क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में जबरदस्त बर्फीले तूफान से क्रिसमस की छुट्टियां खराब, माइनस 51 डिग्री तक पहुंचा तापमान

प्रचंड तूफान कनाडा की सीमा तक फैला हुआ है। कनाडा में, वेस्टजेट ने शुक्रवार को टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दीं हैं।

Google Oneindia News
US winter storm

America Weather: आर्किटिक में ब्लास्ट के बाद अमेरिका में मौसम अत्यधिक खराब हो गया है और 48 राज्यों में सनसनाती हुई बर्फीला तूफान चल रहा है। देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी सर्दी के भीषण प्रकोप में है। आर्कटिक से निकले ठंड ने करीब करीब पूरे देश को अपनी जकड़ में ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट लेक्स से निकलने वाली एक प्रमुख शीतकालीन बर्फीले तूफान से अमेरिका में आम लोगों को जीवन अस्तव्यस्त हो गया है और देश के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है।

अमेरका में बर्फीले तूफान से आफत

अमेरका में बर्फीले तूफान से आफत

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो दिनों में देश में हजारों फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है और अभी तक मौसम विभाग ने कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। टोलेडो फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के मुताबिक, टोलेडो के पास एक बर्फ़ीले तूफ़ान के बीच ओहियो टर्नपाइक पर एक के बाद एक 50 गाड़ियों में टक्कर होने से एक ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल, 15 लाख से ज्यादा घरों में बिजली की सप्लाई बाधित है, लिहाजा लोग घरों को गर्म भी नहीं रख पा रहे हैं। न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन से लेकर मैक्सिको बॉर्डर तक मौसम खराब है और आर्कटिक तूफान ने कनाडा में भी सर्दी को बढ़ा दिया है। स्थिति ये हो गई है, कि पारा माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

आर्कटिक में आया है भीषण तूफान

आर्कटिक में आया है भीषण तूफान

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्कटिक में इलियट तूफान आने के बाद बर्फीले तूफान की चपेट में पूरा अमेरिका फंस गया है, लिहाजा अमेरिका के लोगों का क्रिसमस सेलिब्रेशन बहुत हद तक खराब हो गया है। लोग एक तरह से घरों में लॉकडाउन होने पर मजबूर हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि, शुक्रवार को 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को खराब मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है और घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्योमिंग राज्य के चयान सिटी में पारा माइनस 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में इस क्षेत्र में पारा 51 डिग्री सेल्सियस तक गिर गई है। वहीं, ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, अमेरिका के अंदर से उड़ने वाली और विदेशों को जाने वाली 5 हजार से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, लिहाजा क्रिसमस की छुट्टियां मनाने अपने घर जाने वाले लोगों को मायूसी हाथ लगी है।

विदेशों के लिए भी फ्लाइट रद्द

प्रचंड तूफान कनाडा की सीमा तक फैला हुआ है। कनाडा में, वेस्टजेट ने शुक्रवार को टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दीं हैं। वहीं, मैक्सिको पर भी तूफान का काफी खराब असर पड़ा है। मैक्सिको में पारा काफी गिर गया है। आर्कटिक में उठे तूफान की वजह से अमेरिका में करीब 3 हजार किलोमीटर के दायरे में बर्फ की चादर फैल गई है और करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीला तूफान चल रहा है। सड़कों पर लोगों के लिए ड्राइविंग करना अत्यधिक मुश्किल हो गया है। वहीं, बिजली नहीं होने से लोग घरों में हीटर नहीं जला पा रहे हैं और माइनस तापमान में रहना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं, रास्तों पर बर्फ के बीच फंस चुकी गाड़ियों को भी निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। सड़कों पर बसों को भी बर्फ में फंसा हुआ देखा जा सकता है।

भारत में दो साल बाद भी अमेरिका के राजदूत नहीं, बाइडेन क्यों नहीं भेज पा रहे 'दोस्त' के घर अपना दूत?भारत में दो साल बाद भी अमेरिका के राजदूत नहीं, बाइडेन क्यों नहीं भेज पा रहे 'दोस्त' के घर अपना दूत?

English summary
Severe snow storm in America and the temperature has reached minus 51 degrees Celsius in many places.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X