क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इथियोपिया का टिग्रे संघर्ष: जहाँ महिलाओं को परिजनों के साथ यौन संबंध के लिए मजबूर किया गया

टिग्रे महिला अधिकार समूह यिकोनो से जुड़ी वेनी अब्राह कहती हैं कि युद्ध के दौरान बलात्कार को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

सांकेतिक तस्वीर
Getty Images
सांकेतिक तस्वीर

चेतावनी: ये रिपोर्ट आपको विचलित कर सकती है.

इथियोपिया की इस छात्रा की कहानी आपको दर्द से भर सकती है.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे वो सैनिक उनके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था और कैसे ख़ुद का बचाव करते हुए उन्होंने अपना हाथ खो दिया. कैसे उनके दादा को मजबूर करने की कोशिश की गई कि वो अपनी पोती के साथ यौन संबंध बनाएँ.

इस छात्रा की उम्र क़रीब 18 साल है. हम उनका नाम यहाँ नहीं लिख रहे हैं. बीते दो महीने से वो इथियोपिया के उत्तरी प्रांत टिग्रे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे-धीरे उनकी स्थिति सुधर रही है.

टिग्रे में संघर्ष की शुरुआत नवंबर साल 2020 में हुई. जब प्रधानमंत्री अबी अहमद ने इस प्रांत की सत्तारूढ़ पार्टी टीपीएलएफ़ को हटाने के लिए एक आक्रामक अभियान छेड़ दिया.

टीपीएलएफ़ के लड़ाकों ने संघीय सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया था. टिग्रे में शुरू हुए इस संघर्ष के साथ ही 18 वर्षीय इस छात्रा जैसे कई दूसरे छात्र-छात्राओं के सपने चकनाचूर हो गए.

इनमें से ज़्यादातर तो अपने क़स्बे के दूसरे लोगों के साथ पहाड़ों पर भाग गए. इसके बाद अबी अहमद ने टिग्रे की राजधानी मेकेले पर क़ब्ज़े के साथ ही जीत की घोषणा कर दी. 29 नवंबर को संघीय सेना ने यहाँ क़ब्ज़ा कर लिया था.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने टीपीएलएफ़ के उन सदस्यों को निशाना बनाना शुरू कर दिया, जिन्होंने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. इस दौरान टिग्रे के निवासियों के ख़िलाफ़ भी कई ऐसी घटनाएँ सामने आईं, जिन्हें लेकर मानवाधिकार हनन के आरोप लगे. हालाँकि अधिकारी इन आरोपों से इनकार करते हैं.

ये स्कूल छात्रा और उनके दादा अभी भी उसी क़स्बे के अपने घर में रह रहे थे. उनका घर अबीय अदी क़स्बे में है. यह क़स्बा मेकेले से पश्चिम में क़रीब 96 किलोमीटर दूर है. वो कहीं नहीं जा सके, क्योंकि उनके लिए दूर की यात्रा कर पाना बेहद मुश्किल था.

3 दिसंबर की घटना के बारे में इस किशोरी ने बताया - इथियोपियाई सेना की वर्दी पहने एक सैनिक उनके घर में घुस आया. वो उनसे बार-बार टिग्रे लड़ाकों के बारे में पूछ रहा था.

इसके बाद उस सैनिक ने उनके घर की तलाशी ली और जब उन्हें उस घर में कोई नहीं मिला, तो उसने उन्हें बिस्तर पर लेटने का आदेश दिया. इसके बाद वो उनके चारों ओर गोलियाँ बरसाने लगा.

वो कहती हैं, "उसने मेरे दादा जी को मेरे साथ यौन-संबंध बनाने के लिए कहा. इतना सुनते ही मेरे दादा गुस्से से भर गए और दोनों के बीच लड़ाई होने लगी."

वो बताती हैं, "वो सैनिक मेरे बूढ़े दादा को कमरे से बाहर लेकर गया और उनके कंधे पर गोली मार दी. एक गोली जांघ पर भी मारी. कुछ देर बाद जब वो वापस लौटकर आया, तो उसने मुझसे कहा कि उसने मेरे दादा को मार दिया है."

"उसने मुझसे कहा कि अब मुझे कोई नहीं बचा सकता है. उसने मुझे मेरे कपड़े उतारने के लिए कहा. मैं उससे बार-बार मिन्नतें करती रही. लेकिन वो मुझे लगातार मारे जा रहा था."

कुछ मिनटों तक दोनों के बीच संघर्ष चला, लेकिन अंत में उस सैनिक का ग़ुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने इस छात्रा पर भी गोली दाग दी.

वो बताती हैं, "उसने मेरे दाहिने हाथ में तीन गोलियाँ मारीं. उसने मेरे पैर में तीन गोलियाँ मारीं. बाद में जब बाहर से गोलियाँ चलने की आवाज़ आई, तो वो वहाँ से चला गया."

"शुक्र है दादा भी ज़िंदा थे. हालाँकि वो बुरी स्थिति में थे और बेहोश थे."

इथोपिया
Getty Images
इथोपिया

कोई न्याय नहीं

इस छात्रा की दिल दहला देने वाली आपबीती के सामने आने के बाद टिग्रे में संघर्ष के दौरान कथित यौन हिंसा के मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की दूत प्रमिला पट्टन ने अपनी चिंता ज़ाहिर की है.

उन्होंने कहा- ऐसी कई घटनाएँ रिपोर्ट हुई हैं, जिसमें लोगों को उनके ही परिवार के सदस्यों का रेप करने के लिए बाध्य किया गया. उन्हें ऐसा करने के लिए डराया गया. उनके साथ हिंसा की गई.

