क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK: 91 साल की मारग्रेट कीनन को दी गई कोविड-19 की पहली वैक्‍सीन

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटिश हेल्‍थ अथॉरिटीज ने मंगलवार से देश भर में कोविड-19 का वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में कुछ और वैक्‍सींस को मंजूरी मिलने के साथ ही इसमें तेजी आएगी। यूके की मीडिया की तरफ से बताया गया है कि अगले हफ्ते 91 साल की हो रहीं मारग्रेट कीनन को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री में कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया है।

covid-vaccination

बर्थडे से पहले मिला गिफ्ट

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री देश के उन 50 अस्‍पतालों में एक है जहां पर कोविड-19 के वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस प्रोग्राम को प्राइम मिनिस्‍टर बोरिस जॉनसन ने वी-डे यानी वैक्‍सीन डे के तौर पर करार दिया है। मारग्रेट ने इस मौके पर कहा, 'मैं खुद को सम्‍मानित महसूस कर रही हूं कि कोविड-19 वैक्‍सीनेशन में मैं पहली इंसान हूं।' मारग्रेट एक ज्‍वैलरी शॉप असिस्‍टेंट रही हैं। वैक्‍सीनेशन के समय उन्‍होंने एक सर्जिकल मास्‍क पहना था और नीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर 'मैरी क्रिसमस' लिखा था। उन्‍होंने कहा, 'यह मेरे लिए अब तक का बेस्‍ट अर्ली बर्थडे प्रजेंट है जिसकी मैं ख्‍वाहिश रखती थी क्‍यों‍कि इसका मतलब यह है कि अब मैं अपने दोस्‍तों और परिवार वालों के साथ न्‍यू ईयर मना सकूंगी।' पब्लिक हेल्‍थ ऑॅफिशियल ने जनता से धैर्य रखने के लिए कहा है क्‍योंकि अभी सिर्फ उन्‍हें वैक्‍सीन दी जाएगी जिन पर सबसे ज्‍यादा खतरा है। मेडिकल स्‍टाफ उन लोगों से संपर्क करेंगा और अप्‍वाइंटमेंट बुक करेगा। माना जा रहा है कि कई लोगों को वैक्‍सीन के लिए अगले वर्ष तक का इंतजार करना पड़ सकता है तब तक देश में वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी डोज हो सकेगी।

यह बहुत ही इमोशनल पल

नेशनल हेल्‍थ सर्विस के नेशनल मेडिकल डायरेक्‍टर स्‍टीफन पॉविस ने कहा कि ट्रायल के बाहर पहला शॉट देना अपने आप में एक इमोशनल पल है। उन्‍होंने कहा, 'अब वाकई लगता है कि यह अंत की एक शुरुआत है। साल 2020 वाकई में बहुत ही खतरनाक साल रहा है। वो बातें जिनके हम आदी थे, दोस्‍तों से और परिवार से मिलना, सिनेमा जाना, उन सब पर रोक लग गई। अब हम उन चीजों को फिर से कर सकते हैं। लेकिन कल या अगले हफ्ते या फिर अगले माह से नहीं बल्कि इसे सामान्‍य होने में भी काफी समय लगने वाला है।' दूसरी तरफ बकिंघम पैलेस ने इस पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है कि 94 साल की क्‍वीन एलिजाबेथ और उनके 99 साल के पति प्रिंस फिलिप को वैक्‍सीन के शॉट की प्रभावशीलता का सार्वजनिक उदाहरण देने के लिए वैक्‍सीनेट किया जाएगा। सोशल मीडिया पर एंटी-वैक्‍सीन के दावे यूके के अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की मानें तो यह एक एतिहासिक पल है। बेल्जियम से फाइजर की वैक्‍सीन का पहला बैच देश पहुंचा जिसमें 800,000 डोज हैं जिसमें सबसे पहले उन लोगों को इंजेक्‍शन लगेगा जिनकी उम्र 80 साल से ज्‍यादा है। यूके ने 40 मिलियन डोज का ऑर्डर दिया है और माना जा रहा है कि 20 मिलियन लोगों को इसकी दो डोज दी जाएंगी। पहली डोज देने के 21 दिनों के अंदर दूसरी डोज दी जाएगी।

Comments
English summary
UK giving 1st doses of Cronavirus vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X