क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबान का क़ब्ज़ा अफ़ग़ान सेना में भ्रष्टाचार और धोखेबाज़ी का नतीजा?

अब कहा जा रहा है कि अफ़ग़ान सेना एक 'काग़ज़ी शेर' थी जो पिछले कई सालों से भ्रष्टाचार, प्रशिक्षण की कमी और ख़राब नेतृत्व की वजह से बेकार साबित हुई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

तारीख़: 8 जुलाई, 2021. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक पत्रकार के सवाल-जवाब पर ग़ौर करें.

सवाल: क्या अफगानिस्तान पर तालिबान का क़ब्ज़ा होना अब तय है?

जवाब: नहीं, ऐसा नहीं है.

सवाल: ऐसा क्यों?

जवाब: क्योंकि अफ़ग़ान सरकार के पास तीन लाख की संगठित फ़ौज है, एक वायु सेना है जबकि तालिबान की संख्या क़रीब 75 हज़ार है. क़ब्ज़ा होना तय नहीं है.

इसी पत्रकार वार्ता में बाइडन से पूछा गया कि क्या वे तालिबान पर भरोसा करते हैं? बाइडन ने जवाब में पूछा कि क्या यह गंभीर सवाल है? जब पत्रकार ने कहा कि ये बिलकुल गंभीर सवाल है तो बाइडन ने कहा, "नहीं, मैं नहीं करता."

जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप तालिबान को देश सौंपने पर भरोसा करते हैं, तो बाइडन का जवाब था--"नहीं, मुझे तालिबान पर भरोसा नहीं है."

कुछ अन्य सवालों के जवाब में बाइडन ने ये माना था कि 2001 के बाद से तालिबान सैन्य रूप से सबसे मज़बूत स्थिति में है, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि तालिबान हर ओर हावी हो जाए और पूरे देश पर काबिज़ हो जाए.

क़रीब एक महीने बाद जिस तरह तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया है, ज़ाहिर है, अमेरिका को तालिबान की ताक़त और अफ़ग़ान सेनाओं की कमज़ोरी का रत्ती भर भी अंदाज़ा नहीं था.

अब बाइडन ही नहीं, दुनिया भर के नेता, यहाँ तक कि तालिबान भी मान रहे हैं कि किसी को अंदाज़ा नहीं था कि देश पर क़ब्ज़ा इतना आसान होगा.

चीन ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े को लेकर क्या कहा?

हाल ही में लीक हुई एक अमेरिकी खुफ़िया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया था कि काबुल पर हफ़्तों के भीतर हमला हो सकता है और सरकार 90 दिनों के भीतर गिर सकती है. दुनिया भर के देशों में भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले कुछ महीनों में तालिबान पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा कर सकता है.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में जो घटनाक्रम पिछले दिनों देखा गया, शायद ही किसी को भी कोई अंदाज़ा था कि ये सब इतनी जल्दी और इतनी आसानी से होगा.

तालिबान लड़ाके
Getty Images
तालिबान लड़ाके

नौ जुलाई से 15 अगस्त तक तालिबान का सफ़र

नौ जुलाई और 15 अगस्त के बीच की अवधि को क़रीब से देखने पर पता चलता है कि तालिबान कितनी तेज़ी से अफगानिस्तान में क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा करने के लिए आगे बढ़ा.

नौ जुलाई को अफ़ग़ानिस्तान के कुल 398 ज़िलों में से तालिबान का नियंत्रण केवल 90 ज़िलों तक सीमित था. बाक़ी बचे ज़िलों में से 141 अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में थे और 167 ज़िलों पर अफ़ग़ान सेना और तालिबान में संघर्ष जारी था.

तालिबान के नियंत्रण में होने का मतलब यह है कि प्रशासनिक केंद्र, पुलिस मुख्यालय और अन्य सभी सरकारी संस्थान तालिबान के हाथों में थे.

नौ जुलाई को ही तालिबान ने पूरे उत्तरी अफगानिस्तान में किए गए बड़े हमले में ईरान और तुर्कमेनिस्तान के साथ लगे अहम बॉर्डर क्रॉसिंग्स पर क़ब्ज़ा कर लिया. ये बॉर्डर क्रॉसिंग्स थीं- ईरान सीमा के पास इस्लामकलां और तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगी तोरग़ुंडी.

29 जुलाई तक तालिबान ने 105 ज़िलों पर नियंत्रण कर लिया था और अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में केवल 135 ज़िले ही रह गए थे. अभी भी 158 ज़िलों में दोनों के बीच संघर्ष जारी था.

10 अगस्त तक आते-आते स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया--तालिबान के नियंत्रण में 109 ज़िले, अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में 127 ज़िले और दोनों के संघर्ष वाले 162 ज़िले थे. पर खास बात यह थी कि तोलोक़ान, कुंदूज़ और शबरग़ान जैसे शहरों पर तालिबान का क़ब्ज़ा हो चुका था.

