क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दस मौक़े जब हाथ मिले और बन गया इतिहास

किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में कैमरों के सामने हाथ मिलाया और मुस्कुराहटें साझा कीं. वो उत्तर कोरिया और अमरीका के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने राष्ट्राध्यक्ष रहते हुए मुलाक़ात की है.

बहुत से लोगों के लिए ये एक ऐतिहासिक पल था. लेकिन ऐसी क्या बात है कि दोस्ती का ये साधारण प्रदर्शन यानी कुछ पलों के लिए हाथ मिलाना इतना महत्वपूर्ण हो गया है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में कैमरों के सामने हाथ मिलाया और मुस्कुराहटें साझा कीं. वो उत्तर कोरिया और अमरीका के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने राष्ट्राध्यक्ष रहते हुए मुलाक़ात की है.

बहुत से लोगों के लिए ये एक ऐतिहासिक पल था. लेकिन ऐसी क्या बात है कि दोस्ती का ये साधारण प्रदर्शन यानी कुछ पलों के लिए हाथ मिलाना इतना महत्वपूर्ण हो गया है?

बड़े लोगों के बीच हाथ मिलाने का नतीजा हमेशा ख़ुशनुमा नहीं होता. लेकिन ये इतिहास के अहम पल तो बन ही जाते हैं.

एक नज़र ऐसे दस मौक़ों पर जब हाथ मिले और इतिहास बन गया.

1. चैम्बरलिन और हिटलर

इस श्वेत श्याम तस्वीर में नेविले चैम्बरलिन और अडॉल्फ़ हिटलर हाथ मिलाते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
Getty Images
इस श्वेत श्याम तस्वीर में नेविले चैम्बरलिन और अडॉल्फ़ हिटलर हाथ मिलाते हुए मुस्कुरा रहे हैं.

22 सितंबर 1938 की इस तस्वीर में जर्मन तानाशाह अडॉल्फ़ हिटलर और तत्कालीन ब्रितानी प्रधानमंत्री नेविले चैमब्रलिन जर्मनी में बोन के पास स्थित गोडेसबर्ग के होटल ड्रीसेन में हाथ मिला रहे हैं.

तब चेकेस्लोवाकिया का हिस्सा रहे सूडटेनलैंड पर जर्मनी के क़ब्ज़े पर चर्चा के लिए दोनों नेताओं ने मुलाक़ात की थी.

चैम्बरलिन इस विश्वास के साथ ब्रिटेन लौटे थे कि उन्होंने शांति हासिल कर ली है लेकिन एक साल बाद ही दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया.

2. चर्चिल, ट्रूमैन और स्टालिन

विंस्टन चर्चिल, हैरी ट्रूमैन और जोसेफ़ स्टालिन
Getty Images
विंस्टन चर्चिल, हैरी ट्रूमैन और जोसेफ़ स्टालिन

साल 1945 की 23 जुलाई को अमरीकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन (मध्य में) ब्रितानी प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (बाएं) और सोवियत नेता जोसेफ़ स्टालिन (दाएं) ने पोट्सडाम कांफ्रेंस के दौरान एक दूसरे के साथ हाथ मिलाए थे और ये लम्हा इतिहास में दर्ज हो गया था.

दूसरे विश्व युद्ध के अंत के बाद तीनों नेता यूरोप और ख़ास तौर से जर्मनी का भविष्य तय करने के लिए मिले थे.

फ्रांस के नेता शार्ल डे गोल को इस सम्मेलन में न बुलाना चर्चा का विषय रहा था.

3. जॉनसन और लूथर किंग जूनियर

लिंडन बी जॉनसन और मार्टिन लूथर किंग जूनियर
Getty Images
लिंडन बी जॉनसन और मार्टिन लूथर किंग जूनियर

2 जुलाई 1964- वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन सिविल राइट्स एक्ट पर दस्तख़त करने के बाद मार्टिन लूथर किंग जूनियर से हाथ मिलाते हुए.

इस क़ानून से अमरीका में रंगभेद समाप्त हो गया था और नस्ल, रंग, धर्म, लिंग या राष्ट्रीयता के आधार पर रोज़गार में भेदभाव को समाप्त कर दिया गया था.

4. माओ और निक्सन

मुस्कुराते हुए और हाथ मिलाते हुए माओ और निक्सन
Getty Images
मुस्कुराते हुए और हाथ मिलाते हुए माओ और निक्सन

21 फ़रवरी 1972- साम्यवादी चीन के नेता चेयरमैन माओ त्से तुंग और अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन चीन की राजधानी बीजिंग में हाथ मिलाते हुए.

अमरीका और चीन के बीच रिश्तों के 23 साल तक ख़राब रहने के बाद निक्सन ऐतिहासिक दौरे पर चीन पहुंचे थे.

