क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस से 2 नेता हुए बाहर, ऋषि सुनक सबसे आगे

Google Oneindia News

लंदन, 14 जुलाई। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में कंजरवेटिव पार्टी सबसे आगे चल रही है। कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड में जीत गए हैं। एलिमिनेशन राउँड में सुनक को 88 वोट मिले और वह पहले पायदान पर पहुंच गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट रहे जिन्हें 67 वोट मिले, तीसरे पायदान पर लिज ट्रॉस रहीं जिन्हें 50 वोट मिले। चौथे पायदान पर केमी बेडेनोक हैं जिन्हें 40 वोट मिले, पांचवे पर टॉम टुजैन्ट जिन्हें 37 वोट मिले और छठे पायदान पर सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले। एलिमिनेशन राउंड में नधीम जहावी और जर्मी हंट बाहर हो गए हैं। दोनों को सिर्फ 7 और 5 फीसदी वोट मिले।

इसे भी पढ़ें- ऋषि, प्रीति, सुएला, साजिद, रहमान... ब्रिटिश पीएम बनने भारत-पाकिस्तानियों में 'जंग', जानिए प्रक्रियाइसे भी पढ़ें- ऋषि, प्रीति, सुएला, साजिद, रहमान... ब्रिटिश पीएम बनने भारत-पाकिस्तानियों में 'जंग', जानिए प्रक्रिया

rishi

ऋषि सुनक के सामने अब अगली चुनौती उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा उन्हें नेता चुना जाना है। पार्टी के सांसह ही उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुनेंगे। ऐसे में अगर पार्टी द्वारा गठित कमेटी सुनक को नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन तक पहुंचाती है तो सुनक ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि नॉमिनेशन राउंड हो चुका है और अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है। बता दें कि ब्रिटेन में नियम के अनुसार सिर्फ वही उम्मीदवार अगले राउंड में जा सकता है जिसे कम से कम 30 फीसदी वोट मिले हो। आज अगले राउंड की वोटिंग होगी। बुधवार को ब्रिटेन के सासंदों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोटिंग की।

बता दें कि ऋषि सुनकर के माता-पिता पंजाब के रहने वाले थे, लेकिन बाद में वह विदेश जाकर बस गए थे। सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ था। यहीं से सुनक ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी और इसके बाद वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए गए। राजनीति में आने से पहले वह इन्वेस्टमेंट बैंकर थे और गोल्डमैन सैश और हेज फंड के लिए काम करते थे। बाद में उन्होंने खुद की इन्वेस्टमेंट फर्म की स्थापना की। सुनक की मां राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में काम करती हैं तो पिता ने ऑक्सफोर्ड और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। सुनक भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

Comments
English summary
Rishi Sunak wins first round in the race of UK Prime Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X