क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसने चुराई पाक में उत्तर कोरियाई राजदूत के घर से शराब?

पुलिस ने शुरू की तफ़्तीश, राजदूत पर जताया शराब की अवैध बिक्री का शक.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
शराब
Getty Images
शराब

पाकिस्तान में उत्तर कोरिया के एक राजदूत के घर से व्हिस्की, बियर और वाइन की कई बोलतें चोरी होने की घटना सामने आई है. इसके बाद से उन पर शराब की तस्करी का शक़ जताया जा रहा है. पाकिस्तान में मुसलमानों के लिए शराब का सेवन गैरकानूनी है और इसलिए यहां शराब आसानी से नहीं मिल पाती. राजदूतों को शराब के लिए व्यक्तिगत भत्ता दिया जाता है.

घटना में हैं कई पेच

अक्तूबर माह की शुरुआत में पाकिस्तान में उत्तर कोरिया के राजदूत ह्योन की-योंग ने इस्लामाबाद स्थित अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके घर से दो हीरे, कई हज़ार अमरीकी डॉलर और अच्छी खासी मात्रा में शराब की चोरी हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में कई पेंच शामिल हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स और पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तीन पुलिसकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उनके ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारेंट भी जारी किया गया है.

शराब
Getty Images
शराब

वहीं दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरी घटना को पुलिस ने ही शुरू किया और यह एक तरह से पुलिस के निरीक्षण में किया गया अभियान था.

कोह्सर पुलिस थाने में इस मामले की रिपोर्ट की दर्ज की गई. वहां के पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर अस्जद महमूद ने बीबीसी को बताया, ''तीन पुलिसकर्मियों पर आरोप हैं कि वे गैरकानूनी तरीके से राजदूत के घर घुसे और उन्हें वहां बड़ी मात्रा में शराब मिली, लेकिन उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करने की बजाय वह शराब अपने लिए ही रख ली.'' फिलहाल तीनों पुलिसकर्मी ज़मानत पर रिहा हो गए हैं.

यह मामला क्यों है ख़ास?

आमतौर पर सेंधमारी या चोरी की घटनाओं को इतना महत्व नहीं दिया जाता लेकिन इस मामले में भारी मात्रा में शराब और राजदूत शामिल हैं.

राजदूत के घर से कितनी बोतल शराब चोरी हुई फिलहाल इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं मिल पाया है. रॉयटर्स के अनुसार जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल शराब की 1 हजार से ज़्यादा बोतलें चोरी हई हैं. चोर बाज़ार में इस शराब की एक बोतल की कीमत 5 हज़ार रुपये से ज़्यादा है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार राजदूत के घर से 200 पेटी वाइन, 60 कार्टन बियर और टकीला की दर्जनों बोतलें चोरी हुई हैं.

वाइन
Getty Images
वाइन

राजदूत के लिए शराब की उपलब्द्धता

पाकिस्तान में विदेशी राजदूतों को एक निर्धारित मात्रा में शराब रखने की अनुमति है. वे दूतावास में ही शराब रख सकते हैं. उन्हें अपने घर में शराब रखने की अनुमति नहीं दी जाती. उत्तर कोरियाई राजदूत ह्योन को तीन महीने में अलग-अलग प्रकार की 120 लीटर स्पिरिट, 18 लीटर वाइन और 240 लीटर बियर रखने की अनुमति थी. इस तरह उनके घर से जो शराब मिली है उसकी मात्रा काफी कम है.

उत्तर कोरिया
AFP
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरियाई दूतावास ने फिलहाल इस पूरी घटना पर कुछ नहीं कहा है. ह्योन के घर से जितनी भी शराब मिली है उसकी कीमत लगभग 98 लाख रुपये मानी जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब किसी उत्तर कोरियाई राजदूत पर शराब की तस्करी के आरोप लगे हैं. साल 2015 में कराची में एक उत्तर कोरियाई राजदूत पर गैरकानूनी तरीके से ब्लैक मार्केट में शराब बेचने के आरोप लगे थे. इसी साल एक अन्य उत्तर कोरियाई राजदूत को 14 लाख डॉलर का सोना बांग्लादेश में तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Who stole liquor from North Korean ambassadors house in Pak
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X