क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका पुलिस ने अमेरिकी एक्टिविस्‍ट को बता डाला ब्‍लास्‍ट का संदिग्‍ध, ट्विटर पर लगी क्‍लास

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंका की पुलिस ने गुरुवार को उन छह संदिग्‍धों के नाम और फोटोग्राफ जारी की हैं जो 21 अप्रैल को कोलंबो ब्‍लास्‍ट की साजिश में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस जानकारी को साझा करते समय एजेंसियों से एक बड़ी गलती हो गई। छह सदिंग्‍धों में तीन महिलाओं की फोटो जारी कर दी गई। इनमें से एक महिला अमारा माजीद अमेरिका में हैं और बतौर एक्टिविस्‍ट काम करती हैं। अमारा जब नींद से जागीं तो इस बात को जानकर काफी हैरान थीं।

aamara

यह भी पढ़ें-श्रीलंका के शांगरी-ला होटल पर हुए हमले में मारा गया वॉन्‍टेड आतंकी हाशिम यह भी पढ़ें-श्रीलंका के शांगरी-ला होटल पर हुए हमले में मारा गया वॉन्‍टेड आतंकी हाशिम

पुलिस को मांगनी पड़ी माफी

अमारा को जब इस बात का पता लगा तो उन्‍होंने ट्विटर पर आकर स्‍पष्‍टीकरण दिया। अमारा ने साफ कर दिया कि वह किसी भी तरह से इन हमलों की साजिश में शामिल नहीं थीं। अमारा ने ट्विटर पर लिखा, 'हेलो, आज सुबह मुझे श्रीलंका की सरकार की तरफ से ईस्‍टर के मौके पर हुए हमलों में शामिल आईएसआईएस आतंकियों में से एक आतंकी तौर पर पहचाना गया है और यह गलत है।' अमारा ने इसके बाद कई ट्वीट्स किए जिसमें उन्‍होंने श्रीलंका की सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। श्रीलंका की पुलिस को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्‍होंने अमारा से गलत फोटो जारी करने पर माफी मांगी। पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया कि सीआईडी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि संदिग्‍ध की फोटो जिसे फातिमा कादिया बताया जा रहा है, वह सही नहीं है।

पहली बार सामने आए हैं नाम

सीआईडी की ओर से कहा गया कि फोटोग्राफ फातिमा कादिया की नहीं है तो एक वॉन्‍टेड संदिग्‍ध है। बल्कि अमेरिका में रह रहीं एक्‍टिविस्‍ट अमारा माजीद हैं। श्रीलंका की ओर से जो तस्‍वीरें जारी की गई हैं उन्‍हें आतंकियों की नाम के साथ रिलीज किया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। गुरुवार को भी पुलिस ने 16 और लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्लास्‍ट के सिलसिले में अब तक 76 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। श्रीलंका के तीन चर्चों और तीन लग्‍जरी होटल्‍स में रविवार को सुसाइड ब्‍लास्‍ट्स हुए थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Sri Lankan police on Thursday released photos of suspects involved in the Easter Sunday suicide bomb attacks. And there was a picture of US based activist Amara Majeed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X