क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या 28 सितंबर को ख़त्म हो जाएगी दुनिया! 'ब्लड मून' पर NASA ने क्या कहा?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। क्या इस महीने के आखिरी में धरती खत्म हो जाएगी, क्या धरती की भविष्य 28 सितंबर तक का ही है। क्या 28 सितंबर 2015 के बाद संसार खत्म हो जाएगी। हम आपको डराना नहीं चाहते ब्लकि आपको उस भविष्यवाणी के बारे में बता रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि 28 सितंबर को दुनिया खत्म हो जाएगी।

15 नबंवर से 15 दिनों के अंधेरे में डूब जाएगी हमारी धरती!

blood moon

दरअसल अल्पसंख्यक ईसाई समूहों ने भविष्यवाणी की है कि 28 सितंबर को बल्ड मून के दौरान धरती खत्म हो जाएगी। इन आशंकाओं में कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत में 'ब्लड मून' होने से दुनिया का अंत हो जाएगा। इन ईसाई समूहों का दावा है कि ये घटना दुनिया के जल्द होने वाले अंत की ओर इशारा है। उनके अनुसार अप्रैल 2014 के बाद से ये लगातार चौथा चंद्र ग्रहण है।

नासा की चेतवानी, समुद्र में डूब जाएंगे मुंबई और न्‍यूयॉर्क

क्या है ईसाई समूहों की दलील?

ईसाई समूहों के मुताबिक बाइबल के जोएल 2:31 के एक पैसेज के लिखा गया है "और मैं स्वर्ग में अदभुद्ता का प्रदर्शन करूंगा और पृथ्वी, रक्त और आग़, और धुएं के स्तंभ। सूर्य अंधकार में छुप जाएगा, चंद्रमा खून में, ये सब उससे पहले जब ईश्वर का महान और प्रचंड दिन आएगा। इसके मुताबिक बड़ा भूकंप आएगा, सूर्य काला हो जाएगा जैसे कि बालों का टाट, चंद्रमा ख़ून में बदल जाएगा।

नासा की दलील

लेकिन आपको इससे डरने की जरुरत नहीं है। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इस भविष्यवाणी को गलत ठहराते हुए अपने तथ्य पेश किए है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 सितंबर को पृथ्वी की छाया से चंद्रमा के गुज़रने के दौरान चंद्र ग्रहण संभावित है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस खगौलीय घटना को ब्लड मून भी कहा जाता है क्योंकि ग्रहण के दौरान चंद्रमा पर लालिमा देखी जाती है।

घबराने की जरुरत नहीं

नासा का कहना है कि किसी छोटे ग्रह के सैकड़ों वर्षों तक पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है। नासा के मुताबिक कोई क्षुद्र ग्रह या धूमकेतु फिलहाल पृथ्वी से टकराने की प्रक्रिया में नहीं है, इसलिए बड़े टकराव की संभावना बहुत कम है। इसलिए घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

Comments
English summary
Minority Christian groups have predicted the world will end later this month when, they say, a ‘blood moon’ will cause an apocalyptic meteor strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X