क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए नवाज शरीफ की रिहाई के बाद अब आगे क्या होगा?

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और उनके दामाद को कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें रिहा करने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा है कि उन तीनों को 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भरने के बाद, उन्हें अदियाला जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इस्लामाबाद हाई कोर्ट की दो सदस्यीय वाली बैंच ने फैसला सुनाया है। तीनों को नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्‍यूरो (नैब) की ओर से लंदन के एवनफील्‍ड केस में सजा सुनाई गई थी।

जानिए नवाज शरीफ की रिहाई के बाद अब आगे क्या होगा?

हालांकि, जब तक कोर्ट अपना अंतिम निर्णय नहीं सुनाता, तब तक पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक अस्थायी रिहाई है। एवनफील्ड के अलावा शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े अल-अजीजिया और फ्लैगशिप जैसे दो अन्य मामले चल रहे हैं। शरीप परिवार के खिलाफ अप्रैल 2016 में पनामा पेपर मामले मुकदमा चलाया गया था।

शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अहसान इकबाल ने पूर्व प्रधानमंत्री को आरोपी बनाए जाने को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए मियां नवाज शरीफ को जेल भेजा गया था।

बता दें कि जजों की ओर से इस बात पर ध्‍यान दिया गया कि जांच पूरी होने के बाद भी नैब एवेनफील्‍ड अपार्टमेंट्स पर नवाज शरीफ का मालिकाना हक साबित नहीं कर सकी। कोर्ट का कहना था कि कोई सुबूत नहीं है लेकिन फिर भी नैब चाहता है कि 'सिर्फ अनुमान के आधार पर पर हम अपार्टमेंट्स पर नवाज का हक मान लें।

यह भी पढ़ें: इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बेटी मरियम को दिया जेल से रिहा करने का आदेश

Comments
English summary
What happens next after IHC orders Nawaz Sharif's release?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X