दोनों देशों के बीच स्थापित हुए नए रिश्ते ने न सिर्फ़ अविश्वास और सालों से चली आ रही दुश्मनी को ख़त्म किया बल्कि दशकों तक चलने वाले व्यापार समझौतों के लिए रास्ते भी खोले.

डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के लिए शीत युद्ध के तीन सबक

5. गोर्बाचोफ़ और रीगन

खुले हाथों से एक दूसरे की ओर बढ़ते हुए गोर्वाचेव और रीगन
Getty Images
खुले हाथों से एक दूसरे की ओर बढ़ते हुए गोर्वाचेव और रीगन

नवंबर 1985- सोवियत प्रीमियर मिखाइल गोर्बाचोफ़ और अमरीकी राष्ट्रपति रोनॉल्ड रीगन खुले हाथों से एक दूसरे की ओर बढ़ते हुए.

ये तस्वीर स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में उनकी पहली मुलाक़ात के दौरान ली गई थी.

इस दौर में शीत युद्ध समाप्त हो रहा था.

6. थेचर और मंडेला

थैचर और मंडेला
Getty Images
थैचर और मंडेला

4 जुलाई 1990- लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस के नेता नेल्सन मंडेला से हाथ मिलाती ब्रितानी प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर.

किसी समय थैचर ने मंडेला की एएनसी पार्टी को आतंकवादी संगठन कहा था.

1994 में मंडेला दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुन लिए गए थे.

7. रॉबिन और अराफ़ात

यित्साक राबिन और यासर अराफ़ात
Getty Images
यित्साक राबिन और यासर अराफ़ात

13 सितंबर 1993- फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात और इसराइली प्रधानमंत्री यित्साक राबिन वाशिंगटन में हाथ मिलाते हुए.

दोनों नेता ओस्लो समझौते पर दस्तखत करने के समारोह में शामिल हुए थे. इसे मध्य पूर्व शांति समझौता भी कहा जाता है.

अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इसराइल और फ़लस्तीन लिब्रेशन आर्गेनाइज़ेशन के बीच ये समझौता कराया था.

8. मैकगिनीज़ और ब्रितानी महारानी

मार्टिन मैकगिनीज़ और ब्रितानी महारानी एलिज़ाबेथ
Getty Images
मार्टिन मैकगिनीज़ और ब्रितानी महारानी एलिज़ाबेथ

27 जून 2012- उत्तरी ऑयरलैंड की यात्रा के दौरान ब्रितानी महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय मार्टिन मैकगिनीज़ से हाथ मिलाते हुए. वो उस समय क्षेत्रीय उप डिप्टी मंत्री थे.

महारानी ने बेल्फास्ट में आईआरए कमांडर से नेता बने मैकगिनीज़ से मुलाक़ात की थी. दोनों नेताओं ने चंद सेकंड के लिए ही हाथ मिलाया था लेकिन इसका ऐतिहासिक महत्व बहुत ज़्यादा है.

बाद में मैकगिनीज़ ने कह था कि इस बैठक में आयरलैंड और ब्रिटेन और आयरलैंड के लोगों के आपसी रिश्तों को परिभाषित करने की क्षमता थी.

9. ओबामा और कास्त्रो

बराक ओबामा और राउल कास्त्रो
Getty Images
बराक ओबामा और राउल कास्त्रो

21 मार्च 2016- अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो हवाना के रेवोल्यूशन पैलेस में हाथ मिलाते हुए.

बराक ओबामा लगभग एक सदी में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे.

दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात तो अच्छी रही लेकिन राउल कास्त्रो ने क्यूबा पर अमरीकी आर्थिक नाकेबंदी का विरोध करते हुए कहा था कि ये पूरी तरह ख़त्म होनी चाहिए नहीं तो इसे सामान्य बात मान लिया जाएगा.

10. सांतोस और टीमोशेंको

कोलंबिया के राष्ट्रपति ह्वान मेनवेल सांतोस और टीमोशेंको हाथ मिलाते हुए.
Getty Images
कोलंबिया के राष्ट्रपति ह्वान मेनवेल सांतोस और टीमोशेंको हाथ मिलाते हुए.

23 जून 2016- कोलंबिया के राष्ट्रपति ह्वान मेनवेल सांतोस गुरिल्ला बल फार्क के नेता टीमोशेंको के नाम से चर्चित टीमोलियोन जिमेनेज से हाथ मिलाते हुए. हवाना में हुई इस शांति वार्ता के मेज़बान क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो थे.

52 साल से चले आ रहे सशस्त्र संघर्ष के खात्मले के लिए ठोस संघर्षविराम समझौता किया गया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Ten occasions when hand found and became history
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X