क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के साथ US नेवी की गुस्ताखी, बिना अनुमति लक्षद्वीप में किया सैन्य अभ्यास, भारत के अधिकार को चुनौती

अमेरिकन नेवी ने भारत के लक्षद्वीप में स्पेशल इकोनॉमिक जोन में अभ्यास कर भारत के नेविगेशन फ्रीडम को चुनौती दी है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: दोस्ती के दावे करने वाला अमेरिका ने अब भारत को ही आंख दिखाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने भारतीय समुद्री क्षेत्र मे बिना इजाजत घुसने की गुस्ताखी की है। अमेरिकन नेवी ने फ्री समुन्द्री स्वतंत्रता की बात कहकर भारतीय जलक्षेत्र में घुसकर दादागिरी करने की कोशिश की है। अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने कहा है कि उसने बिना भारत से इजाजत लिए लक्षद्वीप के पास भारत के विशेष इकोनॉमिक जोन में अभ्यास किया है। (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Recommended Video

India की अनुमति के बिना US Navy ने Lakshadweep के पास किए Freedom Operation | वनइंडिया हिंदी

यूएस नेवी की गुस्ताखी

यूएस नेवी की गुस्ताखी

अमेरिकन नेवी का ये कदम भारत के लिए हैरान करने वाला और अविश्वसनीय कदम माना जा रहा है। यूएस नेवी ने भारत के समुन्द्री क्षेत्र में बिना अनुमति के अंदर आकर इंटरनेशन मेरिटाइम कानून का उल्लंघन किया है। अमेरिकन नेवी ने कहा है कि उसने भारत के लक्षद्वीप में फ्रीडम ऑफ नेविगेशन ऑपरेशन को अंजाम दिया लेकिन यूएस नेवी का ये कदम भारतीय मेरिटाइम समुन्द्री कानून का उल्लंघन किया है। कानून के मुताबिक, किसी भी देश के समुन्द्री क्षेत्र में घुसने के लिए अनुमति लेना जरूरी है लेकिन यूएस नेवी का ये कदम भारत की समुन्द्री नौवहन सुरक्षा नीति यानि इंडियन मेरिटाइम कानून का उल्लंघन है।

यूएस नेवी का बयान

यूएस नेवी का बयान

भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने बयान जारी करते हुए कहा है कि '7 अप्रैल को अमेरिकन युद्धपोत यूएसएस जॉन पॉल जोन्स ने भारत से इजाजत लिए बगैर लक्षद्वीप से 130 समुन्द्री मील की दूरी पर भारतीय समुन्द्री क्षेत्र में नेविगेशन फ्रीडम का प्रदर्शन किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक सही है और भारत सरकार का यह दावा कि उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र में सैन्य अभ्यास या आने-जाने से पहले उसकी सूचना देनी होगी, यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों से मेल नहीं खाता है'

'आगे भी करेंगे ऑपरेशन'

'आगे भी करेंगे ऑपरेशन'

अमेरिकन नेवी की इस गुस्ताखी के बाद भारत के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ना स्वाभाविक है क्योंकि दोनों देश एक रणनीतिक तौर पर एक दूसरे के सहयोगी हैं और दोनों देशों ने चीन को रोकने के लिए एक साथ मिलकर क्वाड का निर्माण किया हुआ है। वहीं, भारतीय और अमेरिकी नेवी एक साथ मिलकर युद्धाभ्यास करती है। अभी आगे भी भारतीय नेवी और अमेरिकन नेवी फ्रांसी की नेवी के साथ मिलकर इंडो पैसिफिक में युद्धाभ्यास करने जा रही है। ऐसे में अमेरिकन नेवी के सातवें बेड़े के इस हरकत के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

भारत की प्रतिक्रिया नहीं

भारत की प्रतिक्रिया नहीं

अमेरिकी सेना ने फ्रीडम ऑफ नेविगेशन के नाम पर भारत के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में बिना इजाजत घुसन की हिमाकत की है और आगे भी ऐसा करने का बयान दिया है। अमेरिकन नेवी ने कहा है कि ये सिर्फ फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का मामला है और इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभी पिछले महीने ही अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत का दौरा किया था, जिसमें क्वाड को मजबूत करने के साथ साथ दोनों देशों ने सामरिक और रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने की बात की है। वहीं, अभी तक अमेरिकी विदेश मंत्रायल ने भी अमेरिकन नेवी की इस गुस्ताखी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

युद्ध के मुहाने पर रूस-यूक्रेन, राष्ट्रपति बाइडेन ने की आपात बैठक, ब्लैक सागर में वारशिप भेजेगा अमेरिकायुद्ध के मुहाने पर रूस-यूक्रेन, राष्ट्रपति बाइडेन ने की आपात बैठक, ब्लैक सागर में वारशिप भेजेगा अमेरिका

Comments
English summary
American Navy has challenged India's navigation freedom by practicing in the Special Economic Zone in Lakshadweep in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X