वो कहती हैं, "कुछ महिलाओं ने ऐसी घटनाओं का भी ज़िक्र किया है, जिसमें उन्हें ज़रूरत की चीज़ों के बदले यौन-संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. इसके अलावा मेडिकल सेंटर से भी कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसमें अचानक गर्भ-निरोधक और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफ़ेक्श को टेस्ट करने की किट की माँग बढ़ी हुई पाई गई. ये सभी घटनाएँ और साक्ष्य अक्सर संघर्ष के दौरान यौन हिंसा होने का संकेत होते हैं."

तीन विपक्षी दलों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टिग्रे में सरकारी संरक्षण में हत्याएँ और सामूहिक बलात्कार की घटनाएँ रोज़मर्रा की बात हो गई है. उन्होंने एक मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि टिग्रे में एक पिता को बंदूक की नोंक पर अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करने के लिए मजबूर किया गया.

एक डॉक्टर और एक महिला अधिकार समूह की सदस्य ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बीबीसी को बताया- उस दौरान उन्होंने क़रीब 200 ऐसी लड़कियों के मामले रजिस्टर किए, जिनकी उम्र 18 वर्ष के आस-पास थी. ये मामले अलग-अलग अस्पतालों में और स्वास्थ्य केंद्रों में रजिस्टर हुए. लेकिन इन सभी का आरोप एक ही था. इन सभी लड़कियों का कहना था कि उनके साथ रेप हुआ है.

उनमें से ज़्यादातर लड़कियों ने बताया कि रेप करने वाले ने इथियोपियाई सेना की वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मेडिकल सहायता ना लेने के लिए धमकाया भी गया था.

इस डॉक्टर ने बताया, "उनके शरीर पर खरोंचें थीं. उनमें से कुछ के साथ तो सामूहिक बलात्कार हुआ था. उनमें से एक के साथ तो सप्ताह तक बलात्कार होता रहा था. वहाँ कोई पुलिस नहीं है और ऐसे में न्याय भी नहीं है."

महिला अधिकार कार्यकर्ता ने बताया, "टिग्रे के दूसरे हिस्सों में भी हमें बलात्कार की ऐसी ही चौंकाने वाली कहानियाँ सुनने को मिलीं. लेकिन ट्रांसपोर्ट की समस्या के चलते हम उनकी मदद नहीं कर सके."

मेकेले के एक अस्पताल में काम करने वाली एक अन्य मेडिकल स्टाफ़ ने बताया- बीते कुछ समय में हर दिन करीब़ पाँच से छह महिलाएँ आती हैं. वो एचआईवी रोधी दवा माँगती हैं या फिर गर्भनिरोधक गोलियाँ.

टिग्रे महिला अधिकार समूह यिकोनो से जुड़ी वेनी अब्राह ने बीबीसी से कहा कि युद्ध के दौरान बलात्कार को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

वो कहती हैं, "मेकेले में कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया. यह लोगों का मनोबल तोड़ने, उन्हें धमकाने और लड़ाई से हटाने के लिए, जान-बूझकर किया जा रहा है."

वहीं इथियोपिया के सेना के प्रमुख बिरहानु जुला गेचलचा ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है.

उन्होंने बीबीसी से कहा, "हमारे सैनिकों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. वे डकैत नहीं हैं. वे सरकारी सुरक्षा बल हैं और सरकारी सुरक्षा बल नैतिकता का पालन करते हैं."

मेकेले के नव-नियुक्त अंतरिम मेयर ने एटकिलटी हैलेसिलस ने कहा कि मानवाधिकार समूहों ने बढ़ा-चढ़ाकर मामलों को दिखाया है.

सरकार ने हाल हीं में टिग्रे में एक टास्क फ़ोर्स को नियुक्त किया था. इस टास्क फ़ोर्स को आरोपों की जाँच करने के लिए नियुक्त किया गया था. जाँच करने वालों में महिला और स्वास्थ्य मंत्रालय के लोग और अटॉर्नी जनरल का ऑफ़िस शामिल था. उनकी शुरुआती रिपोर्ट में रेप हुआ है, इसकी पुष्टि तो हुई है, लेकिन पूरी रिपोर्ट अभी आना बाक़ी है.

पिछले सप्ताह इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग ने कहा था कि पूरे टिग्रे में पिछले दो महीने में बलात्कार के 108 मामले दर्ज हुए थे.

'मैं इंजीनियर बनना चाहती था'

बीबीसी को इस छात्रा के मामले की जानकारी एक डॉक्टर से मिली. जिस डॉक्टर ने बीबीसी को संपर्क किया था, उन्होंने ही उस छात्रा का इलाज किया और इलाज के दौरान उन्हें उसका हाथ काटना पड़ा.

इस छात्रा ने डॉक्टर को उस दिन की घटना के बाद क्या कुछ हुआ विस्तार से बताया.

इस छात्रा के दादा अब लगभग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन इस छात्रा का अब भी इलाज चल रहा है. उनका हाथ काटना पड़ा. उनके दाएँ पैर में अब भी प्लास्टर लगा हुआ है.

उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से ही रोते-रोते बीबीसी को बताया- मेरे सारे सपने खो गए.

संघर्ष अभी शुरू नहीं हुआ था. वो स्कूल का अंतिम साल था. वो यूनिवर्सिटी जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थीं, ताकि एक बेहतर करियर बना सकें और अपने दादा की देखभाल कर सकें, क्योंकि मां की मौत के बाद उन्होंने ही उनकी परवरिश की थी.

जब वो बिस्तर पर लेटे-लेटे ये सारी बातें कर रही थीं, उनके दादा बगल के बिस्तर पर लेटे हुए थे.

उन्होंने रोते हुए कहा- अब यह कैसे संभव हो पाएगा? अब वो नहीं हो पाएगा, जो मैंने सोचा था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Tigray conflict of Ethiopia: where women were forced to intercourse with family
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X