क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के उप-चुनाव में इमरान खान की पार्टी सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर क्यों कर रही है इस्तेमाल?

पाकिस्तान में इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए अपने पोस्टर्स में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, जुलाई 01: भारत के मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हंगामा अभी भी जारी है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के उप-चुनाव में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है और इमरान खान की पार्टी अपने चुनावी पोस्टर्स में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगा रही है।

पाकिस्तान में सिद्धू मूसेवाला

पाकिस्तान में सिद्धू मूसेवाला

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इस दुनिया से गये हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। हालांकि, भारत में अभी भी सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं, वहीं इंडियन पुलिस उनके हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगातार कानूनी कोशिश कर रही है, लेकिन गम अभी भी बना हुआ है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले पाकिस्तान में भी हैं, लिहाजा पाकिस्तान में होने जा रहे उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर्स का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा है।

उपचुनाव में पोस्टर्स में मूसेवाला

उपचुनाव में पोस्टर्स में मूसेवाला

पाकिस्तान में इमरान खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए अपने पोस्टर्स में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है। दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में पीपी217 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं और इस सीट पर इमरान खान की पार्टी की तरफ से जैन कुरैशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और ज़ैन कुरैशी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला के एक मशहूर गाने '295' को उनकी तस्वीर के साथ छापा गया है। यहां आपके लिए ये जानना जरूरी है, कि ज़ैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के डिप्टी चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं, जो इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं और इमरान की पार्टी ने उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वो पिछले चुनाव मे भी जीते थे, लेकिन जब इमरान खान की सरकार गिर गई, तो उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।

तस्वीर पर क्या बोले ज़ैन कुरैशी?

तस्वीर पर क्या बोले ज़ैन कुरैशी?

वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने जब उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर इस्तेमाल करने के बारे में ज़ैन कुरैशी से सवाल किया, तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ये माना, कि उन्हें उनके कुछ दोस्तों ने चुनावी पोस्टर्स में मूसेवाला की तस्वीर होने की बात बताई और उन्हें तस्वीरें भी भेजी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि ये तस्वीर पोस्टर पर किसने छपवाई है।

‘पोस्टर का करते हैं स्वागत’

‘पोस्टर का करते हैं स्वागत’

हालांकि, ज़ैन कुरैशी ने कहा कि, जिसने भी ये पोस्टर छपवाई है, वो उसका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, क्योंकि ये पोस्टर काफी ज्यादा वायरल हो गया है और अभी तक ऐसा कोई भी फोटो वायरल नहीं हुआ था। वहीं, उन्होंने कहा कि, वो पता करने की कोशिश करेंगे, कि ये पोस्टर किसने और किस मकसद से छपवाई है। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, ज़ैन कुरैशी जिस चुनावी क्षेत्र से आते हैं, उन क्षेत्रों में भारतीय पंजाबी गायब काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और ज़ैन कुरैशी को इसका लाभ हो सकता है। खासकर सिद्धू मूसेवाला को इस क्षेत्र में लोग काफी पसंद करते थे और उनकी मौत की खबर ने लोगों को गमगीन कर दिया था। इसीलिए, इमरान खान की पार्टी ने मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश की है।

29 मई को की गई थी हत्या

29 मई को की गई थी हत्या

आपको बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के गांव में सरेआमा गोलियों से भून दिया गया था। झावाहर के गांव में एक मंदिर के पास कम से कम 30 बार सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी। हमलावरों ने 30 राउंड फायिरंग करने के बाद भी ये चेक किया था कि सिंगर मर गए या जिंदा हैं। 28 साल के सिद्धू मूसेवाला ने 2017 में अपने सिंगर के करियर की शुरआत की थी। कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 29 मई को एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ ने लिखा था कि, हमने कराई है मूसेवाला की हत्या। गोल्डी बराड़ गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता है, जो गायक की हत्या का मुख्य संदिग्ध है।

बहुत बुरे संकट में फंसा पाकिस्तान, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को किया गया बंद, पेट्रोल की कीमत में भारी इजाफाबहुत बुरे संकट में फंसा पाकिस्तान, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को किया गया बंद, पेट्रोल की कीमत में भारी इजाफा

Comments
English summary
Why is Imran Khan's party using Sidhu Musewala's poster in Pakistan by-elections?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X