क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान को फिर बचाएगा सऊदी अरब, 5 अरब डॉलर की दे सकता है मदद, खत्म हो रहा फॉरेन रिजर्व

सऊदी अरब पहले भी पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचा चुका है, लेकिन पाकिस्तान के साथ दिक्कत ये है, कि वो नया लोन लेकर पुराने लोन का ब्याज चुकाता है और एक्सपर्ट्स का कहना है, कि ऐसा कब तक चल पाएगा?

Google Oneindia News
Saudi Arab Pakistan Help

Saudi Arab Pakistan Help: डिफॉल्ट होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान कतो एक बार फिर से सऊदी अरब रेस्क्यू कर सकता है और पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है, कि सऊदी अरब मुश्किल वक्त में पाकिस्तान को 5 अरब डॉलर की सहायता देने के लिए तैयार हो गया है, यानि पाकिस्तान लोन लेकर अपने विदेशी मुद्रा भंडार को भरेगा। पाकिस्तान में लोन लेकर लोन चुकाने की प्रथा काफी पुरानी है और इस बार भी पाकिस्तान यही करने वाला है। सऊदी अरब जो पैसा पाकिस्तान को देने वाला है, वो उसे लौटाना भी होगा। लेकिन, सऊदी अरब से करोड़ों डॉलर की मदद पाकर पाकिस्तान कम से कम 6 महीने तक डिफॉल्ट होने से बच जाएगा।

सऊदी अरब देगा 5 अरब डॉलर

सऊदी अरब देगा 5 अरब डॉलर

पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर इस वक्त सऊदी अरब के दौरे पर हैं और उनके दौरे का मकसद सऊदी अरब से पाकिस्तान के लिए आर्थिक मदद हासिल करना था। जियो टीवी के मुताबिक, आसिम मुनीर का सऊदी दौरा कामयाब रहा है और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि वो पाकिस्तान को 5 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने के लिए अध्ययन करें। आपको बता दें कि, सऊदी अरब की ये मदद निवेश के तौर पर, और पाकिस्तान बैंक में पैसे जमाने कराने के तौर पर होगी। कुल मिलाकर देखा जाए, तो सऊदी अरब ने पाकिस्तान में अपने निवेश को 10 अरब डॉलर तक बढ़ाने के लिए स्टडी करने के निर्देश दिए हैं।

सऊदी का मदद किस तरह का होगा

सऊदी का मदद किस तरह का होगा

जियो टीवी के मुताबिक, पिछले महीने सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में अपना जमा 3 अरब डॉलर को निकालने की अवधि को बढ़ा दिया है, जो पिछले महीने 5 दिसंबर को परिपक्व हो रहा था। यानि, सऊदी अरब फिलहाल पाकिस्तानी बैंक से अपने 3 अरब डॉलर की राशि नहीं निकालेगा, जो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी राहत है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने नवंबर 2022 में एसएफडी के साथ 3 अरब डॉलर प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार के उद्देश्य से केंद्रीय बैंक के खाते में रखा जाएगा। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की आज की रिपोर्ट के मुताबिक,क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने अधिकारियों को कहा है, कि वो पाकिस्तान के बैंक में जमा 3 अरब डॉलर की रकम को बढ़ाकर 5 अरब डॉलर करने पर विचार करे।

सऊदी दौरे पर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ

सऊदी दौरे पर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ

आपको बता दें कि, पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के सऊदी अरब दौरे के दौरान पाकिस्तान के लिए इस मदद का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर, जिन्होंने नवंबर में पदभार संभाला था, वो अपने पूर्ववर्तियों के नक्शेकदम पर चलते हुए सऊदी अरब का दौरा किया था। आसिम मुनीर का दौरा खास तौर पर आर्थिक सहयोग को लेकर था और वो सऊदी अरब का दौरा खत्म करने के बाद वो संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे। अलजजीरा के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी भंडार 6 अरब डॉलर से भी कम हो गया है, जो अप्रैल 2014 के बाद से सबसे कम है और पाकिस्तान के पास अब सिर्फ एक महीने की ही खरीददारी करने का पैसा बचा है।

Recommended Video

Pakistan GDP से ज्यादा दुनिया के इन अमीरों का हो गया नुकसान | Economic Crisis | वनइंडिया हिंदी *News
डिफॉल्ट हो सकता है पाकिस्तान

डिफॉल्ट हो सकता है पाकिस्तान

अलजजीरा के मुताबिक, अगर पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचना है और अगर उसे विदेशी मुद्रा भंडार को खाली होने से बचाना है, तो पाकिस्तान को हर हाल में सऊदी अरब से वित्तीय मदद चाहिए था। इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी नवंबर 2021 में आनन-फानन सऊदी अरब की यात्रा की थी और उस वक्त सऊदी अरब ने पाकिस्तान की झोली में 3 अरब डॉलर जमा किए थे, जिससे वो डिफॉल्ट होने से बचा था। वहीं, पिछले साल अप्रैल में पदभार ग्रहण करने के बाद से, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आर्थिक सहायता और निवेश प्राप्त करने के लिए कई खाड़ी देशों की यात्रा की है। पिछले साल अप्रैल से नवंबर के बीच आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सऊदी अरब ने 90 करोड़ डॉलर से ज्यादा की सहायता और 50 करोड़ डॉलर तेल खरीदने के लिए पाकिस्तान को दिए हैं। वहीं, कतर ने पिछले साल अगस्त में शरीफ की दोहा यात्रा के दौरान 3 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया था, हालांकि कतर ने अभी तक कोई निवेश नहीं किया है।

पाकिस्तान के तीन प्रांतों में आटा खत्म, पंजाब ने गेहूं भेजने से किया इनकार, भूख से रो रही है जनतापाकिस्तान के तीन प्रांतों में आटा खत्म, पंजाब ने गेहूं भेजने से किया इनकार, भूख से रो रही है जनता

Comments
English summary
Pakistan trapped in economic crisis can get $ 5 billion aid from Saudi Arabia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X