क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाईलैंड: 2 सप्ताह तक चले रेस्क्यू के बाद गुफा से निकली पूरी टीम, ऐसे कामयाब हुआ पूरा ऑपरेशन

Google Oneindia News

चियांगराय। थाईलैंड के चियांग राय शहर के निकट थाम लुआंग नांन नोन गुफा में 17 दिनों से फंसे 12 बच्चों की एक फुटबॉल टीम और उनके कोच को आखिरकार सुरक्षित निकाल दिया गया। गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए पिछले करीब दो सप्ताह रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, थाईलैंड की सेना के अलावा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। ऑपरेशन के कामयाब होने के बाद इन सभी बहादूर बच्चों को रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड देखने के लिए बुलावा भी आ चुका है। पहाड़ के नीचे बनी गुफा में फंसे बच्चों के लिए दुनियाभर से दुआएं हो रही थी। वहीं, फुटबॉलर मैसी और ब्राजील के लीजेंड रोनाल्‍डो से लेकर अर्जेटीना के सुपरस्‍टार लियोनल मेसी ने भी बच्‍चों के लिए दुआएं भेजीं।

सभी बच्चों को हॉस्पीटल में भर्ती...

सभी बच्चों को हॉस्पीटल में भर्ती...

गुफा में फंसे एक-एक बच्चों निकालने के बाद एंबुलेंस से उन्हें हॉस्पीटल पहुंचाया जा चुका है। अथॉरिटी ने बच्‍चों को उनके माता-पिता और बाकी रिश्‍तेदारों से अभी दूर रखने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि इस समय इंफेक्‍शन का खतरा बहुत ज्‍यादा है। बचाए गए बच्‍चों को अलग रखा गया है। माना जा रहा है कि कुछ बच्‍चों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक बच्‍चे पोस्‍ट-ट्रॉमैटिक स्‍ट्रेस डिसऑर्डर यानी पीटीएसडी से ग्रसित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद

इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने मदद की है। जहां एक तरफ अमेरिका की एक रेस्क्यू टीम थाईलैंड नेवी के साथ ऑपरेशन में मदद कर रही थी। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मदद के लिए डॉक्टर की एक पूरी टीम को भेजी थी। ऑस्ट्रेलिया से गई 19 डॉक्टरों की एक टीम थाईलैंड की मेडिकल टीम के साथ गुफा के अंदर मौजूद थी और इस बात का पता लगा रही थी कि बच्‍चों को किस अवस्‍था में बाहर निकालना है।

बच्चो को निकालने के लिए एलन ने बनाई छोटी सबमरीन

बच्चो को निकालने के लिए एलन ने बनाई छोटी सबमरीन

अमेरिका के टेक्नीशियन और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क भी गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए आगे आए। पहले तो उन्होंने अपनी एक इंजीनियरिंग टीम भेजी, जिन्होंने बच्चों को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद की। उसके बाद एलन मस्क ने छोटे आकार की सबमरीन बनाकर थाईलैंड रवाना की। इस किड-साइज सबमरीन में स्पेसएक्स के फाल्कन रॉकेट के लिक्विड ऑक्सीजन स्थानांतरित करने वाले ट्यूब का पतवार के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

ऐसे फंसे थे गुफा में...

ऐसे फंसे थे गुफा में...

चियांग राय शहर के पास थाम लुआंग नांन नोन गुफा थाईलैंड की सबसे लोकप्रीय जगह है, जो करीब 10 किमी लंबी है। फुटबॉल टीम के 12 बच्चे उनके कोच प्रैक्टिस मैच के बाद घुमने गए थे। 23 जून को जब उन्होंने गुफा में प्रवेश किया था, उस वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी। गुफा में प्रवेश करने के बाद लैंडस्लाइड हुआ और पहाड नीच गिरते ही गुफा की एंट्री ब्लॉक हो गई। आगे बहुत ज्यादा पानी होने और बच्चों को तैराकी की समझ नहीं होने की वजह से उन सभी ने एक जगह ठहरने का निर्णय लिया। गुफा में फंसे होने के 5 दिनों के बाद 12 बच्चों और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। आखिरकार दो सप्ताह तक चले ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है।

Comments
English summary
Thailand: All 12 kids freed from cave, here's how rescue-operation successfully ends
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X