क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बूचा नरसंहार के बाद मुश्किल में रूस, अमेरिका ने किया नए प्रतिबंधों का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार के बाद रूस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमेरिका या नाटो ने अभी तक यूक्रेन की मदद के लिए सेना तो नहीं भेजी, लेकिन युद्ध अपराधों की जवाबी कार्रवाई के तहत रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। वैसे इससे पहले भी कई तरह के प्रतिबंध अमेरिका और वहां की कंपनियों ने रूस पर लगाए थे, लेकिन रूसी सेना का हमला पहले की ही तरह जारी रहा।

 Russia

मामले में व्हाइट हाउस ने कहा कि बूचा समेत अन्य शहरों में हुए अत्याचारों को देखते हुए अमेरिका, जी7 और यूरोपीय संघ ने तत्काल रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए हामी भरी है। इसके तहत रूसी बैंक स्बरबैंक और अल्फा बैंक को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से दूर करने के साथ ही अमेरिकी नागरिकों को इन संस्थानों के साथ व्यापार करने से रोका गया है। इसके अलावा रूस में नए निवेश पर भी रोक लगाई गई है।

'अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से रक्षा संबंध खत्म करे’, रक्षा मंत्री ने रखी प्रमुख सहयोगी बनने की शर्त!'अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से रक्षा संबंध खत्म करे’, रक्षा मंत्री ने रखी प्रमुख सहयोगी बनने की शर्त!

यूक्रेन ने की थी ये मांग
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीरु ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र को रूसी अपराधों के लिए जवाबदेही मांगनी चाहिए। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी रूस को निष्कासित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। इसकी प्रणाली में तत्काल सुधार किया जाना चाहिए। साथ ही सुरक्षा परिषद में सभी क्षेत्रों का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए और रूसी सेना को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

Comments
English summary
US, G7 and EU ban on Russia Sberbank and Alfa Bank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X