क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंसेस डायना के लिए कैसे मनहूस साबित हुआ प्यार का प्रतीक ताजमहल? कुछ समय बाद ही टूट गयी शादी

31 अगस्‍त को प्रिंसेज डायना की मौत के 25 साल पूरे हो जाएंगे। इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी प्रिंसेज डायना लोगों की स्मृतियों मैं कैद है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्तः 31 अगस्‍त को प्रिंसेज डायना की मौत के 25 साल पूरे हो जाएंगे। इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी प्रिंसेज डायना लोगों की स्मृतियों मैं कैद है। सिर्फ 21 साल की उम्र में प्रिंस चार्ल्‍स से विवाह के बाद वह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी थीं। लेकिन उनका रिश्ता बहुत लंबे समय तक ठीक नहीं चल पाया। 31 अगस्त की सुबह जब डायना की मौत की खबर आई तो यूरोप के साथ ही पूरी दुनिया में लोग उनके लिए दुखी हो गए। पेरिस की एक सुरंग में हुए कार हादसे में डायना की मौत हो गई थी। 36 साल की उम्र में डायना के साथ उनके प्रेमी डोडी अल-फ़याद की भी मौत हो गई थी।

1992 में भारत दौरे पर आईं डायना

1992 में भारत दौरे पर आईं डायना

प्रिंस चार्ल्‍स और उनकी पत्‍नी लेडी डायना फरवरी 1992 में भारत दौरे पर आए थे। फरवरी का यह महीना प्रेम का महीना है। सबकी नजरें दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी पर टिकी हुई थी। हालांकि यहां आने से पहले दोनों के रिश्‍तों में दरार की बात कही जा रही थी लेकिन सब इसे एक अफवाह मान रहे थे। लोगों को लग रहा था कि दोनों जब भारत से लौटेंगे तो शायद उनके बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन कुछ भी ठीक होने के बजाए सबकुछ उलझता चला गया।

प्रिंस की दोस्त के कारण रिश्तें में खटास

प्रिंस की दोस्त के कारण रिश्तें में खटास

कहा जाता है कि प्रिंस चार्ल्‍स की तब की खास दोस्‍त और उनकी मौजूदा पत्‍नी कैमिला के साथ करीबियां उस समय भी लेडी डायना के लिए सिरदर्द थीं। लेडी डायना दुनिया में प्यार के सबसे बड़े प्रतीक ताज महल देखने अकेले ही आगरा चली गईं, वहीं उनके पति प्रिंस चार्ल्‍स दिल्‍ली में थे। लेडी डायना को ताज महल के बारे में जानकारी देने वाले प्रोफेसर मुकुंद रावत ने जब उनसे प्रिंस चार्ल्‍स के बारे में पूछा तो उन्‍होंने जवाब दिया, 'काफी अच्‍छा लगता कि अगर हम दोनों ही इसे साथ में देख पाते लेकिन चार्ल्‍स दिल्‍ली में हैं।'

डायना ने तस्वीर लेने से किया मना

डायना ने तस्वीर लेने से किया मना

ताज महल की मशहूर बेंच पर रेड कोट और स्‍कर्ट में बैठी डायना की तस्वीर लेने के लिए फोटोग्राफर्स पहले से तैयार थे। शुरुआत में तो लेडी डायना ने पहले तो फोटोग्रार्फ्स के सामने काफी पोज दिए और फोटो क्लिक करवाईं लेकिन दो मिनट बाद उन्‍होंने कैमरे ऑफ करा दिए और फोटोग्रार्फ्स से चले जाने के लिए कहा। इसके बाद वो करीब पांच मिनट तक उसी बेंच पर अकेले खामोश बैठी रही थीं। शाही परिवार के एक एक्‍सपर्ट की मानें तो ताज महल पर अकेले फोटो क्लिक करवाकर डायना अपने दर्द को दुनिया के सामने लाना चाहती थीं। वह सबको बता देना चाहती थीं कि उनकी जिंदगी में कितना दर्द है।

10 महीने बाद हो गया तलाक

10 महीने बाद हो गया तलाक

डेली मिरर के रॉयल एडीटर जेम्‍स व्हिटेकर के शब्‍दों में इस फोटो के आने के 10 महीने बाद लेडी डायना और प्रिंस चार्ल्‍स अलग-अलग हो गए थे। कई लोगों की मानें तो उस फोटो को पहली नजर में देखने पर लगता है कि ये बहुत ही प्‍यारी और कभी न भूलने वाली फोटोग्राफ है। मगर इसे करीब से देखा जाए तो समझ में आता है कि वो कितनी दुखी थीं और यह तस्‍वीर उनके अकेलेपन को बयां करने वाली थी। डायना के ताज महल दौरे को कवर करने वाले ब्रिटिश मीडिया के एक सेक्‍शन की मानें तो खराब रिश्‍ते की अफवाह आगरा पहुंचकर सच साबित हो गई थी।

'एन अलोन लेडी एट द ताज।'

लेडी डायना की ताज महल में क्लिक की गई फोटो को ब्रिटिश मीडिया ने टाइटल दिया, 'एन अलोन लेडी एट द ताज।' ताज महल की उस बेंच को आज भी प्रिंसेज डायना बेंच के नाम से जानते हैं। इस फोटोग्राफ के साथ ही साफ हो गया था कि दोनों लोगों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। शाही फोटोग्राफर अनवर हुसैन ने पीपुल्‍स मैगजीन को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'डायना को मालूम था कि अगर वह अकेले ताज महल जाकर फोटो क्लिक कराती हैं तो इसका क्‍या मतलब निकाला जाएगा।' हालांकि डायना अकेले ताज घूमने को अपने लिए काफी सुकून भरा पल मान रही थीं।

मनहूस साबित हुआ ताजमहल

मनहूस साबित हुआ ताजमहल

जिस इमारत को दुनिया में मोहब्‍बत की निशानी कहा जाता है, उसे डायना के लिए मनहूस करार दे दिया गया था। ब्रिटिश मीडिया ने लिखा था कि यह इमारत, डायना की शादी को खा गई। आज भी शाही परिवार को करीब से जानने वाले लोग मानते हैं कि ताज महल का दौरा लेडी डायना की निजी जिंदगी का एक मनहूस पल था। यह दौरा रिश्‍ते में आखिरी कील साबित हुआ। जिस समय डायना ताज महल आईं उस समय न तो उनका तलाक हुआ था और न ही प्रिंस चार्ल्‍स से वह अलग हुई थीं। लेकिन यहां आने के बाद सबकुछ बदल चुका था।

मंगल पर घर बसाना चाहते हैं Elon Musk, मां ने गैराज में बिताई रात, सुनाया बेटे का किस्सामंगल पर घर बसाना चाहते हैं Elon Musk, मां ने गैराज में बिताई रात, सुनाया बेटे का किस्सा

Comments
English summary
Taj Mahal proved to be unlucky for Princess Diana, the marriage broke up soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X