क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पराग्वे में प्रदर्शनकारियों ने लगाई संसद में आग

राष्ट्रपति के दोबारा चुनाव लड़ने के बिल का विरोध करते प्रदर्शनकारियों ने संसद में आग लगा दी. एक की गोली लगने से मौत.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पराग्वे में संसद में आग लगाते प्रदर्शनकारी
EPA
पराग्वे में संसद में आग लगाते प्रदर्शनकारी

पराग्वे में राष्ट्रपति के दोबारा चुनाव लड़ने के एक बिल के ख़िलाफ़ हिंसक विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने देश की संसद में आग लगा दी.

मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि एक कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई है

प्रदर्शनकारियों ने संसद की इमारत की खिड़कियां और फ़ेंसिंग तोड़ दी.

पराग्वे में 35 साल के तानाशाही शासन के बाद 1992 में जारी संविधान में संशोधन किया गया था जिसके तहत किसी एक राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ़ एक बार ही पांच साल का रखा गया था.

लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति होरासियो कार्टस संविधान में संशोधन कर इस नियम को बदलकर दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पराग्वे में घुड़सवार पुलिस प्रदर्शनकारियों को क़ाबू करती हुई.
Reuters
पराग्वे में घुड़सवार पुलिस प्रदर्शनकारियों को क़ाबू करती हुई.

शुक्रवार रात को राष्ट्रपति के इस क़दम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की संसद की खिड़कियां तोड़ते और अंदर आग लगाने की तस्वीरें सामने आईं.

एएफपी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों ने बिल का समर्थन करने वालों के दफ़्तरों को लूट लिया.

संसद के बाहर नारेबाज़ी करते प्रदर्शनकारी
EPA
संसद के बाहर नारेबाज़ी करते प्रदर्शनकारी

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों, नेताओं और अधिकारियों समेत कई लोग घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति कार्टस ने ट्विटर पर बयान देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

कार्टस ने कहा '' लोकतंत्र को हिंसा से हराया या बचाया नहीं जा सकता और आपको भरोसा देता हूं कि ये सरकार गणतंत्र को बनाए रखने के लिए बेहतर प्रयासों को जारी रखेगी. ''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Paraguay congress set on fire as election protests turn deadly
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X