क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NATO में ISIS को लेकर ओबामा और कैमरन दिखे सख्त

Google Oneindia News

न्यूपोर्ट। आईएसआईएस का सामना करने के लिए नाटो सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरे राष्ट्रों को इस जंग में शामिल होने की बात कही है। नाटो में ओबामा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आईएस आतंकियों की गतिविधियों को लेकर काफी सख्त दिखे।

nato

ब्रिटेन अमेरिका के साथ है

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को हराने के लिए एक वृहद अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की योजनाएं बनाई हैं लेकिन यूरोपीय सहयोगियों ने सतर्कतापूर्ण प्रतिक्रिया दी है। वहीं, कैमरन ने बयान दिया है कि ब्रिटेन हवाई हमले में अमेरिका का साथ देगा। कैमरन ने कहा कि आतंकियों को तबाह करने की योजना में ब्रिटेन अमेरिका के साथ है।

मध्यपूर्व देशों को भी जोड़ने की कोशिश

नाटो के एक सम्मेलन में बोलते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका जिहादियों से निपटने की रणनीति में मध्यपूर्व के सहयोगियों को भी शामिल करने की कोशिश करेगा। क्योंकि जेहादी इस क्षेत्र के बड़े हिस्से में अपनी पहुंच बना चुके हैं।

आपको बता दें, आईएस ने दो अमेरिकी पत्रकारों के सिर कलम का वीडियो जारी किया था, साथ ही एक ब्रिटिश बंधक के सिर कलम करने की धमकी भी दी है। आईएसआईएस अमेरिका, ब्रिटेन समेत रूस को इस जंग से दूर रहने की चेतावनी दे चुका है।

सही दिशा में चल रहे हैं-ओबामा

नाटो समिट में बराक ओबामा ने कहा कि, 'आईएस संगठन को रातों रात खत्म नहीं किया जा सकता। लेकिन हम सही दिशा में चल रहे हैं। हम जल्द ही इस संगठन को कमजोर कर खत्म कर देंगे।'

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने नाटो सम्मेलन में 10 देशों के राजनयिकों को आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका का सहयोग देने की बात कही है। इन 10 देशों में ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, तुर्की, इटली, पोलैंड और डेनमार्क शामिल हैं। कैरी के बयान के अनुसार, ये दस देश अमेरिका को सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Comments
English summary
Barack Obama and James Cameron showed their strong side against ISIS in NATO summit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X