लेकिन 11 अगस्त से तालिबान के रुख़ में एक तेज़ी आई. ये वो दिन था जब तालिबान ने फ़ैज़ाबाद और पुल-ए-खुमरी पर क़ब्ज़ा जमाया और कुल 117 ज़िलों में अपना परचम लहरा दिया. 11 अगस्त तक अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में 122 ज़िले ही बच पाए थे और 159 ज़िले ऐसे थे, जिनमें अब भी दोनों के बीच संघर्ष जारी था.

12 अगस्त को तालिबान ने ग़ज़नी और हेरात अपने क़ब्ज़े में कर लिए और 13 अगस्त आते-आते कंधार और लश्कर गाह भी उनके नियंत्रण में आ चुके थे.

13 अगस्त को तालिबान के क़ब्ज़े में 132 ज़िले, अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में 114 ज़िले और दोनों के टकराव वाले 152 ज़िले थे.

इस संघर्ष का रुख़ पूरी तरह 15 अगस्त को पलट गया, जब तालिबान ने कुल 398 ज़िलों में से 345 पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया. ये वो दिन था जब तालिबान ने मज़ार-ए-शरीफ और जलालाबाद को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया.

इस दिन अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण में मात्र 12 ज़िले ही बचे और 41 ज़िले अब भी ऐसे थे, जहाँ तालिबान और अफ़ग़ान सरकार दोनों के बीच संघर्ष जारी था.

अफ़ग़ान सेना की वफ़ादारी पर सवाल?

अजमल अहमदी अफ़ग़ान बैंक के गवर्नर होने के साथ अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार भी रहे हैं.

16 अगस्त की शाम उन्होंने ट्वीट्स की एक कड़ी के ज़रिए अपने काबुल से निकल भागने की पुष्टि की और साथ ही अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की वफ़ादारी पर सवाल उठाया.

https://twitter.com/aahmady/status/1427265049668636674?s=20https://twitter.com/aahmady/status/1427265049668636674?s=20

अहमदी ने लिखा, "पिछले हफ़्ते अफ़ग़ानिस्तान में सरकार का पतन इतना तेज़ और मुकम्मल था कि यह विचलित करने वाला और समझने में मुश्किल था."

उन्होंने लिखा कि हालाँकि पिछले कुछ महीनों में अधिकांश ग्रामीण इलाक़ों में तालिबान का क़ब्ज़ा हो गया था, लेकिन पहली प्रांतीय राजधानी सिर्फ़ एक हफ़्ते और दो दिन पहले ही तालिबान के क़ब्ज़े में आई थी.

अहमदी ने लिखा कि शुक्रवार 6 अगस्त को जरांज तालिबान के क़ब्ज़े में आया और अगले छह दिनों में कई अन्य प्रांत अफ़ग़ान सरकार के नियंत्रण से निकल गए.

उन्होंने लिखा, "कई अफवाहें थीं कि लड़ाई न करने के निर्देश किसी तरह ऊपर से आ रहे थे. इसे अत्ता नूर और इस्माइल ख़ान ने दोहराया है."

अत्ता नूर बल्ख़ प्रांत के पूर्व गवर्नर हैं, जो मज़ार-ए-शरीफ पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के वक़्त स्थानीय सेना की कमान संभाल रहे थे. नूर ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे कड़े प्रतिरोध के बावजूद दुख की बात है कि एक बड़े संगठित और कायराना साज़िश के नतीजे में सभी सरकारी और #ANDSF उपकरण #तालिबान को सौंप दिए गए."

https://twitter.com/Atamohammadnoor/status/1426629155379109888?s=20https://twitter.com/Atamohammadnoor/status/1426629155379109888?s=20

'हेरात का शेर' कहे जाने वाले स्थानीय कमांडर इस्माइल ख़ान हेरात में तालिबान के ख़िलाफ़ अफ़ग़ान सेना का नेतृत्व कर रहे थे, जब तालिबान ने हेरात पर क़ब्ज़ा किया तो उन्हें पकड़ लिया.

अहमदी लिखते हैं, "विश्वास करना मुश्किल लगता है, लेकिन इस बात पर संदेह बना हुआ है कि एएनएसएफ़ ने इतनी जल्दी पोस्ट क्यों छोड़ी. बात कुछ साफ़ नहीं हुई है."

अफ़ग़ानिस्तान में क्या हासिल करना चाहता है तुर्की और तालिबान से कैसे निपटेगा

तालिबान इतनी तेज़ गति से आगे कैसे बढ़ पाया?

जहाँ कुछ इलाक़ों को तालिबान ने बलपूर्वक छीना, वहीं कुछ इलाक़ों में अफ़ग़ान राष्ट्रीय सेना बिना गोली चलाए ही पीछे हट गई. छह अगस्त को तालिबान ने क्षेत्रीय राजधानी जरांज पर नियंत्रण हासिल कर लिया और उसके अगले 10 दिनों में देश भर में वो तेज़ी से बढ़ा.

