क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन के विदेश मंत्री दुशांबे में मिले, सीमा तनाव घटाने पर हुई चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 14: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुशांबे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी के साथ एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, चर्चा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ लगे मुद्दों पर केंद्रित थी।। विदेश मंत्री ने कहा कि, इस बैठक में दोनों देश वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की शीघ्र बैठक बुलाने पर सहमत हुए हैं। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब बीते सीमा तनाव को सुलझाने की कूटनीतिक प्रयास जारी है।

S Jaishankar holds meeting with Chinese Foreign Minister Wang Yi

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि, दुशांबे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर स्टेट काउंसलर और चीन के एफएम वांग यी के साथ एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक समाप्त हुई। चर्चा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ लगे मुद्दों पर केंद्रित थी। विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए उनकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है।

उन्होंने आगे लिखा कि, बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला कि यथास्थिति का एकतरफा परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा। हमारे संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति की पूर्ण बहाली और रखरखाव आवश्यक है। इसके साथ ही दोनों देश वरिष्ठ सैन्य कमांडरों स्तर की बैठक बुलाने पर सहमत हुए हैं।

पीयूष गोयल से भी ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी सीमा गोयल, जानिए दंपत्ति के पास है कुल कितनी संपत्ति?पीयूष गोयल से भी ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी सीमा गोयल, जानिए दंपत्ति के पास है कुल कितनी संपत्ति?

इससे पहले अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता और दुनिया हिंसा और बल द्वारा सत्ता हथियाने के खिलाफ है। जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक बैठक में कहा कि दुनिया हिंसा और बल द्वारा सत्ता हथियाने के खिलाफ है और ऐसे कृत्यों को वैध नहीं ठहराया जायेगा। विदेश मंत्री ने संबोधन में यह सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया कि अफगानिस्तान के पड़ोसियों को आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ से खतरा नहीं हो।

Comments
English summary
S Jaishankar holds meeting with Chinese Foreign Minister Wang Yi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X