों को हैरान-परेशान कर देने वाले उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का असर डैनडोंग पर नहीं दिखता. आठ लाख लोगों की आबादी वाले इस शहर में पर्यटक यालु नदी के तट पर सैर करते दिख जाते हैं.

सड़क किनारे मछली तलने वाले और बन भूनने वाले दुकानदार देर शाम तक अपने काम में व्यस्त है.

उत्तर कोरिया की ढाल बनकर क्यों खड़ा है चीन?

उत्तर कोरिया ने बनाया 'शक्तिशाली परमाणु हथियार'

उत्तर कोरिया चीन
BBC
उत्तर कोरिया चीन

बेफिक्र लोग

जब एक दुकानदार से उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बारे में पूछा गया तो उसने हैरानी जताते हुए कहा 'कैसा टेस्ट?'

नदी किनारे बने पार्क में चीन के पारंपरिक गीत-संगीत का आनंद ले रहे बुजुर्गों के समूह ने इस परमाणु परीक्षण पर थोड़ी चिंता जरूर ज़ाहिर की.

गोल फ्रेम वाले चश्मे और यूएसए प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने एक बुजुर्ग महिला ने कहा, ''मै थोड़ी चिंतित तो हूं लेकिन चीन और उत्तर कोरिया हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं, इसलिए इन दोनों देशों के बीच कभी युद्ध नहीं होगा.''

अपने दक्षिणी हिस्से से बिलकुल उलट उत्तर कोरिया की उत्तरी सीमा में पड़ने वाले इस शहर में एक अलग ही शांति महसूस की जा सकती है.

उत्तर कोरिया चीन
BBC
उत्तर कोरिया चीन

उत्तर कोरिया के किसी भी परमाणु परीक्षण पर चीन वैसी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं करता जैसे दक्षिण कोरिया या दुनिया के बाकी देश करते हैं.

उत्तर कोरिया ने सबसे पहले साल 1998 में जापान के ऊपर से रॉकेट छोड़ा था. साल 2006 में उत्तर कोरिया ने अपना पहला अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण की रफ्तार लगातार तेज़ कर रहा है लेकिन चीन के लिए यह कोई आम सी बात है.

डैनडोंग जाने पर जो एक बात अजीब लगती है वह है उसकी उत्तर कोरिया से निकटता. दक्षिण में डीएमज़ेड की तरह यहां की सीमाएं बंद नहीं हैं.

डैनडोंग में यालु नदी से तैरकर कुछ ही मिनट में उत्तर कोरिया की तरफ पहुंचा जा सकता है.

उत्तर कोरिया चीन
BBC
उत्तर कोरिया चीन

आर्थिक जरूरत

चीन ने हाल के कुछ वर्षों में अपनी सीमाओं को अधिक सुरक्षित करने के लिए 1400 किमी सीमा पर कंटीले तार लगाए हैं. लेकिन कुछ हिस्सों में ऐसा नहीं किया गया है.सर्दियों में नदियों के जम जाने पर लोग आसानी से सीमा पार कर लेते हैं.

चीन उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को लगातार बढ़ाने और वहां चल रही अधिनायकवादी सत्ता को बरकरार रखने के पीछे रणनीतिक लाभ देखता है.

वाशिंगटन के अनुसार प्योंगयांग बीजिंग का ऐतिहासिक सहयोगी है, ये दोनों ही देश विश्व भर के विरोध को जिस तरह आपस में बांट रहे हैं उसके चलते ये आधुनिक वक्त में किसी कांटे के समान हो गए हैं.

उत्तर कोरिया
REUTERS/KCNA
उत्तर कोरिया

हालांकि ऐसा महसूस होता है कि चीन डैनडोंग के साथ अपना व्यापार बनाए रखना चाहता है, क्योंकि उत्तर कोरिया के शासन पर अगर किसी प्रकार का संकट पैदा होता है तो उत्तर-पूर्वी चीन को इसके दुष्परिणाम सहने पड़ सकते हैं.

साथ ही साथ असुरक्षित परमाणु हथियारों से लैस एक असफल राष्ट्र चीन की सीमा सुरक्षा के लिए यह खतरा बन सकता है.

डैंनडोंग के बाहरी हिस्सों में तेल का बड़ा भंडार है. इसे चीन पर उत्तर कोरिया की निर्भरता के रूप में देखा जा सकता है.

अमेरिका लगातार चीन पर इस बात के लिए दबाव बनाता रहता है कि चीन को उत्तर कोरिया द्वारा किए जाने वाले परमाणु परीक्षणों को कम करने के लिए तेल की सप्लाई बंद करनी चाहिए.

उत्तर कोरिया और अमरीका की रंजिश की पूरी कहानी

उत्तर कोरिया चीन
Getty Images
उत्तर कोरिया चीन

चीन भी इस बात पर विचार कर रहा है कि परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी राष्ट्र उसके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही वह उत्तर कोरिया की असुरक्षा के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार मानता है.

फिलहाल चीन और उत्तर कोरिया के बीच तेल की सप्लाई जारी है.

डैनडोंग के पार्क में बैठे एक बु्जुर्ग कहते हैं ''उत्तर कोरिया की हालत के लिए अमेरिका ही जिम्मेदार है, हम सभी कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त देखना चाहते हैं लेकिन अमेरिका के रवैए की वजह से यह संभव नहीं है.''

'चीन और रूस उत्तर कोरिया को अकेला नहीं छोड़ेंगे'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is not fear from nuclear attack of the China's Dandong city?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X