हालांकि अधिकांश अमेरिकी सैनिक जुलाई में चले गए लेकिन कई हजार अमेरिकी सैनिक अपने नागरिकों को राजधानी से निकालने में मदद करने के लिए काबुल लौट आए. अफ़ग़ानिस्तान के बाहर स्थित अमेरिकी बलों ने हाल ही में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए लेकिन वे उनकी बढ़त को धीमा करने में विफल रहे.

रिपोर्टों के अनुसार तालिबान ने सभी प्रमुख बॉर्डर क्रॉसिंग्स को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है जिसकी बदौलत देश से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता काबुल हवाई अड्डा ही बचा है.

बीबीसी के रक्षा मामलों के संवाददाता जॉनाथन बील लिखते हैं कि अमेरिका और उसके नेटो सहयोगियों ने पिछले 20 वर्षों का एक बड़ा हिस्सा अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देने और लैस करने में बिताया है.

उनके अनुसार अनगिनत अमेरिकी और ब्रिटिश जनरलों ने एक अधिक शक्तिशाली और सक्षम अफ़ग़ान सेना बनाने का दावा किया है लेकिन आज वे वादे खोखले नज़र आते हैं.

बील कहते हैं कि सैद्धांतिक रूप में अफ़ग़ान सरकार का पलड़ा भारी होना चाहिए था क्योंकि कम-से-कम काग़ज़ पर ही सही, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की संख्या तीन लाख से ज़्यादा है.

वे कहते हैं, "लेकिन वास्तव में देश ने अपने भर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमेशा संघर्ष किया है. अफगान सेना में भ्रष्टाचार का एक इतिहास रहा है. कुछ बेईमान कमांडरों ने उन सैनिकों के वेतन वसूले जो असल में थे ही नहीं."

बील के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के लिए स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फ़ॉर अफ़ग़ानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन (एसआईजीएआर) ने "भ्रष्टाचार के बुरे प्रभावों के बारे में गंभीर चिंताएँ ज़ाहिर की थी और बल की वास्तविक संख्या पर भी संदेह" व्यक्त किया था.

तालिबान का पलड़ा क्यों भारी?

अगर अफ़ग़ान सरकार को पिछले कई वर्षो में मिली वित्तीय सहायता को देखा जाए, तो धन और हथियारों के मामले में उसका पलड़ा भारी होना चाहिए था. पश्चिमी देशों ख़ासकर अमेरिका ने ही सैनिकों के वेतन और उपकरणों के भुगतान के लिए अफ़ग़ानिस्तान को अरबों डॉलर दिए हैं.

जुलाई 2021 की अपनी रिपोर्ट में एसआईजीएआर ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा पर 88 बिलियन डॉलर से अधिक ख़र्च किया गया है.

ये भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि अफ़ग़ानिस्तान की वायु सेना तालिबान के ख़िलाफ़ जंग में एक महत्वपूर्ण बढ़त दिला देगी. लेकिन अफ़ग़ान वायु सेना अपने 211 विमानों और चालक दल को बनाए रखने के लिए लगातार जूझती रही है.

यही वजह है कि अफ़ग़ान वायु सेना ज़मीन पर कमांडरों की मांगों को पूरा करने में अक्षम रही है. तालिबान के पायलटों को निशाना बनाने की वजह से अफ़ग़ान वायु सेना की मुश्किलें और भी बढ़ गईं.

दूसरी तरफ़, यह बात भी उठ रही है कि अफ़ग़ान सेना एक काग़ज़ी शेर थी, जो पिछले कई सालों से भ्रष्टाचार, प्रशिक्षण की कमी और ख़राब नेतृत्व की वजह से गिरते हुए मनोबल की शिकार थी.

शायद ये गिरता मनोबल ही वजह रही कि कई जगहों पर अफ़ग़ान सैनिकों ने तालिबान के सामने हथियार डाल आत्मसमर्पण कर जान बचाने में समझदारी समझी.

एक अनुमान ये है कि तालिबान ने मनोवैज्ञानिक युद्ध का तरीक़ा अपनाकर सैनिकों और स्थानीय कमांडरों तक संदेश पहुँचाए, जिनमें कहा गया कि अगर वे आत्मसमर्पण कर देंगे या तालिबान के साथ सहयोग करेंगे तो उनकी जान बख़्श दी जाएगी.

कयास लगाए जा रहे हैं कि तालिबान ने कई जगह लड़ाई न करने पर अफ़ग़ान सैनिकों को सुरक्षित मार्ग देने की पेशकश की, जो कई जगह मान ली गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
taliban capture afghanistan the result of corruption and deceit in the Afghan army?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X