क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका के पीएम ने विश्व बैंक के साथ की चर्चा, भारत ने डीजल की खेप पहुंचाई

श्रीलंका घोर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद देश के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं। ऐसे समय में नवनियुक्त पीएम रानिल विक्रमसिंघे देश को आर्थिक पटरी पर लाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

Google Oneindia News

कोलंबो 16 मई : श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधियों के साथ देश में मौजूदा आर्थिक संकट पर चर्चा की। उन्होंने बैठक के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में दवा, खाद्य और उर्वरक आपूर्ति के मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि, भारत ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को 4 लाख मीट्रिक टन (एमटी) ईंधन भेजा है। भारतीय उच्चायोग ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।

Ranil Wickremesinghe

धन जुटाना प्राथिमिकता
पीएम विक्रमसिंघे ने कहा कि बैंकों में डॉलर की कमी के कारण सरकार अब आवश्यक धन जुटाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। पीएम ने आगे कहा कि, संविधान के 21वें संशोधन पर चर्चा की जाएगी और इसे मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

सकारात्मक वार्ता
पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की बैठक के साथ ही वित्तीय सहायता के लिए एक विदेशी संघ की स्थापना के संबंध में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ भी वार्ता हुई है। पीएम ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रही है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले सप्ताह के लिए ईंधन आवश्यकताओं के भुगतान के लिए जरूरी धन प्राप्त करना सरकार के लिए प्रथिमिक चुनौती है।

सिरिसेना करेंगे पीएम का समर्थन
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति और एसएलएफपी के अध्यक्ष मैत्रिपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को लिखे पत्र में कहा कि, उनकी पार्टी विक्रमसिंघे के सरकार के गठन का समर्थन करेगी। बता दें कि, पीएम ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए पिछली सरकार छोड़ने वाले 10 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया।

मिल रहा है समर्थन
जानकारी के मुताबिक श्रीलंका पोदुजाना पेरमुना पार्टी (एसएलएलपी) ने विक्रमसिंघे को अपना समर्थन दिया है। साथ ही 225 सदस्ययी संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले लगभह सभी दलों ने कहा है कि वे विक्रमसिंघे सरकार के पक्ष में नहीं होंगे, लेकिन वे श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर खींचने के उनके प्रयास में उनका समर्थन अवश्य करेंगे। गौरतलब है कि, श्रीलंका 1948 में आजादी के बाद से अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बता दें कि, श्रीलंका में आज रात 8 बजे से कल मंगलवार सबुह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका में हालात बेकाबू, सोमवार रात पूरे देश में लगेगा कर्फ्यूये भी पढ़ें : श्रीलंका में हालात बेकाबू, सोमवार रात पूरे देश में लगेगा कर्फ्यू

English summary
Sri Lanka's newly-appointed Prime Minister Ranil Wickremesinghe on Sunday held discussions with representatives of the World Bank and the Asian Development Bank on the current economic crisis in the country....
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X