क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19 के खिलाफ कितनी कारगर है Pfizer Pill? असर से लेकर बाजार में मौजूदगी तक, जानें सब कुछ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। अमेरिकी ड्रग निर्माता ने सोमवार को बताया है कि उसने कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने वाले लोगों में कोविड को रोकने के लिए एक टैबलेट का लेट चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू किया है। इस परीक्षण का उद्येश्य संक्रमण और सिम्प्टोमैटिक रोग को रोकने में दवाओं की सुरक्षा और प्रभावकारिता का आकलन करना है।

क्या है फाइजर पिल?

क्या है फाइजर पिल?

फाइजर की यह दवा एक एंटीवायरल टैबलेट है जो किसी व्यक्ति के वायरस के संपर्क में आने के बाद कोविड -19 संक्रमण को रोक सकती है। फाइजर ने मार्च 2020 में इस दवा के विकास पर काम करना शुरू कर दिया था। इस दवा को रीटोनवीर नामक एचआईवी के इलाज में आने वाली दवा के साथ परीक्षण किया जा रहा है। फाइजर की टैबलेट को प्रोटीज इनहिबिटर के रूप में जाना जाता है। यह दवा संक्रमण के शुरुआती चरण में भी प्रभावी होगाी।

फाइजर ने एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा राइशनवीर के साथ मिडल-टू-लेट स्टेज ट्रायल शुरू किया है। फोर्ब्स के मुताबिक इसका परीक्षण का उद्येश्य यह आकलन करना है कि यह दवा एसिम्प्टोमेटिक वाले स्वस्थ वयस्कों में कोविड संक्रमण को रोकने में सफल हो सकती है।

कैसे करेगी काम ?

कैसे करेगी काम ?

ट्रायल में जिन लोगों को शामिल किया गया है उन्हें पीएफ-07321332 के साथ राइशनवीर की कम खुराक दी जाएगी। परीक्षण में एक तिहाई रोगियों को एक प्लेसबो दिया जाएगा और बाकी को दिन में दो बार या फिर पांच या 10 दिनों के लिए दवा की एक खुराक मिलेगी। ट्रायल के प्रारंभिक चरण के परिणामों से पता चलता है कि यह टैबलेट सुरक्षित और अच्छी तरह से प्रभावी है।

कब आएगी मार्केट में ?
गेम चेंजर साबित होने की संभावना रखने वाली इस को साल के अंत तक बाजारों में उपलब्ध हो सकती है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फाइजर साल के अंत तक इसे बाजार में उतारने के लक्ष्य के साथ मार्च 2021 में टैबलेट का प्रारंभिक चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था।

एंटीवायरल टैबलेट विकसित करने की दौड़

एंटीवायरल टैबलेट विकसित करने की दौड़

कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीवायरल टैबलेट को लेकर बहुत सारी कंपनियां काम कर रही हैं। जो इन्फ्लूएंजा के लिए दवा टैमीफ्लू की तरह काम करेगी और बीमारी को गंभीर रूप से बढ़ने से रोकेगी। फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी का कहना है कि यह दवा वायरस से निपटने के लिए उन लोगों के लिए टीके की तरह ही काम करेगी जिन्हें प्रभावी उपचार की आवश्यकता होगी या फिर जो वायरस के संपर्क में हैं।

इसी तरह की दवा पर मर्क एंड कंपनी और रिजबैक बायोथेराप्यूटिक्स बना रही हैं जिसे मोल्नूपिराविर कहा जाता है।

WHO नई टीम के साथ फिर शुरू करेगा कोरोना वायरस उत्पत्ति की जांच, क्या चीन से मिलेगी इजाजत?WHO नई टीम के साथ फिर शुरू करेगा कोरोना वायरस उत्पत्ति की जांच, क्या चीन से मिलेगी इजाजत?

Comments
English summary
pfizer new pill to prevent covid 19 all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X