क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हम बात करने के लिए तैयार, भारत के जवाब का है इंतजार: पाकिस्तान

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नई सरकार भारत से बातचीत का रुख अख्तियार करने में लगी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि वे भारत से बातचीत करने के लिए तैयार है और इसके लिए नई दिल्ली की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने कहा, 'हम भारत से बातचीत के लिए तैयार है। हमने इंटरनेशनल कम्युनिटी से भी अपनी स्थिती स्पष्ट कर दी है। यह अब भारत पर निर्भर है।

विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है...

विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है...

भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने अपने हालिया बयान में कहा था कि पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान की सरकार ने एक राजनीतिक खिड़की खोली है और भारत सतर्कता से इस उम्मीद को देख रहा है। बिसारिया के बयान का समर्थन करते हुए फैजल ने कहा, 'हमने उसी खिड़की का इस्तेमाल कर देखना चाहते हैं कि हम कैसे आगे सकते हैं।' फैजल ने मीडिया ब्रिफिंग में आगे कहा कि वे लंबे समय से कहते आ रहे थे कि भारत-पाकिस्तान के विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम आधिकारिक रूप से बातचीत के लिए भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

सीपेक में कोई बदलाव नहीं...

सीपेक में कोई बदलाव नहीं...

उन्होंने चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कोरिडोर (सीपेक) पर किसी भी प्रकार के बदलाव की खबरों को सीरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पीएम खान अपनी पहली विदेश यात्रा सऊदी अरब की करेगें। वहीं, सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुरा कॉरिडोर खोलने की पेशकश पर भारत के किसी औपचारिक जवाब के बारे में पूछे जाने पर फैजल ने कहा, 'मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।'

2+2 वार्ता में पाकिस्तान का नाम आने से नाराज

2+2 वार्ता में पाकिस्तान का नाम आने से नाराज

हाल ही में नई दिल्ली में हुई भारत-अमेरिकी के बीच टू प्लस टू वार्ता में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम आने पर फैजल ने कहा कि किसी द्विपक्षीय वार्ता के औपचारिक दस्तावेज में तीसरे देश का जिक्र करते हुए आरोप लगाना राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: ISI दुनिया की सबसे बेस्ट खुफिया एजेंसी: इमरान खान

English summary
Pakistan Says Ready for Talks, Waiting For Official Response from India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X