क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं कृष्ण प्रिया 'अश्वेत' भक्त अच्युत गोपी, जिनका भजन सुनने उमड़ पड़ते हैं अमेरिकी लोग

कौन हैं कृष्ण की विदेशी भक्त अच्युत गोपी, जिनके भजन को सुनने दूर दूर से उमड़ पड़ते हैं अमेरिकी लोग।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, जनवरी 10: कृष्ण रस और भक्ति प्राप्त करना सभी के बस की बात नहीं है। पूरी दुनिया में भगवान कृष्ण के भक्तों की कमी नहीं है। कृष्ण भक्ति हवा की तरह भारत से लेकर विदेशों तक फैली हुई है और ऐसी ही एक अश्वेत भक्त हैं, जो अमेरिका में रहती हैं और जिनका भजन सुनने के लिए अमेरिका में दूर-दूर से लोग जुटते हैं। लोग कहते हैं कि, वो भजन सुनते-सुनते रो पड़ते हैं और कृष्ण की भक्ति में खो जाते हैं। आइये जानते हैं, कौन हैं भगवान कृष्ण की ये अमेरिकी भक्त।

Recommended Video

कौन हैं विदेशी कृष्ण भक्त Achyut Gopi? भजन सुनने उमड़ पड़ते हैं लोग | American | वनइंडिया हिंदी
कौन हैं कृष्ण भक्त अच्युत गोपी

कौन हैं कृष्ण भक्त अच्युत गोपी

समय के साथ विदेशों में भी कृष्ण भक्ति में वृद्धि हुई है और आज हम आपको एक ऐसे विदेशी कृष्ण भक्त के बारे में बताएंगे जो बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले अच्युत गोपी की, जिन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण की पूजा में लगा दिया है।

कृष्ण भक्ति के रंग में रंगी

कृष्ण भक्ति के रंग में रंगी

अमेरिका में रहने वाली अच्युत गोपी को बचपन से ही कृष्ण के रंग में रंगा गया है और वो अपने मधुर संगीत की भक्ति से कृष्ण को पाना चाहती हैं। उनके भजन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। कृष्ण भक्ति में गाये गये उनके गाने काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और अमेरिका में जहां भी अच्युत गोपी का कार्यक्रम होता है, वहां कृष्ण भक्तों की भीड़ लग जाती है। बचपन से ही उनकी श्रीकृष्ण में आस्था रही है। अच्युत गोपी ने एक साक्षात्कार में बताया कि वह अपने परिवार और शिक्षकों के सहयोग से यहां तक पहुंची हैं।

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय

अच्युत गोपी एक आध्यात्मिक कंटेंट निर्माता हैं और ग्रेमी अवार्ड में नॉमिनेट कलाकार हैं और उन्हें अपने कृष्ण भक्ति में गाये गये गानों के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। कृष्ण भक्ति में अपना जीवन अर्पण कर देने वालीं अच्युत गोपी बताती हैं कि, उनके जीवन का उद्येश्य कीर्तन के माध्यम से कृष्ण की भक्ति को घर घर पहुंचाना है और लोगों को कृष्ण भक्ति का संदेश देना है। कृष्ण प्रेम में अच्युत गोपी अमेरिका के कई शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी हैं और उन्होंने कहा कि, मैंने अब तक अपने जीवन में भक्ति गीतों और ध्यान-समाधि के कई आयोजन किए हैं.. और इन सभी ने मेरे जीवन में बहुत सुधार किया है।

कृष्ण भक्ति से मिला नया जीवन

अच्युत गोपी बताती हैं कि, कृष्ण भक्ति की वजह से उन्हें एक अच्छा जीवन जीने का मौका मिला है और उनके सभी बच्चों ने उनका भरपूर समर्थन किया है। आपको बता दें कि, अच्युत गोपी का ऑफिशियल इंस्टाग्राम भी है, जिस पर वह अपने लिखे और अपने गाए गानों को अपलोड करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

कृष्ण भक्ति में लगता है दिल

अच्युत बताती हैं की उनका दिल कृष्ण भक्ति में ही लगता है और अब उन्होंने अपने परिवार के साथ अपना ध्यान एमवाईसी समुदाय में भक्ति भाव जगाने पर लगाया है और अपनी कीर्तन, लेखन और भक्तियोग के द्वारा कृष्ण साधना कर रही हैं। इसके अलावा भक्ति भाव में अच्युत गोवी अद्भुत नृत्य भी करती हैं।

प्रेम माला नामक किताब लिखी

प्रेम माला नामक किताब लिखी

इंस्टाग्राम पर अच्युत गोपी का govindagirl_acyutagopi के नाम से अकाउंट है और उन्होंने कृष्ण भक्ति में प्रेम माला नाम से एक किताब भी लिखी है और अच्युत गोपी की इस किताब को अध्यात्म श्रेणी में 2020 नेक्स्ट जेनरेशन इंडी बुक अवार्ड भी मिल चुका है। इसके साथ ही अच्युत गोपी http://acyutagopi.me/ इस नाम से एक वेबसाइट भी चलाती हैं, जहां भगवतभक्ति के बारे में बताया जाता है।

भगवान बुद्ध के बाल पर कैसे टिकी है ये सोने की चट्टान? गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत फेल, उलझे वैज्ञानिकभगवान बुद्ध के बाल पर कैसे टिकी है ये सोने की चट्टान? गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत फेल, उलझे वैज्ञानिक

Comments
English summary
Who is Achyuta Gopi, a foreign devotee of Krishna, whose hymns the American people flock from far and wide to hear.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X