क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 रुपये की गोली से शख्स ने 7 अरब के सुपरसोनिक फाइटर जेट को उड़ाया, रायफल वाले 'बाबा' बने हीरो

फाइटर जेट विशेषज्ञ अभिरूप सेनगुप्ता ने कहा कि, इस फाइटर जेट को 'दुनिया को हरानेवाला' फाइटर जेट बताकर प्रोजेक्ट किया गया था और इसकी काफी ब्रांडिंग की गई थी, लेकिन इस विमान में ऐसा कुछ नहीं निकला।

Google Oneindia News

कीव, सितंबर 06: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के 6 महीने बीत चुके हैं और अभी भी रूसी सेना यूक्रेन में लड़ाई कर ही रही है, लेकिन युद्ध के मैदान से निकलने वाली कहानियां भी अजब-गजब होती हैं और युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से अभी तक सैकड़ों ऐसी कहानियां निकलकर सामने चुकी हैं। ऐसी ही एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया है, जब एक बूढ़े शख्स ने अपने शिकार करने वाले रायफल से रूसी फाइटर जेट विमान को उड़ा दिया।

करीब 7 अरब रुपये थी कीमत

करीब 7 अरब रुपये थी कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने अपने रायफल से रूसी फाइटर जेट को मार गिराया है, वो रिटायर्ट और पेंशनभोगी हैं और उन्होंने अपने शिकार करने वाले रायफल से रूसी फाइटर जेट को मार गिराया है, जो काफी खतरनाक माना जाता है। जिस फाइटर जेट को उड़ाया गया है, वो एसयू-35 रूसी लड़ाकू जेट विमान है, जिसकी कीमत 74 मिलियन डॉलर यानि करीब 6 अरब 84 करोड़ के आसपास है और इस फाइटर जेट के जरिए रूस अब तक यूक्रेन में भारी तबाही मचा चुका है, लेकिन रूसी वायुसेना ने सपने में भी इस बात की कल्पना नहीं की होगी, कि महज सौ रुपये की शिकार करने वाली गोली से फाइटर जेट को उड़ा दिया जाएगा।

कैसे उड़ाया रूसी जेट?

कैसे उड़ाया रूसी जेट?

पेंशनभोगी ने कथित तौर पर पिछले महीने चेर्निहाइव में अपने घर की छत पर खड़े होकर अपनी शिकार राइफल से सुपरसोनिक जेट को नीचे गिरा दिया। यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रिटायर्ट सरकारी कर्माचारी वेलेरी फेडोरोविच बता रहे हैं, कि कैसे उन्होंने अपने घर की छत पर चढ़कर अपने शहर पर बमबारी करने वाले लड़ाकू विमानों में से एक को मार गिराया। उन्होंने कहा कि, उनका पहला निशाना चूक गया, लेकिन उन्होंने दूसरी बार सटीक निशाना लगाया।

रायफल से उड़ाया जेट

रायफल से उड़ाया जेट

हालांकि, सुनने में अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन वेलेरी फेडोरोविच ने कहा कि, जब मैंने गोली चलाई तो गोली सीधे फाइटर जेट से टकरा गई और फिर एक जोरदार धमाके की आवाज हुई और आगे जाकर रूसी फाइटर जेट SU-34 जमीन पर टकरा गया। कुछ तस्वीरों में फाइटर जेट को धरती पर गिरते हुए देखा जा सकता है और फाइटर जेट को गिरते देख लोगों को खुशी मनाते हुए देखा जा सकता है। वहीं, फाइटर जेट को गिराने वाले फेडोरोविच को भी अपने कंधे पर राइफल लिए हुए अपने पड़ोस के बमबारी वाले खंडहरों के चारों ओर घूमते हुए फिल्माया गया है।

फाइटर जेट का मलवा

रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर जेट को मार गिराने के बाद वेलेरी फेडोरोविच के साथ कुछ लोगों को वहां पर मौजूद दिखाया गया है, जहां पर रूसी फाइटर जेट धरती पर गिरा था और उसका मलवा चारों तरफ फैला हुआ था। वीडियो में रूसी फाइटर जेट का मलवा देखा जा सकता है, जिसमें से कुछ हिस्सा वेलेरी फेडोरोविच अपने घर ले आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना कथित तौर पर पिछले महीने अगस्त में हुई है, जिसके बाद रिटायर्ट पेंशनभोगी वेलेरी फेडोरोविच को मेडल से सम्मानित किया गया है। वहीं, यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर सर्विस ने वेलेरी फेडोरोविच को देश का हीरो बताया है और उन्हें "राज्य की सीमा की सुरक्षा में सहायता" के लिए पुरस्कृत किया है। एक तस्वीर में दिखाया गया है कि पेंशनभोगी बुजुर्ग अपने मेडल के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

क्या फाइटर जेट में है खराबी

क्या फाइटर जेट में है खराबी

वहीं, फाइटर जेट विशेषज्ञ अभिरूप सेनगुप्ता ने कहा कि, इस फाइटर जेट को 'दुनिया को हरानेवाला' फाइटर जेट बताकर प्रोजेक्ट किया गया था और इसकी काफी ब्रांडिंग की गई थी, लेकिन इस विमान में ऐसा कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि, इसे 4++ जेनरेशन एसयू-35 बताकर इसकी मार्केटिंग की गई, लेकिन ये अपने प्रतिस्पर्धी विमानों के बीच सबसे कमजोर है। यह पहली बार नहीं है जब किसी यूक्रेनी पेंशनभोगी ने अकेले ही रूसी सेना का मुकाबला करने का फैसला किया है, बल्कि इससे पहले भी यक्रेनी रिटायर्ट लोग रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं।

चीन पर चौतरफा वार, सिर पर बैठे भारत के जिगरी दोस्त ने लिया बड़ा फैसला, असली ऑपरेशन शुरूचीन पर चौतरफा वार, सिर पर बैठे भारत के जिगरी दोस्त ने लिया बड़ा फैसला, असली ऑपरेशन शुरू

Comments
English summary
A man blew up a supersonic fighter jet worth Rs 7 AB with a hunter rifle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X