क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कैसे UAE में वर्क परमिट खत्म होने के बाद भी रह पाएंगे विदेशी

Google Oneindia News

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रवासी लोगों को रिटायरमेंट के बाद भी रुकने की अनुमति होगी। यूएई सरकार अब अपनी नई पॉलिसी के तहत विदेशी लोगों को लॉन्ग-टर्म वीजा देने पर विचार कर रही है, जो रिटायरमेंट के बाद भी रह सकेंगे। यूएई की वाम (WAM) न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह नया कानून 2019 में लागू हो जाएगा। इस पॉलिसी के तहत सात राज्यों वाली संघीय सरकार ने अपने आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए कदम उठाया है।

अब UAE में वर्क परमिट खत्म होने के बाद भी रह पाएंगे विदेशी

इस नई पॉलिसी के तहत 55 साल के बाद रिटायर्ड हुए एंप्लॉई को अपने वीजा की अवधि को बढ़ाने के लिए अप्लाय करना होगा, जिसके बाद उन्हें पांच साल के लिए रहने की अनुमति मिल जाएगी। इस नई पॉलिसी के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए रिटायर्ड एंप्लॉय को अपनी 2 मिलियन दिरहम की प्रोपर्टी बतानी होगी या 1 मिलियन दिरहम से ज्यादा सेविंग बतानी होगी। या फिर प्रतिमाह 20,000 दिरहम से ज्यादा एक्टिव इनकम होनी चाहिए।

यह कानून लागू होने के बाद उन छह गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल देशों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा,जो यूएई में काम कर रहे हैं। अक्सर होता यह है कि प्रवासी वर्कर्स का वर्क परमिट जब खत्म हो जाता है, तो उन्हें देश छोड़ना होता है। यूएई के इस फैसले के बाद कायरो के अर्थशास्त्री मोहम्मद अबू-बाशा ने कहा कि इससे लोगों को यूएई में रहने की एक और वजह मिल जाएगी।

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात ने चौथी तिमाही में शुरू होने वाले उद्योगों के लिए बिजली शुल्क में कटौती का फैसला किया। बड़ी फैक्ट्रियों के लिए बिजली की खपत लागत में 29 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि छोटे और मध्यम कारखानों में फीस कम होकर 10 फीसदी से 22 फीसदी हो जाएगी। इसके अलावा, नए कारखानों के लिए सर्विस कनेक्शन फीस की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: दुबई में मेहमानों के लिए खुला दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इंटीरियर देख रह जाएंगे दंग

Comments
English summary
UAE to offer expats long-term residency visa after retirement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X