क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजपक्षे सेना के साथ मिलकर कर रहे थे श्रीलंका में तख्‍तापलट की कोशिशें?

Google Oneindia News

कोलंबो। शुक्रवार को अपनी हार मानने वाले श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति मैथ्रिपाला सिरीसेना राजपक्षे के खिलाफ इस बात की जांच कराने जा रहे हैं कि उन्‍होंने किसके कहने पर श्रीलंका में तख्‍तापलट की कोशिशें की थी। श्रीलंका की नई सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

Mahinda Rajapaks

राजपक्षे कर रहे थे देश में तख्‍तापलट की कोशिशें

श्रीलंका की नई मैथ्रिपाला सरकार के प्रवक्‍ता मंगला समरवीरा ने इस बात की जानकारी दी कि देश में आई नई सरकार देश में मौजूद कई बातों के बीच ही इस बात की जांच सबसे पहले कराएगी कि आखिर वह कौन था जो राजपक्षे के साथ मिलकर देश में तख्‍तापलट की कोशिशें कर रहा था।

समरवीरा के मुताबिक राजपक्षे उसी समय इस्‍तीफा देने के लिए आगे आए जब देश के सेना प्रमुख और पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी ने उनका साथ देने से साफ इंकार कर दिया। राजपक्षे की मुश्किलें मैथ्रिपाला के चीफ स्‍पोक्‍सपर्सन राजीत सेनारत्‍ने के उस आरोप से और बढ़ गई हैं जिसमें उन्‍होंने कहा है कि चुनाव हारने के बाद सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दया रत्नायके पर सैनिकों को तैनात करने का दबाव डाला था।

आर्मी चीफ पर डाला दबाव

सेनारत्‍ने के मुताबिक राजपक्षे की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था लेकिन वह बिल्‍कुल भी नहीं झुके और उन्‍होंने किसी भी गैरकानूनी काम को करने से साफ इंकार कर दिया था। सेनारत्ने की मानें तो अंतिम क्षण में राजपक्षे ने अपने पद पर बने रहने का प्रयास किया । जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है तभी उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

दूसरी ओर पूर्व राष्‍ट्रपति राजपक्षे ने नई सरकार के इस दावे को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है तो सेना की ओर से इस पर टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया गया है। दरअसल, राजपक्षे (69) की शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में हार मान लेने पर व्यापक प्रशंसा हुई थी, जबकि मतगणना का अंतिम दौर चल रहा था। समरवीरा ने कहा, लोग सोचते हैं कि यह शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन था। लेकिन यह कुछ और था।

English summary
Who provoked Rajapaksa for a coup now a investigation matter in Sri Lanka by New President Maithtipala Sirisena.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X