क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजा में ब्‍लास्‍ट में बाल-बाले बचे फिलीस्‍तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्‍ला

फिलीस्‍तीन के प्रधानमंत्री मंगलवार को गाजा में उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्‍हें मारने के मकसद से यहां पर ब्‍लास्‍ट किया गया। फिलीस्‍तीन की अथॉरिटीज की ओर से कहा गया है कि उनके काफिले के करीब ही हुए एक ब्‍लास्‍ट में प्रधानमंत्री रामी हमदल्‍ला बच गए हैं।

Google Oneindia News

गाजा। फिलीस्‍तीन के प्रधानमंत्री मंगलवार को गाजा में उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्‍हें मारने के मकसद से यहां पर ब्‍लास्‍ट किया गया। फिलीस्‍तीन की अथॉरिटीज की ओर से कहा गया है कि उनके काफिले के करीब ही हुए एक ब्‍लास्‍ट में प्रधानमंत्री रामी हमदल्‍ला बच गए हैं। इस ब्‍लास्‍ट के तुरंत बाद ही हमदल्‍ला सामने आए और उन्‍होंने एक भाषण भी दिया। हमदल्‍ला एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए गाजा पट्टी गए थे और कार्यक्रम से पहले ही विस्‍फोट हो गया था।

rami-hamdallah

हमास को बताया जिम्‍मेदार
पीएम हमदल्‍ली वेस्‍ट गाजा पट्टी पर वेस्‍ट ट्रीटमेंट प्‍लांट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे और तभी यहां पर ब्‍लास्‍ट हो गया। लाइव टीवी फुटेज को देखने से पता लगता है कि ब्‍लास्‍ट कितना गंभीर था। ब्‍लास्‍ट के बाद दिए गए भाषण में उन्‍होंने कहा कि तीन कारों को नुकसान पहुंचा है। अथॉरिटीज की ओर से कहा गया है कि इस ब्‍लास्‍ट के पीछे हमास का हाथ है और अगर पीएम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था कमजोर होती तो पीएम की मौत भी हो सकती थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पीएम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में हुई चुक का मामला है। आंतरिक मंत्री का कहना है कि पीएम का काफिला जैसे ही उत्‍तरी शहर बेइत हानाउन पहुंचा ब्‍लास्‍ट हो गया। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पीएम फिलीस्‍तीन के वेस्‍ट बैंक में रहते हैं और वह इजरायल के ओवरलैंड होते हुए गाजा पट्टी में दाखिल हुए थे। हमास ओर फिलीस्‍तीन की अथॉरिटी अभी तक इजिप्‍ट से जुड़ी एक डील को लेकर नाराज हैं। हमास ने साल 2007 में गाजा पर अपना नियंत्रण किया था।

Comments
English summary
Palestinian PM Rami Hamdallah safe in Gaza after explosion near convoy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X