क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन का एजेंट Twitter में काम कर रहा, यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में! जेटको का बड़ा खुलासा

व्हिसलब्लोअर जेटको ने आरोप लगाया कि, कंपनी में कम से कम एक चीनी एजेंट काम कर रहा है।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर : ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर एम जेटको (Whistleblower Peiter Mudge Zatko) ने अमेरिकी संसद के समक्ष कंपनी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने संसद को बताया कि, ट्विटर के पेरोल पर चीन की खुफिया विभाग से कम से कम एक एजेंट काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि, कंपनी ने जानबूझकर भारत को कंपनी रोस्टर में एजेंटों को जोड़ने की अनुमति दी। उन्होंने आरोप लगाया कि, संभावित तौर से कंपनी ने ऐसा करके उन देशों को यूजर्स के संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्रदान की।

व्हिसलब्लोअर जेटको का खुलासा

व्हिसलब्लोअर जेटको का खुलासा

बता दें कि, पीटर मुज जेटको एक सम्मानित साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। उन्होंने ट्विटर छोड़ने के बाद कंपनी को एक व्हिसलब्लोअर के तौर पर कंपनी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। मंगलवार को उन्होंने अमेरिकी संसद में सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष आरोपों पर अपनी गवाही देने के लिए पेश हुए थे।

ट्विटर के खिलाफ क्या बातें कहीं जेटको ने?

ट्विटर के खिलाफ क्या बातें कहीं जेटको ने?

खबर के मुताबिक, व्हिसलब्लोअर जेटको ने आरोप लगाया कि, कंपनी में कम से कम एक चीनी एजेंट काम कर रहा है। चीन की सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी के कम से कम एक एजेंट को ट्विटर कर्मचारी के तौर पर शामिल किया हुआ है। खबरों की मानें तो ट्विटर से साइबर सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं। यह एक ऐसा खतरा है जिसके जरिए चीनी एजेंट जो कंपनी में एक कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है, वह यूजर का डेटा कभी भी हैक कर सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कमजोर साइबर सुरक्षा से ग्रसित

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कमजोर साइबर सुरक्षा से ग्रसित

जेटको ने सासंदों से कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कमजोर साइबर सुरक्षा से ग्रसित है। इससे यूजर्स की गोपनीयता खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि, वे आज यहां पर इसलिए आए हैं, क्योंकि वे यह बताना चाहते हैं कि, कैसे ट्विटर जनता, सांसदों, नियामकों और यहां तक कि अपने खुद के निदेशक मंडल को गुमराह कर रहा है। वे नहीं जानते कि उनके पास कौन सा डेटा है, यह कहां रहता है और कहां से आया है और इसलिए वे इसकी रक्षा नहीं कर सकते हैं। जेटको ने कहा कि, अगर ताले नहीं हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसके पास चाबी है।

क्या कहा ट्विटर ने

क्या कहा ट्विटर ने

वहीं, ट्विटर ने कहा कि इसकी भर्ती प्रक्रिया किसी भी विदेशी प्रभाव से स्वतंत्र है और डेटा तक पहुंच को कई उपायों के माध्यम से प्रबंधित किया जाता है, जिसमें पृष्ठभूमि की जांच, अभिगम नियंत्रण और निगरानी और पहचान प्रणाली और प्रक्रियाएं शामिल हैं।

(Photo Credit: Twitter)

ये भी पढ़ें : जैश आतंकी मसूद अजहर को खोज रहा पाकिस्तान, गिरफ्तार करने के लिए तालिबान को लिखा पत्र

Comments
English summary
Twitter’s former security chief told Congress Tuesday there was “at least one agent” from China’s intelligence service on Twitter’s payroll and that the company knowingly allowed India to add agents to the company roster as well, potentially giving those nations access to sensitive data about users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X