क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सियोल भगदड़ पर South korea ने राष्ट्रीय शोक किया घोषित, भारत ने हादसे पर जताया गहरा दु:ख

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने भगदड़ के बाद राष्ट्रपति कार्यालय से राष्ट्र के नाम एक लाइव संबोधन में कहा कि, "यह वास्तव में भयावह है।"

Google Oneindia News

South Korea Halloween: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन त्योहार के दौरान मची भीषण भगदड़ के बाद राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने रविवार रो राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, जिसके बाद देश के झंडे को आधा झुका दिया गया है। इस भगदड़ में अभी तक 151 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जिसमें 19 लोग विदेशी हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि, शनिवार को सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन समारोह के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए हैं।

south korea halloween

राष्ट्रपति ने भगदड़ पर क्या कहा?

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने भगदड़ के बाद राष्ट्रपति कार्यालय से राष्ट्र के नाम एक लाइव संबोधन में कहा कि, "यह वास्तव में भयावह है।" उन्होंने कहा कि, यह त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए थी और बतौर "राष्ट्रपति के रूप में, जो लोगों के जीवन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, मेरा दिल भारी है और मैं अपने दुख से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि,"सरकार आज से उस दिन के लिए काम करेगी, जब हम इस तरह के संभाविक किसी भी हादसे को रोक नहीं लेते हैं। हम इस तरह के किसी भी हादसे को नियंत्रण में लाने की कोशिश करेंगे"। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि, राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालयों को अपने झंडे को आधा झुकाने का भी आदेश दिया गया है। वहीं, देश के राष्ट्रपति ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और उन्होंने कहा है कि, सरकार घातक घटना में जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए सहायता सुनिश्चित करेगी।

south korea halloween

किन देशों के नागरिक मारे गये?

एक न्यूज ब्रीफिंग के दौरान दक्षिण कोरिया के फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम ने कहा कि, दक्षिण कोरिया में मारे गए विदेशियों में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के लोग शामिल हैं। फायर डिपार्टमेंट ने यह भी बताया कि, सियोल हादसे में मारे गये ज्यादातर युवा हैं, जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है, जो हैलोवीन भगदड़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, न्यूज एजेंसियों ने सियोल महानगरीय सरकार का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि, उसे इटावन जिले में हैलोवीन पार्टियों के दौरान घातक भगदड़ में अभी तक 270 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट मिली है। वहीं, अल जज़ीरा ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि, यह घटना कथित तौर पर उस समय हुई जब एक अज्ञात सेलिब्रिटी के वहां आने की बात सुनकर लोगों का एक बड़ा समूह इटावन बार में घुसने की कोशिश करने लगा और फिर भगदड़ मच गई।

भारत ने जताया गहरा शोक

वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन कार्यक्रम में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि, भारत इस कठिन समय में कोरिया के साथ खड़ा है। जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सियोल में भगदड़ के कारण इतने सारे युवाओं की जान जाने से गहरा सदमा लगा। अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम इस कठिन समय के दौरान कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता से खड़े हैं।" आपको बता दें कि, सियोल में हुई भयावह घटना पर दुनिया भर के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से देश के सबसे बड़े आउटडोर हैलोवीन उत्सव के लिए इटावन में अनुमानित 100,000 लोग जमा हुए थे। दक्षिण कोरियाई सरकार ने हाल ही में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी थी, जिससे लोगों को बाहर निकलने और मौज-मस्ती करने का मौका मिला था।

South Korea Halloween: हैलोवीन क्या होता है और दक्षिण कोरिया में अचानक मौत की भगदड़ कैसे मची?South Korea Halloween: हैलोवीन क्या होता है और दक्षिण कोरिया में अचानक मौत की भगदड़ कैसे मची?

Comments
English summary
The President has declared national mourning over the Halloween tragedy in South Korea. At the same time, India has also expressed deep sorrow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X