क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद के निजाम ने ब्रिटेन की क्वीन को दिया था 300 हीरों वाला हार, बकिंघम पैलेस में प्रदर्शन का हिस्सा

Google Oneindia News

लंदन, 09 सितंबर। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद समूचा ब्रिटेन शोक की लहर में डूबा है। देश में 10 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। ब्रिटेन की रॉयल फेमिली की मुखिया क्वीन को एक कुशल राजनेता के साथ फैशन आइकॉन भी माना जाता था। उनके पास दुनिया के चुनिंदा आभूषण थे। जो कई प्रांतों के प्रमुखों से उन्हें खास अवसरों पर गिफ्त के तौर पर मिले थे। इनमें एक उपहार हैदराबाद के निजाम की ओर से भी भेजा गया था। ये गिफ्ट निजाम ने क्वीन को उनकी शादी पर दिया था।

फैशन आइकॉन थीं क्वीन

फैशन आइकॉन थीं क्वीन

रॉयल फेमिली अपनी जीवन शैली के ब्रिटेन में जाना जाता है। प्रिंस फिलिप के साथ शादी के पहले से ही क्वीन अपनी स्टाइलिश लविश लाइफ के लिए जानी जाती थी। क्वीन एलिजाबेथ एक महारानी थीं, लेकिन वह किसी स्टार से कम नहीं थी। उनकी जिंदगी, उनके शासन और उनके लाइफस्टाइल के ऊपर लिखने के लिए बहुत कुछ था। उनपर कई तरह की फीचर फिल्में, टेलीविजन सीरीज, बायोपिक्स, प्ले बनाए गए हैं। द क्राउन, द क्वीन, अ रॉयल नाइट आउट फिल्म्स के अलावा 'द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर' नाम से क्वीन के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी है।

क्वीन के पास से बेशकीमती आभूषण

क्वीन के पास से बेशकीमती आभूषण

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पास दुनिया के सबसे महंगे आभूषण थे। इसमें के कई ऐसे खास बेशकीमती आभूषण थे जो उन्हें उनकी शादी के वक्त गिफ्ट में मिले थे। इन्हें वे खास अवसरों पर पहने हुए देखी जाती थीं। उनके पास सोने के अलावा हीरे और मोतियों के हार थे, जिसे वो पार्टियों में पहनकर जाती थीं।

हैदराबाद के निजाम ने दिया 300 हीरों को हार

हैदराबाद के निजाम ने दिया 300 हीरों को हार

वर्ष 1947 में जब देश आजाद हो रहा था हैदराबाद के निजाम विदेशों से अपने रिश्ते मजबूत करने में जुडे थे। इसी साल ब्रिटेन की तत्कालीन प्रिंसेज एलिजाबेथ की शादी हुई थी। इस शाही शादी में हैदराबाद के निजाम आसफ जाह VII ने एलिजाबेथ को बेशकीमती हीरों का हार गिफ्ट किया था। ये हार बेहद खास था। जिसकी जानकारी शाही परिवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की गई तस्वीरों में नेकलेस, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और केट मिडलटन ने नेकलेस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पूरे शासनकाल में इस हार को खास अवसरों पर पहना। रॉयल फेमिली ने कहा कि क्वीन ने इसे 'द डचेस ऑफ कैम्ब्रिज' केट मिडलटन को भी उधार दिया था।

क्वीन ने खुद किया था सिलेक्ट

क्वीन ने खुद किया था सिलेक्ट

बताया जाता है कि हैदराबाद के निजाम आसफ जाह VII ने राजकुमारी एलिजाबेथ को शादी में उनका मनपसंद हार दिया था। इसके लिए लंदन में कार्टियर की फर्म को निजाम ने निर्देश किया कि राजकुमारी को हार पसंद करने में उनकी मदद की जाए। फर्म में उपलब्ध सबसे कीमती हार को उस वक्त प्रिंसेज एलिजाबेथ ने पसंद किया, जो 300 हीरों वाला एक प्लैटिनम हार था। अब ये हार हार बकिंघम पैलेस में खास अवसरों पर प्रदर्शन के लिए रखा जाता है। ब्रिटेन की रॉयल फेमिली ने फरवरी 1952 में क्वीन के सिंहासन पर बैठने के कुछ दिनों बाद की ये तस्वीर इंटाग्राम पर अकाउंट

96 की उम्र में क्वीन का निधन

96 की उम्र में क्वीन का निधन

स्कॉटलैंड के बालमोरल पैलेस में गुरुवार को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष का उम्र में निधन हो गया। ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं। उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया। इस दौरान उन्होंने 15 प्रधानमंत्रियों की नियुक्ति की। क्वीन की छवि ब्रिटेन में एक कुशल राजनेता के तौर पर थी। जिन्होंने दुनिया के तमाम देशों का दौरा किया। भारत से उनका खास लगाव था।

ट्रांसजेंडर मॉडल पर टॉप फुटबॉलर का आया दिल! रिपोर्ट के दावे से मचा तहलकाट्रांसजेंडर मॉडल पर टॉप फुटबॉलर का आया दिल! रिपोर्ट के दावे से मचा तहलका

Comments
English summary
Queen Elizabeth II was gifted 300 diamond necklace by the Nizam of Hyderabad become part of show
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X