क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीत के बेहद करीब आकर भी कैसे हार जाएंगे ऋषि सुनक, जानिए आखिरी वक्त में कैसे पलटी बाजी

ब्रिटेन में बोरिसा जॉनसन के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन होगा यह जानने में अब कुछ हफ्ते की देरी है। कंजरवेटिव पार्टी के करीब दो लाख पंजीकृत सदस्यों को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान करना है।

Google Oneindia News

लंदन, 05 अगस्तः ब्रिटेन में बोरिसा जॉनसन के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन होगा यह जानने में अब कुछ हफ्ते की देरी है। कंजरवेटिव पार्टी के करीब दो लाख पंजीकृत सदस्यों को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान करना है। मतदान की इस प्रक्रिया के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा 5 सितंबर को होगी। नए कंजर्वेटिव पार्टी पोल यह बताती है कि लिज ट्रस को वोटर अपना समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में लिज ट्रस, ऋषि सुनक के मुकाबले तेजी से इस प्रतिष्ठित पद की ओर बढ़ती दिख रही हैं। ऐसे में ये जानना मौजूं होगा कि वे कौन से कारक हैं जो पीएम पद के लिए लिज ट्रस को ऋषि सुनक पर बढ़त दिलाते हैं।

बोरिस जॉनसन के नंबर 1 दुश्मन बने सुनक

बोरिस जॉनसन के नंबर 1 दुश्मन बने सुनक

ऋषि सुनक को बोरिस जानसन की सरकार के पतन के मुख्य कारणों में से एक माना जाता है। ऋषि उन चंद लोगों में से थे जिन्होंने बोरिस जॉनसन के खिलाफ सबसे पहले आवाज बुलंद की थी। उनके इस्तीफे ने दूसरों को भी अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। बोरिस के कुछ वफादार, जो सुनक के खिलाफ हमलों में बहुत मुखर रहे हैं, उनके खिलाफ हैं।

ट्रस को पीएम पद के पूर्व दावेदारों का समर्थन

ट्रस को पीएम पद के पूर्व दावेदारों का समर्थन

लिज ट्रस को ब्रिटेन के कुछ पूर्व पीएम रेस के दावेदारों का भी समर्थन प्राप्त है, जिनमें टोरी बैकबेंचर टॉम तुगेंदत भी शामिल हैं, जो कुछ समय दौड़ से बाहर कर दिए गए थे। तुगेंदत ने कहा है कि वह ट्रस के कर में कटौती के वादे को पसंद करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उम्मीदवारों को लाइव टीवी डिबेट में आमने-सामने देखने के बाद, 'केवल एक ने प्रत्याशी ने मुझे आश्वस्त किया है जो कि लिज ट्रस हैं।'

सर्वेक्षणों में लिज ट्रस को भारी बढ़त

सर्वेक्षणों में लिज ट्रस को भारी बढ़त

लिज ट्रस की अपरिहार्य जीत के अधिकांश सबूत गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के नए सर्वे में है। गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के एक नए सर्वेक्षण में लिज ट्रस पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक से काफी आगे हैं। ब्रिटेन में टोरी सदस्यों के सर्वेक्षण में 58 फीसदी ने ट्रस पर भरोसा जताया है, जबकि पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक को इस सर्वेक्षण में सिर्फ 26 फीसदी टोरी सदस्यों का समर्थन मिला, जबकि शेष 12 फीसदी अनिर्णीत रहे। यह दूसरा मतदान है, जिसमें लिज ट्रस को ऋषि सुनक पर बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है।

सुनक के खिलाफ प्रोपेगेंडा

सुनक के खिलाफ प्रोपेगेंडा

लिज ट्रस के जीतने का एक और कारण ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के इर्द-गिर्द रची गई कहानी है, जो भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति की बेटी है। ब्रिटेन के विपक्षी दलों ने भारत में जन्मी अक्षता मूर्ति के गैर निवासी कर स्थिति पर सवाल उठाए हैं और उनके पति ऋषि सुनक से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल गैर निवासी स्थिति का मतलब है कि अक्षता मूर्ति विदेशों में अर्जित होने वाली आय पर ब्रिटेन में कर का भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं।

अजरबैजान ने आर्मेनिया पर किया हमला, पाकिस्तान का भी हमले में है हाथ, रूस हुआ नाराजअजरबैजान ने आर्मेनिया पर किया हमला, पाकिस्तान का भी हमले में है हाथ, रूस हुआ नाराज

Comments
English summary
UK PM race: four reasons why Rishi Sunak faces imminent defeat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X