क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका-कनाडा के बाद लंदन की बारी, कुदरत के कहर से कैसे बचेंगे पश्चिमी देश ?

लंदन में भयानिक बारिश के बाद हर तरफ बाढ़ ही बाढ़, अब वैज्ञानिकों ने जताई उससे भी बड़ी आशंका

Google Oneindia News

लंदन, जुलाई 13: अमेरिका और कनाडा में लोग भयानक गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। अमेरिका में गर्मी की वजह से पक्षियों के पंख झुलसने लगे हैं, तो कनाडा में समुद्र का पानी ही गर्मी से उबलने लगा और करोड़ों समुद्री जीव की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ भयानक बारिश ने लंदन में बर्बादी ला दिया है। ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का क्या असर हो सकता है, वो अभी आप लंदन की स्थिति देखकर बहुत आसानी से समझ सकते हैं। लंदन में भयानक बारिश के बाद हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी है, लेकिन टेंशन की बात ये है जो वैज्ञानिकों ने कही है।

लंदन के लिए चिंता भरी चेतावनी

लंदन के लिए चिंता भरी चेतावनी

लंदन में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया है। आधा से ज्यादा लंदन पूरी तरह से डूबा हुआ है। लंदन की सड़कों पर घुटने से ज्यादा पानी भरा हुआ है। मेट्रो स्टेशनों पर काफी ज्यादा पानी भर गया और स्थिति ये है कि शहर के ज्यादातर दुकानों को बंद करना पड़ा है। सोमवार की रात तेज बारिश के बाद यूस्टन स्टेशन लाइनों को बंद करना पड़ा, क्योंकि लोग शहर में ना आने-जाने के लिए बिल्कुल असमर्थ हो गये थे। स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में 'येलो वेदर' चेतावनी जारी करनी पड़ी। लंदन में मूसलाधार बारिश से बने हालात को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि लंदन की सड़कों पर काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है।

सड़कों का हुआ बुरा हाल

भारी बारिश के बाद की स्थिति को दिखाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के वीडियो अपलोड कर रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के किनारों में रखी गाड़ियां आधी से ज्यादा डूबी हुई हैं और रास्ता किसी नदी सरीखा लग रहा है। वहीं लो छाता लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं। लेकिन, असली मुसीबत की भी घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है।

आने वाली है बहुत बड़ी मुसीबत

लंदन मौसम विभाग के मुताबिक मूसलाधार बारिश के बाद अब लंदन में लू चलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि लंदन शबर का तापमान बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो लंदन के लिए एक रिकॉर्ड है। मौसम कार्यालय ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि "इंग्लैंड के उत्तर पूर्व और पूर्वी स्कॉटलैंड में सुबह का नजारा काफी धुंधला था और धीरे धीरे लंदन में भयानक गर्मी पड़ने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि कुछ इलाकों में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ने वाला है, कि उन इलाकों से लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल होगा। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंदन समेत अमेरिका और कनाडा के ऊपर ग्लोबल वॉ़र्मिंग का जबरदस्त असर पड़ रहा है और आने वाले सालों में स्थिति काफी ज्यादा खराब होने वाली है।

अमेरिका में प्रचंड धूप से हाहाकार, झुलसे पक्षियों के पंख, कनाडाई समुद्र में पानी उबलने से करोड़ों जीव मरेअमेरिका में प्रचंड धूप से हाहाकार, झुलसे पक्षियों के पंख, कनाडाई समुद्र में पानी उबलने से करोड़ों जीव मरे

Comments
English summary
After the terrible rain in London, there is a flood everywhere, now scientists have expressed a bigger apprehension than that
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X