क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पृथ्वी के करीब से गुजरी हवाई जहाज के साइज की 'खतरनाक वस्तु', NASA ने दिए गंभीर संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 अगस्त। एक बडे़ आकार का एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरा। स्पेस साइंटिस्ट्स ने इसकी गति और दिशा पर लगातार नजर बनाए रखी। नासा ने इसे पृथ्वी के लिए 'खतरनाक वस्तु' (Potentially Hazardous Object)की सूची में रखा।

7.23 किमी प्रति सेकंड की गति

7.23 किमी प्रति सेकंड की गति

एस्टेरॉयड्स पर चौबीसों घंटे नजर रहती है। नासा ने जिस एस्टेरॉयड्स को लेकर ताजा रिसर्च किया वो शनिवार को पृथ्वी से 5.93 मिलियन किलोमीटर दूर था। रविवार को वो पृथ्वी के नजदीक से गजरा। एस्टेरॉयड की गति की बात करें 7.93 किमी प्रति सेकंड रही। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने इसकी पुष्टि।

स्पेस की खतरनाक वस्तुओं की सूची में नाम

स्पेस की खतरनाक वस्तुओं की सूची में नाम

पृथ्वी के करीब से गुजरे क्षुद्रग्रह का नाम NEO 2022 QQ4 है। इस एस्टेरॉयड की दिशा को देखते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि इसके धरती टकराने की उम्मीद कम थी। लेकिन नासा ने पृथ्वी के सापेक्ष एस्टेरॉयड्स के मूवमेंट के लेकर एक मानक तय किया है। जिसके तहत इस प्रकार के एस्टेरॉयड्स की गति को खतनाक वस्तुओं की सूची में रखा गया है। हालांकि साइंटिस्ट् का अनुमान सटीक था। एस्टेरॉड्स से पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

हवाई जहाज के आकार का एस्टेरॉयड

हवाई जहाज के आकार का एस्टेरॉयड

एक विशाल आकार वाला एस्टेरॉयड रविवार को पृथ्वी के करीब से गुजरा। स्पेस साइंटिस्ट्स ने इस पर लगातार नजर रखी। एस्टेरॉयड NEO 2022 QQ4 अगस्त को 3:25 बजे IST पृथ्वी के पास से गुजरा। यह 100 फुट चौड़ा एक क्षुद्रग्रह है जिसके पृथ्वी से 5.51 मिलियन किलोमीटर के करीब आने का अनुमान व्यक्त किया गया।

एस्टेरॉयड धरती का 'काल'

एस्टेरॉयड धरती का 'काल'

लंबे समय से एस्टेरॉयड्स की गति, आकार में परिवर्तन समेत इनके स्थान परिवर्तन पृथ्वी के लिए हमेशा से खतरा रहे हैं। जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के माध्यम से नासा पृथ्वी के निकट एस्टेरॉयड्स को ट्रैक करता है। नासा के साइंटिस्ट्स ने निर्धारित मानक के सापेक्ष पृथ्वी से कम दूरी पर एस्टेरॉयड्स की उपस्थिति खतरनाक स्थिति मानी जाती है।

NASA का मानक

NASA का मानक

स्पेस में बहुत से ऐसे एस्टेरॉयड्स हैं, जिनसे कोई खतरा नहीं है। लेकिन कई स्टेरॉड्स की गति लगातार साइंटिस्ट्स के लिये चिंता का विषय बनी हुई है। हर संभावित खतरे की स्थिति को जानन के लिए ऐसे एस्टेरॉड्स पर खास नजर रखी जाती है। नासा के अनुसार 460 फीट से ऊपर के आकार का एस्टेरॉयड अगर 4.5 मिलियन किलोमीटर की पृथ्वी की दूरी से गुजरता है तो उसे खतरे की स्थिति माना जाता है। ऐसे में ऑब्जेक्ट को स्पेस की खतरनाक वस्तुओं की सूची में रखा जाता है।

 चंद्रमा की वो फोटो जिसे पाने में साइंटिस्ट्स के छूटे पसीने, 2 साल में मिली खास तस्वीर चंद्रमा की वो फोटो जिसे पाने में साइंटिस्ट्स के छूटे पसीने, 2 साल में मिली खास तस्वीर

Comments
English summary
Potentially Hazardous Object airplane-sized asteroid coming towards Earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X